Birbal ki kahani
Birbal ki kahani, बीरबल सभी समस्या से आसानी से निकल सकते है, वह किसी भी परेशानी को अपने दिमाग से दूर कर देते थे, यह कहानी आपको पसंद आएगी, इसमें बीरबल बड़ी समस्या में फंस जाते है,
बीरबल की चालाकी कहानी :- birbal ki kahani
अकबर हमेशा बीरबल से तरह तरह के काम करवाते थे जिससे वह बीरबल की हल बात को समझ सके लेकिन इस कार्य को बीरबल हमेशा पहचान जाते थे, वह जानते थे की अकबर हमेशा मेरी परीक्षा लेते रहते है, लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं कहते है, वह लगातार अकबर के काम करते रहते थे, बीरबल बाजार में घूम रहे थे तभी उन्होंने ने देखा की कुछ सैनिक सभी लोगो को परेशान कर रहे है, मगर वो ऐसा क्यों कर रहे है बीरबल को इस बात का पता नहीं था इसलिए वह सब पता करने के लिए कुछ लोगो के पास गए थे,
अकबर की परेशानी कहानी
जब वह लोगो से पता करने लगे तो लोग उन्हें देखकर भागने लगे मगर बीरबल को कुछ समझ नहीं आया था की ऐसा क्यों हो रहा है, यह सब मुझे देखकर क्यों भाग रहे है, तभी बीरबल ने एक आदमी को पकड़ लिया था उसे पकड़कर पूछा की तुम सब मुझे देखकर क्यों भाग रहे हो, वह बोला की जो सैनिक यहां पर आये थे वह सभी को परेशान कर रहे है, और उन्होंने ने कहा की यह सब काम बीरबल की वजह से किया जा रहा है क्योकि उन्होंने ने ऐसा करने को कहा है, अब बीरबल को पूरी बात समझ में आ गयी थी
सभी लोग दरबार में हाजिर हुए और उन्होंने ने कहा की बीरबल की वजह से हमे परेशानी हो रही है वह सभी को परेशान कर रहे है, हम इस समस्या से आप ही बचा सकते है, अकबर ने जब यह बात सुनी तो उन्होंने बीरबल से पूछा की यह सब क्या हो रहा है तुम्हारी वजह से सभी लोग यहां पर शिकायत लेकर आये है, तुमने सभी सैनिक को यह कहा है की सभी को परेशान किया जाए बीरबल ने कहा की मेने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, मुझे लगता है की कोई यह नहीं चाहता है की दरबार में मुझे जगह मिले,
सरल जीवन की हिंदी कहानी
लेकिन अकबर इस बात को नहीं मान रहे थे उनका कहना तो यही था की
तुम्हारी वजह से यह सब कुछ हुआ है यभी बीरबल ने कहा की ठीक है
आप मुझे कल तक का समय दे में यह पता लूंगा की यह सब किसने किया है
बीरबल को कल तक वक़्त दिया गया था
उसके बाद बीरबल ने अपने दिमाग से पता लगा लिया था
की यह काम किसका है अगले दिन बीरबल को बुलाया गया था
उसके बाद अकबर ने पूछा की अब क्या जवाब है
बीरबल ने कहा की यह सब कुछ सेनापति ने किया है
आप यह जानते है की सेना को में हुक्म नहीं दे सकता हु
यह काम सेनापति और आपका है,
ख़ुशी की हिंदी कहानी
उसके बाद सेनापति को बुलाया गया और पूछा गया पहले तो सेनापति ने मना कर दिया था मगर जब सभी साबुत पेश किये गए तो इस बात का पता चल गया था, सेनापति नहीं चाहता था की बीरबल दरबार में रहे इसलिए ऐसा किया गया था उसके बाद बीरबल बहुत बड़ी परेशानी से बच गए थे,
जीवन में कामयाबी कहानी
अकबर इस बात को जानते थे की बीरबल ऐसा कुछ नहीं कर सकते है मगर जब सभी लोगो ने कहा तो बीरबल को बचाने के लिए उन्होंने उनको समय दिया था वह जानते थे की बीरबल ऐसा कुछ कर सकते है जिससे वह आसानी से बच जाए इस प्रकार बीरबल अपनी चालाकी से बच गए थे. यह कहानी बीरबल की चालाकी कहानी, (birbal ki kahani) आपको कैसी लगी हमे जरूर बताये अगर आपको ऐसी तरह की बहुत सी कहानी पढ़नी है तो आप हमे कमेंट कर सकते है, इस कहानी को शेयर करना न भूले,
बीरबल की समझ हिंदी कहानी :- birbal ki kahani
जब अकबर ने बीरबल को बुलाया था. उनसे कहा की हमे यह समझ नहीं आता है. की वह चोर जोकि नगर में चोरी करता है. हमे पकड़ में नहीं आ रहा है. हमने बहुत कोशिश की है. यह सुनकर बीरबल कहते है, आप चिंता न करे हम उस चोर को जल्द पकड़ सकते है. बीरबल नगर में एलान कराते है की अगर वह चोर महल में आता है. तो उसे अकबर इनाम देंगे. क्योकि वह बहुत तेज चोर है.
एक जंगल की कहानी
उसे ही सबसे महान चोर कहा जायेगा. बहुत अधिक इनमे मिलेगा. यह सुनकर वह चोर महल में आता है. उसके बाद वह चोर कहता है की मेने ही नगर में चोरी की है. मुझे महान चोर का सम्मान चाहिए. यह सुनकर अकबर कहते है की तुमने नगर में चोरी की है. वह चोर कहता है की मुझसे महान कोई नहीं है. बीरबल उसे इनाम देते है. उसके बाद उसे महान चोर का सम्मान मिलता है. लेकिन फिर चोर को पकड़ लिया जाता है. यह देखका वह चोर कहता है की मुझे क्यों पकड़ा जा रहा है.
आपस की बात कहानी
birbal ki kahani, बीरबल कहते है की तुमने नगर में चोरी की है. इसलिए तुम्हे पकड़ा जा रहा है. जबकि तुम्हे इनाम भी मिल गया है. तुम्हे महान चोर का सम्मान भी मिल गया है. वह चोर बीरबल की समझ के आगे कुछ नहीं कर सकता है अब कब्र को समझ आ गया था यह सब कुछ बीरबल ने क्यों किया था. वह चोर पकड़ गया था. इसलिए कहते है की अपने आपको अधिक समझदार समझना आपको समस्या में डाल देता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-