Bill Gates biography in hindi
अगर इंसान कुछ करने के लिए ठान लेता है तो वह उसे पूरा कर लेता है, जब कोई काम पूरी ईमानदारी से किया जाता है तो सफलता जरूर मिलती है, तभी उसका नाम सभी लोग जान पाते है, आज बिल गेट्स के बारे में कौन नहीं जानता है यह नाम भी अब ऊंचे सिखर तक पहुंच चुका है, आईये जानते है बिल गेट्स का जीवन परिचय, (Bill Gates biography in hindi).
बिल गेट्स का जीवन परिचय : Bill Gates biography in hindi
आज हम बिल गेट्स की सफलता के बारे में बताने जा रहे हैं इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत करके सफलता को छुआ है और अपने जीवन में बहुत प्रसिद्धि हासिल की है जिसके कारण कई लोगों के यह पसंदीदा व्यक्ति बन चुके हैं
बिल गेट्स पूरी दुनिया में अपने कामों के द्वारा ही जाने जाते हैं इन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की नींव को भी रखा था अब हम आगे चलते हैं बिल गेट्स की जीवनी के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में हुआ था
बिल गेट्स के परिवार में चार सदस्य थे बिल गेट्स के पिता एक बहुत ही मशहूर वकील थे बिल गेट्स की दो बहने थी जिसका नाम लिब्बी और क्रिस्टी था बिल गेट्स अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बहुत अच्छी तरह से भाग लेते थे बिल गेट्स के पिता यही चाहते थे कि वह भी कानून की विद्या को हासिल करें
लेकिन बिल गेट्स का मन उनमें नहीं था बिल गेट्स का अधिकतर मन कंप्यूटर विज्ञान और प्रोग्रामिंग भाषा में था उनकी रुचि इस काम में अधिक होने के कारण ही वह 13 वर्ष की उम्र में पहला कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा था बिल गेट्स का मन कंप्यूटर में बहुत अच्छी तरह से लगता था क्योंकि वह यह जानना चाहते थे कि सॉफ्टवेयर कोड किस प्रकार कार्य करते हैं बिल गेट्स ने पीडीपी (PDP) और मिनी कंप्यूटर (Mini computer) आदि सिस्टम में बहुत रुचि दिखाई थी.
बिल गेट्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर CCC के सॉफ्टवेयर में जो कमियां आई थी उन्हें दूर करने में बहुत ही सफलता हासिल की थी जिसके बाद उन्हें बहुत ही अच्छा माना जा रहा था जब बिल गेट्स की उम्र 17 साल की थी तो उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक उपक्रम बनाया जो कि ट्रैफिक काउंटर बनाने के लिए प्रयोग में लाया गया था
बिल गेट्स ने intel 8080 को बनाया था इसके बाद उन्होंने अपनी स्वयं की कंपनी को खड़ा कर लिया था बिल गेट्स का विवाह 1994 में हुआ था. अभी यह उस घर में रह रहे है जिसकी कीमत 1250 लाख डॉलर है. उन्होंने ने दो किताबे भी लिखी है जिनका नाम है Business The speed of thought and The road ahead.
अगर आपको यह बिल गेट्स का जीवन परिचय, (Bill Gates biography in hindi) जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे पर शेयर कर सकते है, और कमेंट करके हमे भी बता सकते है.
More Hindi Biography :-
Read more- स्टीफन विलियम हाकिंग
bahut hi achhi jankari share ki hai thank you
Thanks Rahul Singh Tanwar