Best story in hindi (April, 2023)
Best story in hindi 2023, अनमोल विचार की कहानी, हमे अपने जीवन में अनमोल विचार का ही प्रयोग करना चाहिए क्योकि अगर हम इससे किसी का भला कर सकते है तो यह हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होता है, इसलिए हमे सभी का ख्याल रखना चाहिए और सबसे ऐसी बाते करनी चाहिए जिससे उन्हें कोई भी परेशानी न हो आपको यह अनमोल विचार की कहानी, पसंद आएगी,
अनमोल विचार की कहानी : Best story in hindi 2023
एक गांव में एक आदमी रहता था उसके दो लड़के थे but दोनों लड़कों के विचार बहुत ही अलग थे उनमें से बड़े लड़के के विचार बहुत ही साधारण और अच्छे थे वह जब भी बात करता था दूसरे लोग बहुत प्रभावित होते थे उस आदमी का छोटा लड़का बहुत ही शैतानी करता था वह किसी की भी बात नहीं सुनता था और वह जब भी बात करता था सभी लोग यही सोचते थे कि यह कब सुधरेगा,
किसान की मेहनत कहानी
आदमी सोचता था जैसा मेरा बड़ा लड़का है अगर ऐसा ही छोटा भी होता तो कितना अच्छा होता but छोटे लड़के को सुधारने के लिए हमें कुछ करना पड़ेगा एक दिन वह दोनों लड़कों को लेकर जंगल की ओर गया और वहां पर जाकर उसने एक जामुन के पेड़ के नीचे खड़े होकर दोनों लड़कों को जामुन का पेड़ दिखाया और पूछा सबसे पहले उस आदमी ने बड़े लड़के से पूछा कि तुम्हें यह पेड़ देखकर कैसा महसूस होता है
जीवन की सही राह
उस लड़के ने कहा कि यह पेड़ बहुत अच्छा है जब भी हमें भूख लगती है तो यह हमें मीठे फल देता है और इसके मीठे फल खाकर हमारा पेट भी भर जाता है और हमें आनंद भी प्राप्त होता है फिर उस आदमी ने दूसरे लड़के से पूछा कि तुम्हें यह पेड़ देखकर कैसा महसूस होता है उसने कहा यह पेड़ तो बहुत ही खराब है अगर अगर इसे हम कोई चोट नहीं पहुंचाएगा तो यह फल हमें बिल्कुल भी नहीं देगा
अच्छी सोच की कहानी
फल लेने के लिए हमें इस पेड़ पर चढ़ना होगा और इसे बहुत जोर से हिलाना होगा तभी यह पेड़ नीचे फल गिर आएगा उस आदमी ने छोटे लड़के को समझाया कि यह फल हमारे लिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं अगर कोई भी पेड़ में फल नहीं देगा तो हमारे लिए समस्या पैदा होगी उस आदमी ने समझाया कि यह बताओ कि अगर पेड़ तुम्हें फल देता है तो इसके बदले तुम से क्या लेता है छोटा लड़का सोचता रहा और वह कुछ भी नहीं कह पा रहा था
Because पेड़ हमसे कभी कुछ नहीं लेते बल्कि हमें देते ही हैं उस आदमी ने कहा कि जब पेड़ हमें फल देता है तो उसे मारने की कोई आवश्यकता नहीं है Because वह तो बिना मारे ही हमें फल दे रहा है इसलिए जीवन में हमें वही काम करने चाहिए जिससे दूसरों का भला हो सके और हमें यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि अगर हम किसी का भला कर रहे हैं तो वह भी हमारा ही भला करेगा इस तरह छोटे लड़के की समझ में यह बात आ गई और आगे से उसने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे जीवन भी इसी तरह हमें दूसरों की भलाई करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
धन का लालच
क्यकि जब भी आप किसी का भला करते है. तो आपका भी भला हो ही जाता है. आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है. मगर यह भलाई आपको बिना किसी लालच के करनी होगी. अगर आपको यह अनमोल विचार की कहानी, (Best story in hindi, hindi kahani 2023) पसंद आयी है तो आप इसे आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-