एक पुरानी हिंदी कहानी, best hindi story

Author:

Best hindi story | Purane jamane ki kahani

Best hindi story, यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि इस कहानी में हमे पता चलता है की लालच कभी नहीं करना चाहिए इससे हमे बहुत हानि होती है, यह कहानी एक गांव की है उसमें एक लालची इंसान रहता था वह हर चीज का लालच करता था चाहे वह धन हो या कोई भी सामान वह हर चीज को लालच की नजर से देखता था

एक पुरानी हिंदी कहानी :- Best hindi story

best hindi story

अगर उसके यहां पर कोई भी मदद मांगने आ भी जाया करता था तो वह हमेशा यही कहता था कि इसके बदले मुझे क्या मिलेगा, अगर मैं तुम्हारी मदद कर दूं तो इसलिए लोग उसके पास बहुत ही कम जाया करते थे अगर किसी को बहुत ज्यादा ही दिक्कत होती थी तो उसके पास जाया करता था उसका लालच बहुत ज्यादा बढ़ गया था वह हर काम में लालच को ही देखता था अगर उसका उसमे में कोई लालच नहीं होता था तो फिर उस कार्य को बिल्कुल भी नहीं करता था 1 दिन उसके यहां पर एक आदमी मांगने वाला आया

राजा और जादूगर की हिंदी कहानी

वह आदमी बाहर दरवाजे पर ही बोल रहा था कि कुछ खाने को दे दीजिए मुझे बहुत भूख लग रही है लालची इंसान बाहर निकला और कहने लगा कि अगर मैं तुम्हें खाने को दूंगा मुझे इसमें क्या फायदा होगा मांगने वाला व्यक्ति बोला है कि अगर तुम मेरे खाने की मदद कर देते हैं वह तो मैं तुम्हें बहुत ही ज्यादा धन दूंगा, लालची इंसान ने बिल्कुल भी नहीं सोचा कि अगर यह धन हमें दे सकता है तो खाने की व्यवस्था क्यों नहीं कर सकता है इसलिए उस आदमी ने यह भी ना सोचा कह दिया ठीक है मैं तुम्हारे खाने की मदद करता हूं तुम मुझे धन देने की जरूरत को पूरा करो मांगने वाले व्यक्ति ने अपने पास रखी कुर्सी पर कहा कि यह जादुई कुर्सी है अगर इस पर बैठ जाओगे तो तुम्हारे हाथों में बहुत सारा धन होगा

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

वह लालची इंसान वहीं पर बैठ गया और कुर्सी ने उसे पकड़ लिया उसके बाद वह आदमी उस कुर्सी से उठ भी नहीं पा रहा था और मांगने वाला व्यक्ति अंदर गया और सारा सामान उसका चोरी कर लिया उसके बाद वहां से चला गया वह है कुर्सी से बिल्कुल भी नहीं उठ रहा था वह लालची इंसान यह सोच रहा था कि मैं अगर लालच ना करता तो इस तरह कभी ना फसता

इंसानियत की एक कहानी 

कुछ देर बाद वह कुर्सी से छूट गया और उठ खड़ा हुआ और जैसे ही वह खड़ा हुआ कुर्सी गायब हो चुकी थी उसका घर का सामान भी गायब हो चुका था इस तरह उस इंसान ने सबक सीखा कि अगर हम लालच ना करें तो जीवन में अच्छे कार्य करते रहेंगे और अगर हम लालची बने रहेंगे तो कभी भी हमें धोखा मिल सकता है इसलिए कभी भी जीवन में लालच नहीं करना चाहिए. एक पुरानी हिंदी कहानी, (best hindi story) अगर सभी बच्चों को कहानी पसंद आयी है तो इसे सभी के साथ शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

पुराना जमाने की बातें हिंदी कहानी :- Purane jamane ki kahani

जब भी मुझे वह पुराना जमाना याद आता है. मुझे बहुत अच्छा लगता है. भले ही आज सभी सुविधा आ गयी है. आज हमारे पास सब कुछ है. मगर वह पुराना जमाना नहीं है. उस समय की यदि कोई भुला नहीं सकता है. उस समय लोगो के पास समय होता था. सभी लोग बैठकर बात करते थे. उस जमाने की बात करने के लिए भी अब कोई नहीं है. क्योकि अब जीवन ही बदल गया है. सब कुछ होते हुए भी कुछ कमी है.

सरल जीवन की हिंदी कहानी

उस पुराना जमाने में लोग एक ही परिवार में रहते थे. कोई भी समस्या अगर आती थी. उसे दूर करने के लिए सभी लोग आ जाते थे. उन्हें भी लगता था. यह हमारी समस्या है. इसका समाधान जरूर करना चाहिए लोग अपने मन से मदद करते थे. माना की उस समय अधिक सुविधा नहीं थी. मगर फिर भी अपनापन लगता था. सब कुछ अच्छा लगता था. क्योकि लोगो का जीवन साधारण था. सब अधिक खुश रहते थे. लेकिन अगर हम आज के जमाने की बात करते है. आज हर व्यक्ति दुखी ही रहता है. क्योकि उसे सब कुछ चाहिए.

विचार योग्य हिंदी कहानी

best hindi story, purane jamane ki kahani, आज वह सभी सुविधा लेना चाहता है. इसलिए वह दुखी है. जबकि उस समय में अधिक सुविधा का कोई मतलब नहीं था. क्योकि वह जमाना ही बहुत पुराना था. आज के परिवार की बात करे तो परिवार में ही बात करने का समय नहीं होता है. अब परिवार बहुत छोटे हो गए है. जबकि पुराना जमाने में लोग के बहुत बड़े परिवार होते थे. इसलिए कोई परेशानी आने पर सभी मिलकर उसका सामना करते थे. मगर आज कोई समस्या आती है. तो स्वयं ही उसे देखना होता है. इसलिए मुझे लगता है की पुराना जमाना ही बहुत अच्छा था.

Read More Hindi Story :-

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

मेरी हिंदी कहानी

बोलने वाले तोते की कहानी

राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

पुरानी यादें हिंदी कहानी

सही ज्ञान की कहानी

उम्मीद की नयी किरण कहानी

क्या आप जानते है हिंदी कहानी

तीन चूहों की कहानी

दोस्ती की नयी कहानी

शिक्षा का महत्व कहानी

अनमोल विचार की कहानी

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

जीवन की नयी कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!