samajhdari ki purani kahani
यह पुरानी कहानी हमे यही बताती है की हमे हमेशा समझदारी से काम लेना चाहिए और हमेशा मिलकर रहना चाहिए आपको यह एक पुरानी कहानी, samajhdari ki purani kahani पसंद आएगी,
एक पुरानी कहानी : samajhdari ki purani kahani
यह बहुत ही पुरानी कहानी है, एक गांव में तीन दोस्त रहते थे, तीनों दोस्त बहुत अच्छे दोस्त थे, अगर हम विश्वास की बात करे तो तीनो में बहुत अधिक था, अगर एक बात किसी ने कह दी तो वह दोनों दोस्त उसकी बात पर विश्वास कर लेते थे, तीनो दोस्त के घर पास में ही थे वह गांव ज्यादा बड़ा नहीं था, अगर किसी के बारे में पूछा जाए तो कोई भी बता देता था,
एक दिन की बात है, गांव में कुछ चोर आ गए थे, जब सभी गांव वाले इस बात को कर रहे थे, तभी वह तीनों दोस्त भी वही खड़े थे, वह सभी की बाते सुन रहे थे, उनमे से एक बोला की हमे गांव वालो के लिए कुछ करना होगा, और यह सब भी तो अपने ही है, लेकिन तीनो यह नहीं जानते थे की क्या किया जाए, क्योकि उन्हें यह भी नहीं पता था की चोर को कैसे पकड़ा जाए,
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
यह सोचते हुए वह तीनो अपने खेत की और चल दिए थे, तभी उनकी नज़र कुछ आदमियों पर गयी थी, उन्हें देखने पर ऐसा नहीं लग रहा था, की वह कोई गांव वाले है, उनके पहनावे से भी कुछ अजीब लग रहे थे, तीनो छुपकर उनकी बातो को सुनने लगे थे, तभी वह लोग आपस में बात कर रहे थे, की आज भी हम गांव में जाएंगे और अपने काम को अंजाम देंगे, तीनो दोस्त समझ चुके थे की यह चोर है,
लेकिन चोर को कैसे पकड़ा जाए, हमे ऐसा कुछ करना होगा की चोर हमारे जाल में फंस जाए, तभी उन तीनो में से एक के दिमाग में आया की हमे यह काम करना होगा, तीनो छुपकर यह बाते करने लगे थे की आज तुम्हारे घर पर बहुत सारे पैसे आये है, क्योकि आज की फसल बहुत अच्छी थी उन्हें बेचकर हमे बहुत सारे पैसे मिले है,
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
पेसो का नाम सुनकर चोर भी उनकी बाते सुनने लगे थे, अब चोर यही सोचने लगे की हमे इनका पीछा करके यह देखना चाहिए की जिस पेसो की यह बात कर रहे है वह घर कौन सा है, फिर वह तीनो एक ही घर में गए थे, उस घर में कुछ नहीं था, शायद वह घर काफी समय से बंद पड़ा था, वह तीनो भी समझ गए थे की चोर हमारा पीछा कर रहे है, लेकिन वह यह भी जानते थे की आज रात वह चोरी जरूर करेंगे,
Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी
जब रात होने वाली थी, तीनो दोस्तों ने उन्हें पकड़ने के लिए छत पर सभी इंतजाम कर लिए थे, रात हुई और सभी गांव वाले अब सो चुके थे, जब चोर आये तो वह दरवाजा खोलकर अंदर गए और जैसे ही दरवाजा बंद किया तो सभी गांव वाले दरवाजे के बहार खड़े थे, क्योकि यह योजना सभी को बता दी थी, जब चोरो को कुछ भी नहीं मिला तो वह सोचने लगे थे,
Read More-राजकुमार की रोचक कथाएं
एक चोर बोला की यह पर तो कुछ भी नहीं है, दूसरे चोर को कुछ शक हुआ था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था, इसलिए चोर बहार आने के लिए दरवाजे को जैसे ही खोला तो भट से लोग बहार उनका इंतज़ार कर रहे थे, इस तरह सभी चोर पकडे गए थे, और यह सब उन तीन दोस्तों की वजह से हुआ था, हमने सुना था की एकता में शक्ति होती है, लेकिन आज देख भी लिया था.
अगर आपको यह samajhdari ki purani kahani, एक पुरानी कहानी, पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी