Bandar ki kahani stories in hindi for kids
Bandar ki kahani stories in hindi for kids, बंदर और बुढ़िया की कहानी, वह बंदर बहुत ही भूखा लग रहा था बंदर भूख से बहुत ज्यादा परेशान हो गया तो उसे खाना नहीं मिल पा रहा था इसलिए वह खाने की तलाश में गांव की ओर जा रहा था तभी उसकी नजर एक झोपड़ी पर गई उसमें एक बुढ़िया खाना बना रही थी
Bandar ki kahani stories in hindi for kids : बंदर और बुढ़िया की कहानी
Bandar ने बुढ़िया को खाना बनाते हुए देखा वह सोचने लगा कि जब बुढ़िया खाना बना देगी तो वह है उसका खाना लेकर भाग जाएगा कि मुझे बहुत भूख लग रही थी इसलिए उसी झोपड़ी के पास बैठा हुआ था बुढ़िया पानी फेंकने के लिए अपनी झोपड़ी से बाहर आती है तभी वह देखती है कि Bandar बाहर बैठा हुआ बंदर को बैठा देखकर बुढ़िया अंदर जाती हो उसके लिए कुछ खाने के लिए जाती है
Bandar देखता है कि बुढ़िया खाना लाई है और उसे दे रही है बंदर उस खाने को लेता और खाना शुरु कर देता है और कुछ देर बाद ही उसकी भूख दूर हो जाती है वह बंदर एक पेड़ पर जाकर बैठ जाता है जो कि बुढ़िया की झोपड़ी के पास था Bandar सोचता है कि मुझे इसका खाना लेकर नहीं जाना चाहिए यह बुढ़िया तो बहुत अच्छी है यह मुझे खाना दे रही है और मुझे ऐसा कोई काम नहीं करना है जिससे कि यह बुढ़िया परेशान हो जाए और मुझे यहां से भगा दे
इसलिए वह Bandar पेड़ पर ही बैठा रहता था बुढ़िया अकेली ही झोपड़ी में रहती थी जब से बंदर आया बुढ़िया को बहुत खुशी हो गई थी बुढ़िया उसे तीन समय का भोजन देती थी जिससे कि बंदर को भूख ना लगे Bandar को भी एक अच्छा घर मिल गया था जहां पर उसे खाना मिल रहा था इसलिए बंदर वहीं पर रहता था और बुढ़िया उससे बात करती थी जबकि बंदर कुछ भी समझ नहीं पाता था but सोचता था कि यह बढ़िया बहुत अच्छी है जो मेरे लिए हर रोज खाना लाती है
1 दिन बुढ़िया अपनी झोपड़ी को बंद करके किसी काम से बाहर चली गई तभी उस झोपड़ी के पास एक भेड़िया आया और वह सोच रहा था कि बुढ़िया के पास जो भी रखा हुआ है उसे मैं खा जाऊंगा भेड़िया अंदर जाना चाहता था but bandar ने भेड़िया को देखा उसे भगाने के लिए बहुत सारी चीजों को फेंकना शुरू कर दिया और भेड़िया वहां से भाग रहा था कि बुढ़िया ने देखा कि भेड़िया भाग चुका है बुढ़िया ने आज देखा की एक बंदर ने भगा दिया आई है bandar मेरे लिए बहुत अच्छा है
Bandar ki kahani stories in hindi for kids
इसलिए bandar के लिए हमेशा ही खाना बहुत अच्छा बना कर दे दी जिससे बंदर वहीं पर आने लगा बंदरा पेड़ से उतरकर बुढ़िया के पास ही रहता था वह भी उसी झोपड़ी में रहने लगा बढ़िया को एक साथ ही मिल गया था जिससे बात कर रही थी इस तरह बंदर को एक घर मिल गया था और बुढ़िया को एक बात करने वाला मिल गया था दोनों की जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी अगर आपको यह बंदर और बुढ़िया की कहानी पसंद आई तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-
जादुई चेहरा और जादूगर की कहानी
जादुई जूते और राजकुमारी की कहानी
जादुई टिफ़िन की नयी हिंदी कहानी