जीवन के अच्छे विचार, Achhe Vichar

Author:

Achhe Vichar

अगर आप जीवन को अच्छा बनाना चाहते है तो आपको यह Achhe Vichar आर्टिकल जरूर पढ़े और जीवन में इस Achhe Vichar को अपनाये,

जीवन के अच्छे विचार, Aaj ka vichar 

achhe vichar.jpg
achhe vichar

अच्छे विचार और आज का विचार, आप जीवन में क्या करना चाहते हैं आपने अभी-अभी यह सोचा ही था कि आपका मन तुरंत ही बदल जाता है हमने किसी काम को करने का कोई संकल्प किया है लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि हमने अपना काम करने का जो संकल्प किया है उसको हम पूरा कैसे करेंगे आप कोई भी काम हाथ में लेते हैं तो उसे पूरा करने के लिए आपको अपनी पूरी हिम्मत उसके अंदर डालनी पड़ती है

 

तभी आप उस काम में सफल हो पाते हैं इंसान बहुत ऐसे काम सोचता रहता है कि मैं आज यह करूंगा और कल मैं वह करूंगा लेकिन वह यह नहीं सोचता कि आज और कल के चक्कर में पड़कर वह कभी भी काम की शुरुआत नहीं करता है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब इंसान काम की शुरुआत तो कर देता है लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाता. ऐसा क्यों होता है हमें यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि जिस काम को करने के लिए हमने उस काम को चुना है इसलिए हमें उसे पूरी तरह से करना होगा

 

उसके प्रति पूरी ईमानदारी दिखानी होगी अगर हम ऐसा करते हैं तो यह काम जरूर पूरा होता है अब आप यही सोच रहे होंगे कि हमने काम की शुरुआत तो कर दी लेकिन वह हमसे पूरा नहीं हो रहा है हमने कई बार देखा है कि व्यक्ति बिना सोचे समझे किसी भी काम की शुरुआत कर देता है और उसका नतीजा यह होता है कि उससे होता ही नहीं है

 

आप कोई भी काम अपने हाथ में लीजिए सबसे पहले उसके बारे में सोचिए कि आप उसे कर सकते हैं दूसरी बात यह सोचे कि वह आपके लिए कितना फलदाई है जब आप सोच और विचार कर लेंगे और आपको लगेगा कि यह काम मुझे करना चाहिए तभी उस काम की शुरुआत करें बिना सोचे समझे करने से वह काम बिल्कुल भी नहीं होता है जब आप सब कुछ सोच लेते हैं तब आपके मन में यह सवाल आता है कि मैं इस काम को पूरा कर पाऊंगा या नहीं,

 

 क्योंकि हमने कई बार यही भी देखा है कि आदमी काम को अधूरा छोड़ देता है ऐसा इसलिए तो होता है क्योंकि वह अगर शुरुआत तो कर देता है पर उसका मन कुछ दिन बाद उस काम से हटने लगता है हमारा मन का उससे हटने लगता है हमें यह सोचना चाहिए आप कोई भी काम कीजिए आपको उस काम के प्रति रुचि दिखानी ही पड़ती है अगर आपको उस काम में कोई रुचि नहीं आएगी

 

अच्छे विचार और आज का विचार, तब तक आप उस काम को नहीं कर पाएंगे आपको अपने काम में बहुत ही मनोरंजन तौर पर करना होगा क्योंकि अगर आपके काम में आपको ही परेशानी होने लगे तो आप उस काम को बिल्कुल भी नहीं करेंगे और बीच में ही छोड़ देंगे जीवन का भी यही सार है जब तक हम किसी काम को पूरा नहीं करते हैं तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं आप कोई भी रास्ता चुन लीजिए हर रास्ते में थोड़ी बहुत परेशानियां तो होती ही हैं अगर आप परेशानियों से घबराकर काम को छोड़ देते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है इससे आपका भविष्य उज्जवल नहीं होगा भविष्य को अच्छा बनाने के लिए अपने काम में निरंतर प्रयास करते रहें और जीवन में आगे बढ़ते रहें.

 

अगर आपको Achhe Vichar आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, अगर आपको Achhe Vichar, Aaj ka vichar से जुडी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है.

Read More:-

Read More-जीवन की सच्चाई के विचार

Read More-चाणक्य नीति के अनुसार

Read More-जीवन के अच्छे विचार

Read More-जीवन के सच्चे विचार

Read More-कौन सा रास्ता सही है

Read More-भाग्य और कर्म के विचार

Read More-गुस्से पर अच्छे हिंदी विचार

One thought on “जीवन के अच्छे विचार, Achhe Vichar”

  1. Hello. Very interesting article

Comments are closed.

error: Content is protected !!