Birbal story in hindi
Birbal story in hindi, यह कहानी बीरबल और एक आदमी की है, उस आदमी का घर उससे लिया जा रहा था, उसकी मदद बीरबल करते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
बीरबल और घर की कहानी :- Birbal story in hindi
बीरबल कुछ सोच रहे होते है, तभी उनके सामने एक आदमी आता है वह कहता है की आप मेरी मदद कीजिये, क्योकि कोई मेरा घर मुझसे लेना चाहता है, अगर वह घर मुझसे चला गया तो मेरी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी, में अपने बच्चो को लेकर कहा जा पाऊंगा, आप मेरी मदद कीजिये, बीरबल ने पूछा की वह कौन है जो तुम्हारा घर लेना चाहता है, उस आदमी ने कहा कि यह बहुत समय पहले की बात है, जब मुझे धन की जरूरत थी,
जादुई नहर की कहानी
मेने उस आदमी से धन लिया था, जिसकी वजह से में घर की कीमत नहीं चूका पाया था, अब इस बात को बहुत साल बीत गए है अब वह हमसे अपना धन मांग रहा है, मेरे पास उतना धन नहीं है जितना की मुझे वापिस देना है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह घर हमसे चला जाएगा, बीरबल ने कहा कि मुझे उस आदमी से मिलना है, वह आदमी उसे उसके घर ले जाता है जब बीरबल को वह आदमी आता हु देखता है तो वह बहुत ज्यादा डर जाता है, क्योकि पता नहीं है की बीरबल यहां पर क्यों आ रहे है, तभी वह आदमी देखता है की वह आदमी भी साथ में है,
अब उसे सब कुछ समझ आ जाता है क्योकि वह आदमी बीरबल को लेकर आया है, बीरबल उस आदमी के पास जाते है और पूछते है की पूरी बात क्या है वह आदमी कहता है की आप यहां पर इस आदमी के साथ आये है जबकि मेने तो कुछ भी नहीं किया है क्या मेरा धन माँगना गलत है, जब इस आदमी को जरूरत थी तो मेने उसे धन दिया था मगर बीरबल ने कहा कि तुमने जितना धन दिया था वह इस घर की कीमत से बहुत कम है तुम इस आदमी का घर नहीं ले सकते हो, वह आदमी कहने लगा की अगर यह मेरा धन वापिस कर देते है,
लड़का और एक मगरमच्छ
तो में इनका घर नहीं ले सकता हु, मुझे तो अपना धन वापिस चाहिए फिर बीरबल ने कहा कि मुझे यह बताओ की तुम्हारी कीमत क्या है, तभी में आगे सोचता हु, उसके बाद बीरबल ने कहा कि ठीक है, तुम्हारी कीमत मिल जायेगी, तुम इस आदमी का घर वापिस कर दो, और आगे से इसे परेशान करने की कोई भी जरूरत नहीं है वह आदमी कहने लगा की मुझे कोई भी जरूरत नहीं है की में किसी को परेशान करू, जबकि मेरा धन इसने लिया था तभी मेने इससे अपना धन माँगा था,
अगले दिन वह आदमी दरबार में गया था और बीरबल ने उसकी मदद के लिए धन राजा से दिलवा दिया था वह धन लेकर उस आदमी के पास गया था और धन देकर उसने अपना घर वापिस ले लिया था जोकि यह सब कुछ नहीं कर सकता था क्योकि उसके पास धन नहीं था इस तरह बीरबल की मदद से वह आदमी अपना घर वापिस ले पाया था वह आदमी बीरबल के पास जाता है और कहता है की आपने मेरी बहुत मदद की है अगर आप ऐसा नहीं करते तो परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती,
शेर और लड़के की कहानी
बीरबल ने कहा कि इसमें परेशानी की कोई भी बात नहीं है तुम्हे अपने आम पर ध्यान देना होगा, जिससे तुम यह धन राजा को वापिस कर दो, यह बात वह आदमी जानता था की उनके राजा बहुत अच्छे है वह कभी भी परेशानी नहीं करेंगे मगर उसे अपने खेत में मेहनत करनी होगी, आज वह आदमी बीरबल से बहुत खुश था क्योकि उन्होंने उसकी परेशानी को दूर कर दिया था, बीरबल और घर की कहानी, birbal story in hindi, यह कहानी आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है,
अकबर और बीरबल की मजेदार कहानियाँ
बीरबल ने सोचा की आज अकबर से कुछ बात करनी चाहिए. क्योकि अगर आज बात नहीं होती है. तो शायद इस बात का समय निकल सकता है. मगर जब भी बीरबल बात करने जाते तो अकबर उन्हें कुछ काम बता देते थे. बीरबल उस काम को करने लगते है. बीरबल सब कुछ समझ गए है. क्योकि वह जानते है. अकबर उन्हें इसलिए काम बता रहे है. जिससे उनकी बात न हो पाए.
जादुई पोशाक की कहानी
मगर बीरबल भी बहुत तेज निकलते है वह समझ गए थे अकबर से कब बात करनी है. जब भोजन लग चुका था. अकबर भोजन कर रहे थे. उनके साथ में कुछ राजा भी भोजन कर रहे थे. तभी बीरबल आते है ऊके बाद वह कहते है. आज भोजन बहुत अच्छा बना है. तभी अकबर को लगता है की यह बात करने वाल है. इसलिए फिर उन्हें काम बताना चाहते है. तभी अकबर बीरबल को काम बताते है. बीरबल कहते है की जो काम आपने बताया है वह पहले ही किया जा चुका है. अकबर देखते है की बीरबल सही कह रहे है. अब बीरबल कहते है की आपको उस आदमी के धन के बारे में सोचना चाहिए.
राजा और भिखारी में बड़ा कौन
birbal story in hindi, वह आपसे धन की मांग कर रहा है. वह बहुत गरीब है मगर आप अभी कुछ नहीं कर रहे है. वह बहुत दुखी है. अकबर कहते है मुझे पता है की तुम उस आदमी कीबात कर रहे हो. इसलिए में काम बता रहा था. मगर तुमने अजा सभी काम जोकि मुझे बताने थे वह पहले ही पुरे कर चुके हो. इस बात से मुझे ख़ुशी है. उस आदमी की बात अकबर मान जाते है. बीरबल जानते थे की अकबर उन्हें क्या क्या काम बताने वाले है. इसलिए वह पहले ही उन्हें पूरा कर चुके थे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.
Read More Hindi Story :-
Read More-राजा की अच्छाई की कहानी
Read More-बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी
Read More-दादी माँ की कहानियां
Read More-बकरी की नयी हिंदी कहानी
Read More-कबीले का राजा और बीरबल
Read More-चाचा चौधरी और साबू का सफर
Read More-बीरबल और सेनापति की कहानी
Read More-बीरबल की नयी कहानियां
Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी
Read More-घोड़े की हास्य कहानी
Read More-राजा और साधू की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-मंगू की आदत की कहानी
Read More-राजा का वादा एक कहानी
Read More-राजा और माली की कहानी
Read More-एक अच्छी मदद की कहानी