Birbal stories in hindi | अकबर का नया सवाल हिंदी कहानी
अकबर का नया सवाल हिंदी कहानी, Birbal stories in hindi, बीरबल की खिचड़ी के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह कहानी भी बहुत अच्छी है लेकिन बीरबल की खिचड़ी की कहानी के बाद राजा ने बीरबल से क्या कहा, राजा ने बीरबल को बुलाया और कहा कि तुमने बहुत अच्छी तरह से मुझे समझाया कि जिस प्रकार खिचड़ी बहुत ऊंचाई पर रखने पर नहीं बन सकती उसी प्रकार किसी को भी दूसरी जगह से आती हुई रोशनी से गर्मी प्राप्त नहीं हो सकते थी
अकबर का नया सवाल हिंदी कहानी :- Birbal stories in hindi
Birbal stories in hindi, बीरबल ने कहा कि आप ठीक कहते हैं मैंने आपको समझाने के लिए ही ऐसा किया था राजा ने कहा कि ठीक है अगर अगर तुम मेरा एक और काम कर दोगे तो मैं उस आदमी को धन दे दूंगा जिसने अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है बीरबल ने कहा ठीक है महाराज आप जो भी आज्ञा करेंगे मैं उसका पालन करूंगा राजा ने कहा कि कल सुबह मुझे दरबार में मिलना राजा ने बीरबल को दरबार में बुलाया और अगले दिन जब बीरबल दरबार में हाजिर हुआ तो सबके सामने राजा ने एक सवाल रखा
राजा ने कहा कि मुझे सबसे मूर्ख आदमी ढूंढ कर दिखाओ अगर तुम ऐसा कर सकते हो तभी मैं तुम्हारी बात मानूंगा उस आदमी को धन दूंगा जिसने अपनी परीक्षा पास की थी राजा बीरबल ने कहा कि इस आदमी के लिए मैं आपका यह काम जरूर करूंगा मैं सबसे मूर्ख आदमी को ढूंढ कर लेकर आऊंगा बीरबल ने काफी खोजा लेकिन सबसे मूर्ख आदमी उसे दिखाई नहीं दे रहा था जबकि राजा ने उसे 2 दिन का समय दिया था कि 2 दिन के अंदर ही सबसे मूर्ख आदमी ढूंढ कर लेकर आओ
जब 2 दिन बीत गए राजा ने कहा कि बीरबल क्या तुमने मेरा बताया काम पूरा कर लिया बीरबल ने कहा महाराज में सबसे मूर्ख आदमी ढूंढ कर लेकर आया हूं बीरबल ने एक आदमी को बुलाया और कहा कि राजा के सामने आ जाओ जब राजा के सामने आदमी आया और राजा को प्रणाम किया और खड़ा हो गया राजा ने कहा कि यह कैसे सिद्ध होगा कि सबसे मूर्ख आदमी है बीरबल ने कहा कि आप कोई भी सवाल कीजिए राजा ने कहा ठीक है मैं सवाल पूछता हूं राजा ने उस आदमी से कहा कि यह बताओ कि हमारी आंखे बड़ी है या चांद बड़ा है
Birbal stories in hindi, उस आदमी ने उत्तर दिया कि हमारी आंखें बड़ी है राजा ने कहा तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि हमारी आंखें बड़ी है उस आदमी ने उत्तर दिया कि हमारी आंखें इसलिए बड़ी है क्योंकि हमारी आंखें बहुत कुछ देख सकती है but चांद तो छोटा दिखाई देता है हमारी आंखें तो चांद के साथ-साथ आसमान और तारे भी देख देख लेती है राजा समझ चुका था कि यह भी सबसे मूर्खों की गिनतियों में ही आता है बीरबल ने अपने सवाल का जवाब दे दिया था इस तरह राजा ने अपनी इच्छा से उस आदमी को बहुत धन दिया जोकि उसका हकदार था एक बार फिर बीरबल की जीत हुई.
Read More Hindi Story :-
Read More-एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
Read More- उसने की एक रोटी की मदद
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
Read More-मंगू की आदत की कहानी
Read More-बीमारी से मिला छुटकारा कहानी
Read More-मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी
Read More-इनाम का लालच एक कहानी
Very useful information give me this story