Bhooton ki haveli
Bhooton ki haveli, यह कहानी एक हवेली की है जिसमे कुछ दोस्त अचानक आ जाते है क्योकि उन्हें उसके बारे में पता नहीं होता है. उसके बाद वह सभी वहा पर आ कर घबरा जाते है, अब हम अपनी कहानी की और आगे बढ़ते है.
भूत की हवेली का डर हिंदी कहानी :- bhooton ki haveli
उस हवेली को देखकर बहुत डर लगता था न जाने वहा पर क्या था, लेकिन सभी का कहना था की वहा पर जाना बहुत ही डरावना हो सकता है, क्योकि वहा पर कोई नहीं जाता है पर कोई वहा पर क्यों नहीं जाता है, यह बात सही सही कोई भी नहीं बता सकता था क्योकि अगर हम उस हवेली की बात करे तो वह बहुत साल से बंद पड़ी थी, उस हवेली की बात से सभी डरते थे, कुछ पुराने लोग यह बात कहते है की जब हवेली में कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण सभी बाकी बचे लोग यहां से चले गए थे,
पता नहीं कौन था कहानी
उसके बाद कोई भी वहा पर नहीं गया था, और न ही कोई जाना चाहता था मगर कोई भी इस बात से परिचित नहीं थे की वहा पर कुछ भी हो सकता है, कुछ दोस्त उसी हवेली के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी कार खराब हो जाती है मगर वह कुछ भी नहीं कर सकते थे यह रात का समय था कार का ठीक होना मुश्किल था इसलिए उन्होंने ने सोचा की यह हवेली नज़र आ रही है हमे यहां पर चलना चाहिए आज रात यही पर ही ठहर जाते है, कल सुबह ही यहां से चले जाएंगे
सभी दोस्त कार से उतरे और हवेली में जाने लगे तभी एक आदमी ने आवाज लगाई और कहा की रुक जाओ अंदर जाने की जरूरत नहीं है, यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है वह सभी उसकी और देखने लगे मगर वह ऐसा क्यों बोल रहा है वह आदमी उनके पास आया और कहने लगा की आप अंदर मत जाए यह खतरनाक हो सकता है आपको इस हवेली के बारे में पता नहीं है इसलिए आप अंदर जा रहे है मगर अंदर जाना बहुत ज्यादा परेशानी में डाल सकता है, आपको शायद इस बात का पता नहीं है,
यहां पर कोई भूत नहीं है कहानी
सभी ने पूछा की क्या बात है जो हमे पता नहीं है यह तो सिर्फ पुरानी सी हवेली है, इसमें खतरा कहा है, वह आदमी कहने लगा की जिस दिन वह वाक्या हुआ था उसके बाद कोई भी अंदर नहीं जा पाया था क्योकि वह सभी लोग यहां से चले गए थे बात क्या थी यह पता नहीं है मगर उन्हें ऐसा लगा था जिससे वह बहुत ज्यादाद डर चुके थे, इसलिए कह रहा हु की अंदर मत जाना, वह यह कह कर चला गया था, सभी ने सोचा की यह तो कोई पागल है हमे अंदर जाना चाहिए और रात की तो बात है, कल सुबह निकल जाएंगे
वह सभी अंदर चले गए मगर उन्हें लगा की यहां पर कोई है क्योकि जब वह अंदर गए तो बिजली जल चुकी थी, चारो और रौशनी थी, मगर यह हवेली अंदर से बहुत ही खराब हो चुकी थी, देखने पर डर भी लगता था, ऊके बाद एक कमरे से कुछ आवाज भी आ रही थी, यह किसकी आवाज थी उन्हें नहीं पता था, सभी डर रहे थे, दरवाजे बंद हो चुके थे, वह भागना चाहते थे मगर कहा जाए रस्ते बंद थे अचानक ही उनके सामने एक आदमी आ गया था उसे देखकर वह सभी डर चुके थे डर की वजह से वह बेहोश हो चुके थे जब सुबह हुई तो वजह हवेली से बहार थे,
भूत होने का डर कहानी
उसके बाद वह वहा पर नहीं रुके और भाग गए थे, वह नहीं जानते की बहार कैसे आये मगर वह इतना जानते थे की यहां पर कुछ अजीब है जो हमे नज़र नहीं आता है अगर आपको यह हवेली का डर कहानी, (bhooton ki haveli), पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
हवेली में कोई है भूत कहानी :- Bhooton ki haveli
यहां पर बहुत पुरानी हवेली आज भी है. जोकि खण्डार भी हो चुकी है. सभी में भूत हो सकता है यह कहा नहीं जा सकता है. मगर कुछ हवेली में हो सकता है. जिससे पता चलता है की जो बहुत पुरानी हवेली आज भी है. उन्हें भूत हो सकते है. वह महिला जोकि अपनी कार से रात के सफर में जा रही थी. उसे भी नहीं पता था. वह भूत का सामना कर सकती है.
घबराहट का सामना हिंदी कहानी
वह कार उस पुरानी हवेली के पास अचानक रुक जाती है. बंद कार कैसे चल सकती है. वह महिला बहुत डर रही थी. क्योकि यहां सड़क पर कोई नज़र नहीं आ रहा था. पास बनी वह हवेली ही नज़र आती है. उस रस्ते से शायद ही कोई वाहन जाता होगा. मगर अब रत के समय में कार को ठीक करना बहुत मुश्किल थी. महिला सोचती है. यहां पर रुकना ठीक नहीं है. मगर अभी क्या किया जा सकता है. वह कुछ देर कार में बैठी रहती है. शायद कोई मदद मिल जाये.
मगर कोई मदद नहीं आती है. वह उस हवेली को देखती है.
एक मोमबत्ती खिड़की के पास जल रही थी. उसे देखकर वह महिला सोचती है.
इसका मतलब कोई उस हवेली में रहता है. अब उस महिला को डर कम लग रहा था.
कार में इंतज़ार करने से अच्छा है. उस हवेली के अंदर जाकर आराम करना.
वह महिला कार से बाहर आती है. जब हवेली के पास जाती है.
उस वक़्त अँधेरे में कुछ समझ नहीं आ रहा था. मगर देखने में लग रहा था.
यह बहुत पुरानी हवेली है.
कोई उन्हें देख रहा था कहानी
वह अंदर आ जाती है. आवाज लगाती है. मगर कोई जवाब नहीं मिलता है.
महिला फिर आवाज लगाती है. क्योकि उस ऊपर के कमरे में किसी को देखा नहीं था.
मगर मोमबत्ती जल रही थी. तभी महिला ऊपर के कमरे में जाती है.
मोमबत्ती अभी भी जल रही थी. मगर कमरे में कोई नज़र नहीं आ रहा था.
कुछ समझ नहीं आ रहा था. यहां पर क्या हो रहा है. तभी महिला छत पर देखती है.
उस कमरे की छत पर कोई नज़र आता है. वह छत पर चल रहा था.
वह कोई भूत था. उसे देखकर महिला जल्दी ही उस जगह से भागती है.
अपनी कार के पास आती है.
मेने उसे देखा था भूत कहानी
bhooton ki haveli, अब उसे बहुत डर लग रहा था. उस हवेली में भूत रहता है. वह उसके पास भी नहीं रुक सकती है. वह कार से दूर पैदल सड़क पर चलती है. क्योकि कार नहीं चल रही थी. वह बहुत दूर आ आ गयी थी. सुबह हो गयी थी. उसे एक कार ठीक करने की दुकान नज़र आती है. वह कहती है. मेरी कार उस जगह पर खराब है. तुम उसे ठीक करके ला सकते हो. वह आदमी चल जाता है. मगर यह बात वह किसी से पूछती नहीं है. क्योकि इन बातो पर यकीन बहुत कम होता है. जो देखता है वही यकीन कर सकता है. उस दिन के बाद उस जगह पर वह महिला कभी नहीं गयी थी. लेकिन उस पुरानी हवेली ने उसे बहुत डरा दिया था.
Read More Ghost Story Hindi :-