Akbar birbal story in hindi

Author:

Akbar birbal story in hindi

Akbar birbal story in hindi, इस कहानी में अकबर अपने महल में सोये रहते है, और उन्हें ऐसा लगता है की कोई महल में आता है, जब वह देखने के लिए उठते है तो उन्हें कुछ भी नज़र नहीं आता है, इस बात के बारे में अकबर बीरबल से बात करते है और उस आदमी का पता लगाते है, जो महल में आता और जाता है, 

बीरबल और हीरे की कहानी : akbar birbal story in hindi

Akbar birbal story in hindi,

अकबर अपने महल में सोए हुए थे, तभी उन्हें लगा कि उनकी महल में कोई घूम रहा है, अकबर अचानक ही उठ गए और देखने लगे कि महल में कौन आया है तभी उनकी नजर एक दरवाजे पर पड़ी जो कि खुला हुआ था जब अकबर दरवाजे के पास पहुंचे तो वहां पर कोई भी नहीं था, लेकिन अकबर यही सोच रहे थे कि यहां पर जरूर कोई आया है अकबर ने महल के पहरेदार से पूछा कि तुमने यहां पर किसी को देखा है तो किसी भी पहरेदार ने यह नहीं कहा कि यहां पर कोई आया है

भाग्य और मेहनत की कहानी

लेकिन अकबर को ऐसा लग रहा था कि यहां पर जरूर कोई आया है अगले दिन अकबर बीरबल से मिले और कहने लगे कि रात को मेरे महल में कोई घूम रहा था जब मेरी आंखें खुली तो वह वहां से जा चुका था किसी ने भी उसे जाते और आते नहीं देखा था अकबर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि कोई यहां पर जरूर आता है और यहां पर आने का कोई ऐसा रास्ता है इसके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता है बीरबल कहने लगे कि हम इस बारे में आज पता जरूर लगाएंगे की रात को यहां पर कौन आता है

 

“बीरबल” राजा के महल में ही रुक गए थे और यह देखने के लिए कि यहां पर कौन आया था तभी “अकबर” ने महसूस किया कि यहां पर कोई घूम रहा है तभी बीरबल के अंदर आ गए लेकिन उन्हें वहां पर कोई भी नजर नहीं आया था तभी बीरबल भी सोच में पड़ गए कि वह जो भी आता है यहां पर किस रास्ते से आता है क्योंकि उसे हम पकड़ भी नहीं पाए बीरबल ने राजा से राजा से पूछा कि आप की कोई चीज ही यहां से गायब हुई है क्योंकि हमें लगता है कि वह यहां पर कुछ लेने के लिए आया है

उस घर में कौन है एक कहानी

क्योंकि उसने अभी तक किसी पर भी हमला नहीं किया है और वह यहां पर आकर ऐसे ही चला जाता है मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर कोई ऐसी चीज रखी है जिसके बारे में उसे पता है और उसे हासिल करना चाहता है लेकिन अकबर को ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था कि जो कि चोर वहां से ले जा सके लेकिन अकबर यह सोच रहा था कि यहां पर किस तरह वह आता है और जाता कि गायब हो जाता है इस बारे में हमें जरूर पता लगाना चाहिए बीरबल ने उस दिन पूरे महल में यह देखा कि यहां पर क्या-क्या चीजें हैं कहां पर रखी हुई है और किस तरह सारा सामान व्यवस्थित है और यहां पर आने का कोई और रास्ता तो नहीं है

 

तभी बीरबल को एक रास्ता नजर आ गया यह रास्ता राजा अकबर की खिड़की के पास से होकर जाता था खिड़की के पास तक एक ऐसी सीढ़ी बनाई गई थी जो कि बड़ी-बड़ी कीलो से तैयार की गई थी बीरबल को सब कुछ समझ में आ गया था कि वह चोर कीलो को पकड़कर ऊपर चढ़ता है और नीचे उतर जाता है इसलिए किसी को भी वह आते और जाते में नहीं दिखाई देता बीरबल ने राजा से कहा कि आज चोर पकड़ा जाएगा जब रात हुई तो बीरबल अकबर की खिड़की के पास पहुंच कर छुप गए वहीं से देखने लगे कि वह आदमी कब ऊपर जाता है और जैसे ही वह आदमी ऊपर जाने लगा तभी सभी सैनिकों को वहां पर बुला लिया और नीचे ही खड़े रहे

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

जब राजा ने आवाज लगाई कि बीरबल यहां पर कोई आया है तभी वह आदमी नीचे उतरने लगा और बीरबल ने उसे पकड़ लिया उसके बाद जब अगले दिन दरबार में से पेश किया गया तो वह एक पहरेदार था जो कि महल में ही रहता था उसी ने वह योजना बनाई थी क्योंकि राजा के पास कुछ दिन पहले उनके दोस्त मिलने आए थे राजा अकबर के दोस्तो ने उपहार में बहुत ही कीमती हीरे लेकर आए थे जो कि राजा के महल में रखे हुए थे उन्हीं हीरे की तलाश वह कर रहा था और जैसे हीरे मिल जाते हीरे लेकर वहां से भाग जाता

ख़ुशी की हिंदी कहानी

अब राजा को बात समझ में आ गई थी कि उनका पहरेदार इसलिए वहां पर हर रोज आता जाता है जिससे कि वह हीरो को तलाश कर सके और जैसे हीरे मिल जाएंगे वह हीरो को लेकर भाग जाएगा आखिरकार बीरबल की सूझ-भुज से चोर पकड़ा गया और हीरे भी सही सलामत रहे तभी राजा अकबर ने कहा कि मैं तुम्हें हमेशा साथ रखता हूं इसका यही कारण है कि तुम बहुत ही समझदारी से काम लेते हो तुम्हारी समझदारी से चोर पकड़ा गया नहीं तो हम एक दिन अपने हीरे जरूर खो देते हैं क्योंकि मौका देखकर भाग जाता और हमारे हीरे भी यहां से चले जाते हो और बीरबल की समझदारी से हम अपने हीरो को बचा सके बीरबल ने कहा यह तो मेरा काम है मैं आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं.

सरल जीवन की हिंदी कहानी

अकबर बीरबल को बहुत अधिक मानते है, क्योकि उनके कारण ही चोर पकड़ा जा चूका था, अगर बीरबल न होते तो वह चोर आसानी से वह हीरे लेकर जा सकता था, मगर बीरबल की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था, बीरबल ने अपने दिमाग का सही समय पर प्रयोग करके उस चोर को पकड़ लिया था, इसलिए बीरबल को इसका बहुत अच्छा इनाम भी मिला था, जिससे बीरबल बहुत खुश हो गया था,

नयी रौशनी हिंदी कहानी

यह कहानी बीरबल और हीरे की कहानी, (akbar birbal story in hindi), आपको कैसी लगी हमे जरूर बताये अगर आपको ऐसी तरह की बहुत सी कहानी पढ़नी है तो आप हमे कमेंट कर सकते है, इस कहानी को शेयर करना न भूले,

बीरबल की याद हिंदी कहानी :- akbar birbal story in hindi

अकबर आज बहुत बोर हो रहे थे. क्योकि उनके साथ में बीरबल नहीं थे. वह किसी काम से नगर से बाहर थे. अब अकबर को लग रहा था. अगर उनके जीवन में बीरबल नहीं है. तो उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. भले ही सभी लोग यह समझते थे. की बिना बीरबल के सब कुछ हो सकता है. मगर यह सच नहीं था. आज अकबर को पता चल रहा था. वह अपने सैनिक को बुलाते है. उनसे कहते है. तुम्हे बीरबल की खोज में जाना है.

जीवन में कामयाबी कहानी

जैसे वह मिलते है. उन्हें हमारे पास लेकर आओ. सैनिक उनकी खोज में जाता है. मगर सैनिक नहीं जानता था. बीरबल उन्हें नहीं मिलने वाले है. क्योकि बिनरल कही गए नहीं थे. वह देखना चाहते थे. अकबर उन्हें कब याद करते है. क्योकि एक दिन अकबर ने बीरबल से कहा था. हमे आपकी अधिक जरूरत नहीं है. जबकि बीरबल सब कुछ जानते है. आज अकबर को अहसास हो गया था. अगर उनके पास बीरबल नहीं होते है.

नया साल एक कहानी

तो उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. तभी बीरबल उनके सामने आते है. यह देखकर अकबर बहुत खुश होते है. वह कहते है. तुम आ गए हो. बीरबल कहते है की में तभी आ गया था. जब आपने सैनिक को भेजा था. अकबर कहते है. तुमने तभी क्यों नहीं बताया था. बीरबल कहते है. आप तो मुझे जल्दी नहीं बुलाने वाले थे. अकबर कहते है. आजकल दरबार में बहुत काम आ गया है. तुम तो जानते हो. अधिक काम की वजह से कुछ थकावट हो जाती है. इसलिए हम चाहते थे.

एक जंगल की कहानी 

akbar birbal story in hindi, कुछ किस्से सुनकर तुम हमारी थकावट को दूर कर सकते हो. यह सुनकर बीरबल कहते है. इसलिए तो में आ गया हु. उसके बाद दोनों हंसने लगते है. कुछ लोग जीवन में ऐसे होते है. उनके बिना हम बहुत कम रह पाते है. अगर वह दूर होते है तो वह याद याने लगते है.

Read More Hindi Story :-

रास्ते की बात हिंदी कहानी

अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

बदलते विचार हिंदी कहानी

एक योद्धा की कहानी

मैं यहां हू हिंदी कहानी

सपनों की हिंदी कहानी

एक पेड़ की कहानी

रिश्तों के बदलते मायने कहानी

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!