Dadi ma ki hindi kahani | Dadi ki kahani
Dadi ma ki hindi kahani, सभी बच्चे अपनी दादी की कहानियां सुन रहे थे तभी उनमें से एक लड़का बार-बार पीछे देख रहा था दादी ने पूछा कि तुम पीछे क्यों देख रहे हो वह लड़का कहने लगा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि कोई मेरे पीछे खड़ा है तभी दादी (dadi ki kahani) ने कहा कि ऐसा नहीं है कोई भी तुम्हारे पीछे नहीं है सभी बच्चे सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं मुझे तो नहीं लगता कि तुम्हारे पीछे कोई बैठा है
दादी की कहानियां :- Dadi ma ki hindi kahani
उसके बाद सभी बच्चों को दादी फिर से कहानी (dadi ki kahani) सुनानी शुरु कर देती है और सभी बच्चे दादी की कहानी पर ध्यान देते हैं उन्हें कहानियां सुनना बहुत अच्छा लगता है इसलिए वह हर रोज दादी (dadi) की कहानियां सुनने के लिए उनके पास आ जाया करते थे लेकिन कहानियां सुनते वक्त उस लड़के का दिमाग कहानी की तरफ बिल्कुल भी नहीं था उसे तो ऐसा लग रहा था कि उसके पीछे कोई बैठा है लेकिन वह उसे नजर क्यों नहीं आ रहा है
सभी बच्चों ने देखा :-
वह लड़का डर जाता है और दादी (dadi) से कहता है कि रात भी अधिक हो गई है और मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर कोई है जो मुझे परेशान कर रहा है तभी दादी (dadi) ने कहा कि ऐसा कोई भी नहीं है दादी ने कहा कि सभी बच्चों ध्यान से देखो कि यहां पर कोई नजर आता है या नहीं, तभी सभी बच्चों ने देखा लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं था वह लड़का कह रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है किसी ने मुझे पीछे से हाथ लगाया था दादी (dadi) को अब लग रहा था कि जरूर कोई लड़का यहां पर शैतानी कर रहा है
जिसकी वजह से वह परेशान हो रहा है तभी दादी ने कहा कि अगर तुम इस लड़के को परेशान करना बंद करोगे तभी मैं तुम्हें कहानी सुनाऊँगी नहीं तो मैं किसी को भी कहानी नहीं सुनाऊँगी क्योंकि यह लड़का बहुत डर गया है सभी बच्चे कहते हैं कि हमने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया है तभी वह लड़का कहता है कि मुझे जरूर लगता है किसी ने मेरे पीछे हाथ लगाया था थोड़ी देर बाद ही दादी कहानी (dadi ki kahani) सुनाना शुरू कर देती है और सभी बच्चे दादी की कहानी (dadi ma ki hindi kahani) पर ध्यान देते हैं
बच्चों की नजर :-
दादी (dadi) कहती है कि इसको बिल्कुल भी परेशान नहीं करना है सभी को ध्यान से कहानी सुननी है कुछ देर बाद ही वह लड़का बहुत डर जाता हूं खड़ा हो जाता और कहता है कि इस बार फिर से ऐसा हुआ था तभी सभी बच्चों की नजर पीछे की ओर जाती है तो देखते हैं कि वहां पर एक बंदर का छोटा बच्चा बैठा हुआ था
जिसकी वजह से वह लड़का परेशान हो रहा था सभी बच्चे लड़के से कहते हैं कि तुम बहुत ही ज्यादा डरते हो यह तो बंदर का बच्चा है जिसकी वजह से तुम डर रहे थे दादी (dadi) भी हंसने लगती है और कहती है कि एक बंदर के बच्चे से डर गए तो तुम मेरी कहानियों से तो जरूर डरते होगे वह लड़का कहता है कि ऐसी बात नहीं है अगर मुझे पता होता है कि बंदर का बच्चा है तो मुझसे बिल्कुल भी डर नहीं रहता
डर का सामना :-
मुझे तो ऐसा लग रहा था कि पीछे से कोई हाथ लगाता है और वह दिखाई नहीं दे रहा है कुछ देर बाद ही सभी बच्चे कहानियां (child hindi stories) सुनते हैं और अपने अपने घर चले जाते हैं यह कहानी सभी बच्चों के लिए बच्चों को कभी भी जीवन में डरना नहीं चाहिए और डर का सामना करना चाहिए अगर तुम डरते रहोगे तो कोई भी फैसला नहीं ले पाओगे, Dadi ma ki hindi kahani, dadi ma ki kahani, अगर सभी बच्चों को यह कहानी (kahani) पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें.
Read More Hindi Story :-
बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी