Vastu for home and main gate in hindi, मकान के वास्तु टिप्स की हिंदी जानकारी

Author:

Vastu for home and main gate in hindi

Vastu for home and main gate in hindi, अगर आप अपने घर में कुछ बातें ध्यान में रखते है. तो घर में सुख शांति बनी रहती है. आज हम वास्तु के अनुसार घर में आपको क्या रखना चाहिए. जिससे आपके जीवन में कोई समस्या न आये. अगर हम वास्तु की बात करते है. तो इसमें आपके घर की दिशा, कमरे, किचिन, बेडरूम किस जगह पर होने चाहिए. जिससे हमारे घर में सुख शान्ति बनी रहती है. अब हम घर के वास्तु के बारे में जानते है. जिससे हमे अपने जीवन में फायदा मिल सकता है.

मकान के वास्तु टिप्स की हिंदी जानकारी  :- Vastu for home and main gate in hindi

Vastu for home and main gate in hindi
Vastu for home and main gate in hindi

घर का मेनगेट :-

अगर हमारे घर में सूर्य की किरणे आ सकती है.

तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

अगर हमारा मेनगेट पूर्व दिशा में हो तो बहुत अच्छा होता है.

अगर यह नहीं हो सकता है.

तो हम एक खिड़की को भी इस दिशा में रख सकते है.

जिससे हमारे घर के अंदर धूप आ सकती है.

इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय :-

अब हम घर के शौचालय की बात करते है. अगर आपका शौचालय पश्चिम दिशा में होता है. तो यह बहुत अच्छा माना जाता है. मगर इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. आपके शौचालय के पास किचिन नहीं होना चाहिए.

घर की बालकॉनी :-

हमारी घर की बालकॉनी अगर उत्तर दिशा में है. तो यह बहुत अच्छी मानी जाती है. इस दिशा में यह खासियत है. अगर आपके घर की खिड़की इस दिशा में होती है. तो यह बहुत अच्छा हो सकता है.

घर में क्लेश :-

अगर आप यह चाहते है की घर में कलेश न हो तो आपको दक्षिण दिशा को जितना हो सके खुला रखना होगा. अगर यहां पर भारी सामान रखा है. या यहां पर शौचालय बना है. या फिर इस जगह पर खिड़की या दरवाजा है. तो यह आपके कलेश का कारण बनता है.

घर में जल का स्थान :-

अब हम बातें करते है. उत्तर पूर्व दिशा की.

अगर इस दिशा में जल का स्थान होता है.

यह बहुत अच्छा होता है.

यहां पर आप जल का स्थान या फिर पूजा का स्थान बना सकते है.

बेडरूम की दिशा :-

उत्तर-पच्शिम दिशा में आप आपने बेडरूम, गोशाला, आधी का स्थान रख सकते है, यह बहुत अच्छा माना जाता है.

घर के मुखिया  :-

अगर आप दक्षिण-पच्शिम दिशा में घर के मुखिया का कमरा बनवाते है. तो यह बहुत अच्छा होता है. अगर आपके पास कोई मशीन है. आप इसे यहां पर रख सकते है. अगर कुछ नहीं है. तो आप इसे खुला भी रख सकते है. यहां पर दरवाजे नहीं होने चाहिए.

घर का आंगन :-

अगर आप घर के आगे या पीछे एक छोटा सा आंगन रखते है. तो यह भी बहुत अच्छा माना जाता है. इससे घर में खालीपन नहीं लगता है. आंगन में आप तुलसी, नीम, अनार, आवला आदि के पौधे लगा सकते है.   

Read More Amazing facts in hindi :-

नागमणि की रोचक जानकारी

समुद्र के अनेक रहस्य

अद्भुत पेड़ की जानकारी

भारत के रहस्यमय स्थान    

error: Content is protected !!