Barsat story in hindi | Hindi Stories
एक बरसात की कहानी, barsat story in hindi, इस कहानी में एक आदमी अपने मालिक के पास काम करता है, वह मालिक बहुत अच्छे है सभी का ध्यान वह रखते है, उनके जैसे अगर सभी इंसान बन जाए, तो सबका भला हो सकता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
एक बरसात की हिंदी कहानी :- Barsat story in hindi
उस दिन बहुत बरसात हो रही थी, वह अपने काम में लगा हुआ था, उसे कोई भी फर्क नहीं पड़ता था, क्योकि वह अपना काम कर रहा था, बरसात काफी तेज हो रही थी, एक छोटी बच्ची भागती हुई अपने पिताजी के पास आयी थी, वह कहने लगी की आपको घर चलना होगा, क्योकि माँ की तबियत कुछ ठीक नहीं है, उस आदमी ने कहा की तुम बारिश में आराम से जाना में जल्दी ही घर पहुँचता हू, वह आदमी अपने मालिक के पास आया और कहने लगा की मुझे अभी घर जाना होगा, क्योकि पत्नी की तबियत खराब है,
ज्ञान की अच्छी बातें
मालिक ने कहा की इसमें पूछने की जरूरत नहीं होती है, तुम्हे चले जाना चाहिए था, मगर तुम मुझसे पूछ रहे हो, यह बात अच्छीं नहीं है, तभी वह आदमी कहने लगा की मुझे बताकर जाना अच्छा लगता है क्योकि आप चिंता न करे इसलिए ऐसा करना होता है, मालिक अंदर गए और कुछ पैसे लेकर आये कहने लगे की तुम्हे जरूरत पड़ सकती है, इसलिए यह पैसे लेकर जाओ, वह आदमी घर चला गया था, उसकी पत्नी की तबियत कुछ ठीक नहीं थी, शायद बुखार हो गया था, वह अपने साथ डॉकटर को लेकर आया था, उन्होंने ने कुछ दवाई थी,
कुछ पल में सब बदल गया कहानी
साथ ही कहा था की इन्हे कुछ दिन आराम करना चाहिए क्योकि आराम न करने के कारण ऐसा हुआ था, कुछ दिन तक आराम कर लेंगी तो अच्छा हो जाएगा, वह आदमी कहने लगा की अब तुम्हे थोड़ा आराम करने की जरूरत है, ज्यादा चिंता नहीं करनी है, अगर ऐसा करोगी तो तबियत अच्छी नहीं हो पाएगी, उसके बाढ़ वह आदमी कहने लगा की तुम्हे आज आराम करना है कुछ काम करने की जरूरत नहीं है, जब में शाम को घर आ जाऊँगा तो में आकर सब कुछ कर लूंगा, पत्नी ने कहा की तुम क्या-क्या करोगे,
बीरबल की सेवा हिंदी कहानी
तुम बहार काम भी करते हो उसके बाढ़ यहां पर भी काम करोगे ऐसा कब तक चलेगा,
आदमी कहने लगा की कुछ दिन की बात है, जब तबियत ठीक हो जायेगी,
तब तुम्ही कर लेना, उसके बाढ़ वह आदमी काम करने चला गया था,
उसे अपने पति की फ़िक्र थी
क्योकि अगर वह ज्यादा काम करेंगे तो वह बीमार भी पड़ सकते है,
इसलिए पत्नी ने कुछ काम कर लिया था
जब पति घर आया तो कहने लगा की तुम आराम नहीं करती हो,
इसलिए बीमार पड़ जाती हो, अब तुमने फिर से काम किया है,
इससे तुम्हे तकलीफ हो सकती है, कल से ऐसा नहीं करना है,
जब सुबह हुई तो पति ने सारा काम कर लिया था थोड़ा खाना भी बना लिया था
जिससे पत्नी को आराम मिल सके उधर बरसात नहीं रुक रही थी, वह लगातार चल रही थी,
पता नहीं ऐसा कब तक चलेगा, बरसात में काम नहीं होता है, यह मुसीबत बन गयी है,
काम करने के बाढ़ वह आदमी अपने काम पर चला गया था,
मालिक ने पूछा की अब सब ठीक है वह आदमी कहने लगा की सब कुछ ठीक है,
अब कोई परेशानी नहीं है, मालिक ने पूछा की क्या बताया था,
बच्चों का खेल कहानी
वह आदमी कहने लगा की पत्नी को बुखार था इसलिए कुछ दिन का आराम बताया है मालिक ने पूछा की फिर घर पर काम कौन करेगा, वह आदमी कहने लगा की सब कुछ में ही करता हू, क्योकि कोई और घर पर नहीं है तो मुझे ही करना होगा, मालिक ने कहा की इस तरह तो तुम्हारी भी तबियत ठीक नहीं रहेगी, अगर तुम भी लगातार काम करते रहे तो, वह आदमी कहने लगा की कुछ नहीं होगा,
वक़्त की हिंदी कहानी
मगर मालिक ने कहा की ऐसा नहीं है जब तक पत्नी की तबियत ठीक नहीं होती है, तब तक तुम भी घर पर ही रहो, मालिक अच्छे आदमी है, इसलिए वह सभी का ध्यान रखते है हमे भी दुसरो की तकलीफ देखनी चाहिए, एक बरसात की कहानी, barsat story in hindi, Hindi Stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
बूढ़े आदमी की मज़बूरी की हिंदी कहानी :- Barsat story in hindi
बहुत तेज बरसात हो रही थी. उस वक़्त उसे देखने पर लग रहा था. यह बरसात रुकने वाली नहीं है. क्योकि यह बहुत तेज हो रही है. उसी बरसात में एक बूढ़ा आदमी पेड़ के नीचे खड़ा था. वह जूते पोलिश करता था. बरसात की वजह से वह कही भी जा नहीं सकता था. उसका काम उसे भोजन देता था. शायद यह उम्र काम की नहीं हो सकती है. मगर मज़बूरी में सब कुछ करना होता है. सुबह की बरसात लगातार शाम तक होती है.
बीरबल की कहानी
वह बूढ़ा आदमी भीग रहा था. उसे यह भी पता था. की अगर वह बहुत भीग गया तो शायद बीमार भी हो सकता है. लेकिन अब वह क्या कर सकता है. कुछ समय बाद उसके पास एक कार रूकती है. उसमे से एक आदमी उस बूढ़े को आवाज देता है. शायद उसे कुछ ठीक करवाना था. वह बूढ़ा आदमी उसका जूता लेता है. उसे ठीक करता है. बरसात हो रही थी. वह बूढ़ा आदमी काम कर रहा था. जब उसका जूता ठीक हो गया था उसकी कीमत बीस रुपय होगी. मगर वह सेठ उसे 100 रूपए देता है. उसके बाद वह बूढ़ा आदमी उसमे से बीस रुपय रखकर उन्हें देना चाहता है.
समय महान है कहानी
barsat story in hindi, Hindi Stories, मगर वह कार जा चुकी थी. शायद उस सेठ को समझ आ गया था. वह बूढ़ा इस उम्र में काम कर रहा है. उसकी मदद हम कर सकते है. बरसात में भी वह काम कर रहा है. इससे बड़ी बात कोई नहीं होगी. उसकी मज़बूरी बहुत अधिक है. अगर आपको भी कोई मजबूर आदमी मिलता है. उसकी मदद जरूर करे. क्योकि उस उम्र में काम करना हमे दिखाता है. वह कितना मजबूर है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.
Read More Hindi Story :-