story hindi
राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी (story hindi) आपको अच्छी लगेगी हमे जीवन में आगे बढ़ने पर बहुत वस्तु रोकती है, अगर हम उन्हें ध्यान से देखे तो हम हल ढूढ़ सकते है जिससे जीवन में आगे बढ़ पाए,
राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी : story hindi
आज राजा बहुत ही परेशान दिखाई दे रहे थे महामंत्री राजा के पास आए और पूछने लगे कि आप बहुत परेशान दिखाई दे रहे हैं ऐसा क्यों मुझे ऐसा लगता है कि आप किसी बात को बहुत सोच रहे हैं राजा ने बताया कि राजकुमार बहुत ही सीधे-साधे हैं और मुझे नहीं लगता है कि वह जीवन में आगे बढ़ पाएंगे मुझे ऐसा लगता है कि राजकुमार को कोई भी अपनी बातों में ले सकता है
महामंत्री जी राजा की बात सुन रहे थे और यही कारण है कि मेरी चिंता बढ़ती जा रही है मैं राजकुमार को एक अच्छा शासक बनाना चाहता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा मैं कर पाऊंगा महामंत्री ने कहा कि आप को ज्यादा सोचना नहीं चाहिए महामंत्री इस बात को जानते थे कि राजकुमार बहुत ही सीधे हैं लेकिन सीधा होना कोई कमजोरी नहीं है राजा ने कहा कि महामंत्री जी आप राजकुमार की परीक्षा लीजिए और मुझे बताइए कि वह कितने योग्य हैं
तभी मेरी जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन्हें बहुत सारी बातों को बता पाऊंगा महामंत्री राजकुमार से मिले और मिलने के बाद राजकुमार से कहा कि अगली सुबह ही मुझसे आकर मिलना लेकिन राजकुमार समय पर नहीं पहुंच पाए महामंत्री को बहुत ही अजीब लगा क्योंकि उन्होंने समय दिया था राजकुमार को मिलने के लिए, महामंत्री ने बहुत देर तक राजकुमार का इंतजार किया लेकिन राजकुमार उस समय पर नहीं पहुंचे तभी महामंत्री वहां से जाने लगे जब महामंत्री जा रहे थे तभी उनकी नजर पड़ी
राजकुमार एक राजकुमारी से बात कर रहे थे क्योंकि उनके पहनावे का ढंग ऐसा ही था जैसे कि कोई राजकुमारी, महामंत्री नहीं समझ पा रहे थे कि वह राजकुमारी कहां से है इस बारे में चिंता बहुत कर रहे थे महामंत्री उसके बाद राजा से मिलने चले गए महामंत्री जब राजा के पास पहुंचे तो राजा को उन्होंने बताया कि राजकुमार आप आपको बिना बताए राजकुमारी से मिलते हैं और यही कारण है कि आप उन्हें बहुत ही सीधा समझ रहे थे जबकि वह सीधे नहीं है रोज-रोज राजकुमारी से मिलने के कारण ही राजकुमार अपनी ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और यही कारण है कि वह धीरे-धीरे अपने शासक बनने के रास्ते को कमजोर कर रहे हैं
Read More-बोलने वाले तोते की कहानी
राजा ने जब यह पता लगाया कि राजकुमारी कहां की है तब पता चला कि पड़ोसी राज्य के राजा की लड़की है राजा ने कुछ भी नहीं सोचा और राजकुमार की शादी उसे राजकुमारी से कर दी इसके बाद राजकुमार अपने काम पर ध्यान देने लगा और शासन पर भी वह अच्छी तरह से ध्यान दे रहा था धीरे-धीरे राजकुमार शासक बन गया था राजा को समझ आ चुका था कि राजकुमार किस के कारण अपने लक्ष्य से भटक रहा है फिर उस लक्ष्य को पाना चाहता था
इसलिए राजा ने उसकी शादी कर दी जिससे वह अपने सही लक्ष्य को प्राप्त कर सके इंसान भी कभी-कभी अपने रास्ते से भटक जाते हैं इसलिए सभी को यह बात याद रखनी चाहिए कि भटकने की वजह क्या है जब वह वजह मिल जाती है तो उसे पाकर ही इंसान आगे बढ़ सकता है इसलिए जीवन में हमेशा कमियों को दूर करना चाहिए जिससे कि दूर होने पर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे
Read More-इंसानियत की एक कहानी
राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी, (story hindi) हमें यही बताती है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है.
Read More Hindi Story :-
Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी
Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी
Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी
Read More-शिक्षा का महत्व कहानी
Read More-अनमोल विचार की कहानी
Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी