Best motivational blogs in hindi
मन पर विश्वास की हिंदी कहानी (Best motivational blogs in hindi) आपको पसंद आएगी, हम अपनी आँखों को देखने पर ही विश्वास कर लेते है, लेकिन कभी-कभी यह सही नहीं होता है,
मन पर विश्वास की हिंदी कहानी : Motivational blogs in hindi
दोनों लोग बहुत ही अच्छे मित्र थे, उनकी झोपड़िया आमने सामने थी, लेकिन उनमे से एक भगवान् में विशाव नहीं करता था, लेकिन दूसरे का भगवान् में बहुत विश्वास था, एक दिन दोनों में इसी बात को लेकर बहस हो गयी की भगवान् है दूसरा कहता है की भगवान् नहीं है, कुछ देर बाद दोनों अब थक चुके थे, और कुछ देर तक दोनों ने बात नहीं की थी,
रात हो गयी थी, अभी भी दोनों बात नहीं कर रहे थे, रात को मौसम भी बहुत खराब हो चुका था, चारो और हवा चल रही थी, ऐसा लग रहा था की बारिश होने वाली है, उनकी झोपडी हवा से बहुत तेज हिल रही थी, दोनों को डर सता रहा था, बारिश भी धीरे-धीरे शुरू हो गयी थी, तभी जो भगवान् में विशाव्स नहीं करता था वह बहार निकला और बोला की अंदर से क्या देख रहे हो बहार तो आओ,
Read More-अपने मन की बात की कहानी
जब वह बहार आया तो वह बोला की देखो भगवान् क्या कर रहा है हम दोनों की झोपडी अब बहुत देर तक यहां नहीं रुकने वाली है, अब क्या करोगे तुम्हारा तो भगवान् में बहुत विश्वाश है अब तुम्हे ही कुछ करना होगा क्योकि भगवान् मेरी तो सुनने वाले नहीं है, क्योकि में तो उन्हें मानता नहीं हु, अब तूफ़ान भी आ गया था, दोनों झोपडी से बहार निकलकर कोई सुरक्षित स्थान खोजने लगे थे,
लेकिन बहुत तेज बारिश में उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया था, तभी उनकी नज़र एक गुफा पर गयी थी, ऐसा लगता था की वह गुफा रातो-रात में बन गयी हो क्योकि पहले उन्हें वहा पर उस गुफा को नहीं देखा था, दोनों उसी और जाने लगे थे, मौसम को देखकर ऐसा ही लग रहा था की आज बारिश नहीं रुकेगी, वह उस गुफा के पास आ गए थे,
Read More-भलाई कौन करेगा कहानी
जब वह गुफा के अंदर आये तो उन्हें एक साधु जी तपस्या करते हुए नज़र आये थे, वह दोनों वही पर बैठ गए थे, बारिश तेज होने के कारण उनकी झोपडी भी अब नहीं रही थी, दूसरा बोला की देखो तुम्हारे भगवान् ने क्या कर दिया है, अब हमे दुबारा मेहनत करके उस झोपडी को फिर से बनाना होगा, लेकिन पहला कुछ नहीं बोला था, साधु जी भी अपनी तपस्या से आँखे खोलते है, और उन्हें सामने देखकर पूछते है,
तुम आ गए हो में तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहा हु, दोनों उसकी और देखते है और सोचते है की हमने इन्हे पहले कभी नहीं देखा है, तभी साधु जी दूसरे से पूछते है की तुम बहुत परेशान दिखाई देते हो, तुम हमेशा शिकायत करते हो, लेकिन तुम संतुष्ट नहीं हो, दोनों उसकी और देखते ही रहते है, फिर कुछ देर बाद मौसम अच्छा होने लगता है, साधु जी कहते है की मुझे अब चलना चाहिए,
में तुम्हारे लिए कुछ लाया हु, तुम दोनों को वह बहुत पसंद आएगा, उसके बाद साधु जी चले जाते है, मगर दोनों में से कोई भी बोलता नहीं है, क्योकि दोनों साधु जी के बारे में सोचते रहते है, तभी उनकी नज़र उस थैले पर जाती है जिसके बारे में साधु जी ने कहा था, दोनों थैला खोलते है और उन्हें बहुत सा धन मिलता है,
अब दोनों समझ चुके थे की वह कोई साधारण साधु जी नहीं थे, वह हमे जानते भी थे और हमारी परेशानी दूर करने के लिए धन भी दे गए थे, शायद अब दूसरे की नाराजगी दूर हो गयी थी, उसका विश्वास भी भगवान् में बढ़ गया था, हमे अगर कोई दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब यह नहीं है की भगवान् नहीं है, क्योकि भगवान् सबकी अंदर है हम लोग हमेशा बहार ढूढ़ते है लेकिन वह हमेशा सबके पास है, उन्हें देखने के लिए नज़र नहीं, मन होना चाहिए,
अगर आपको यह मन पर विश्वास की हिंदी कहानी, (Best motivational blogs in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमें भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-सच्ची ज्ञान की बातें
Read More-दयालु आदमी की हिंदी कहानियां
Read More-अनमोल विचार की कहानी