बीरबल और बूढ़ा किसान हिंदी कहानी, birbal story in hindi

Author:

Birbal story in hindi | Akbar birbal stories in hindi

Birbal story in hindi, आज बीरबल नगर में घूम रहे थे. वह देख रहे थे. नगर में सही लोग अच्छे से रहते है. या उन्हें कोई समस्या है. वह नगर में से आ रहे थे. अब खेत की तरफ जाते है. उस तरह एक बूढ़ा किसान अपने छोटे से खेत में काम कर रहा था. वह बहुत बूढ़ा हो गया था. बीरबल उनके पास जाते है. वह उनसे कहते है की आप बहुत बूढ़े है. लेकिन फिर भी आप काम कर रहे है.

बीरबल और बूढ़ा किसान हिंदी कहानी :- Birbal story in hindi

वह बूढ़ा किसान बीरबल को देखता है. उसके बाद कहता है की आप यहां पर आये है. मेरे पास आपके बैठने के लिए कोई अच्छा स्थान भी नहीं है. मुझे माफ़ करना. में बहुत गरीब हु. में आपके लिए कुछ लेकर आता हु. वह बूढ़ा किसान उनके लिए पानी लेकर आता है. क्योकि बीरबल धुप में चलकर आ रहे थे. बीरबल कहते है. आप अधिक परेशान न हो. क्योकि में इस रस्ते से जा रहा था. आप पर नज़र पड़ी इसलिए यहां पर आ गया हु. वह बूढ़ा किसान कहता है की सभी की सेवा करना बहुत जरुरी होता है.

 

जो भी हमारे पास है. अगर हम उससे कुछ कर सकते है तो हमे वह करना चाहिए. बीरबल कहते है की आपके बहुत अच्छे विचार है. मुझे लगता है की आप सही कह रहे है. मगर अपने यह नहीं बताया की आप इस उम्र में काम कर रहे है. वह बूढ़ा किसान कहता है की मेरे साथ में कोई नहीं रहता है

 

birbal story in hindi, यह छोटी सी खेती से जो भी मुझे मिलता है. उसी से मेरा भेट भर जाता है. इससे अधिक मुझे कुछ नहीं चाहिए. आज बीरबल को समझ आ गया था. हम जो सोचते है उसे हम कर भी सकते है. वह बूढ़ा किसान गरीब है मगर उसे इस बात का अहसास भी नहीं है. इसलिए अगर खुश रहना है तो हमेशा थोड़े में ही गुजारा करना चाहिए.

राजा बीरबल की कहानी :- birbal story in hindi

birbal story in hindi

Birbal story in hindi, इस कहानी में बीरबल को सजा देने के लिए बहुत से लोग अकबर से कहते है क्योकि उनका कहना है की बीरबल उन्हें परेशान करते है और उनसे धन भी लेते है जब यह बात अकबर  को पता चलती है तो उन्हें यकीन नहीं होता है 

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

अकबर (Akbar) के पास एक आदमी आता है, वह कहता है की बीरबल (Birbal) अपने पद का गलत फायदा उठा रहे है वह हम सभी लोगो को परेशान कर रहे है और हमसे धन भी वसूल रहे है जबकि यह बात अकबर (Akbar) को अच्छी नहीं लगती है की कोई भी गलत काम करे, मगर बीरबल (Birbal)को लेकर उनकी राय कुछ और ही है वह जानते है की बीरबल (Birbal)ऐसा नहीं कर सकते है, लेकिन जब इतने लोग कह रहे है तो कुछ बात भी हो सकती है अकबर (Akbar) ने सैनिक से कहा कि आप बीरबल (Birbal) को बुलाकर लाये तभी पता चल सकता है की सच क्या है,  

जादुई नहर की कहानी

सैनिक बीरबल (Birbal) के घर जाते है मगर बीरबल (Birbal) उन्हें नहीं मिलते है, बीरबल (Birbal) घर पर नहीं है यह बात सैनिक बताते है अकबर इस बात का पता जल्दी ही लगा लेंगे यह बात सभी लोगो को बताई जाती है सभी लोग घर चले जाते है जब शाम को बीरबल दरबार आते है तो अकबर उनसे पूछते है की क्या बात है आज आप घर पर नहीं थे बीरबल कहते है की वह किसी काम से बाहर गए थे अकबर कहते है की आपके खिलाफ कुछ शिकायत आयी है अगर आपके खिलाफ सबूत मिलते है, तो आपको सजा होगी,

दो बच्चों की कहानी

लड़का और एक मगरमच्छ

मगर बिबरल कुछ भी नहीं जानते है वह कहते है की उन्हें नहीं पता है की क्या हुआ है

तभी अकबर कहते है की आपके खिलाफ कुछ लोगो ने यह बताया है

की आप उनसे धन मांगते है अगर वह नहीं देते है तो आप उन्हें डराते है

जबकि बीरबल कहते है की यह बात सच नहीं है, गलत है,

मगर अकबर यही बात कहते है की आपको आज और कल का समय दिया जाता है

अगर आपने पता लगा लिया तो आप बच सकते है

नहीं तो आपको सजा होगी, बीरबल को तो कुछ भी समझ नहीं आता है

पारस पत्थर की कहानी

मगर वह पता जरूर करेंगे की ऐसा क्या हुआ था वह नगर में जाते है मगर वह अपनी वेशभूषा को बदल लेते है जिससे उनके बारे में पता न चल पाए, वह लोगो की बाते सुनते है मगर उन्हें सही बात पता नहीं चलती है की क्या हुआ था तभी वह कुछ और लोगो के पास जाते है और सुनते है तो पता चल जाता है की कुछ लोग बीरबल को सजा दिलाना चाहते है तभी ऐसा हो रहा है अब यह बात बीरबल को पता चल जाती है मगर वह ऐसा क्यों कर रहे है यह पता लगाना भी जरुरी है 

शेर और लड़के की कहानी

बकरी की नयी हिंदी कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

कुछ समय बाद उन्हें पता चल जाता है की यह सब काम किसी दरबारी का है जिसने लोगो को धन देकर ऐसा करने को कहा था बीरबल उन लोगो के पास जाते है वह सभी लोग डर जाते है क्योकि बीरबल को सब कुछ पता चल गया था अब वह बीरबल से माफ़ी मांगते है मगर बीरबल कहते है की यह सब कुछ दरबार में कहना होगा, दो दिन बाद बीरबल उन्हें भी लेकर आते है जिन्होंने यह सब कुछ किया था अकबर को सब कुछ पता चल जाता है और उस दरबारी को सजा मिलती है जिसने यह सब कुछ किया था

अलादीन और जादुई नदी

अकबर कहते है की हमे पहले ही पता चल गया था की आपने कुछ नहीं किया है मगर जब बहुत सारे लोग यह बात कह रहे थे तो हमे यह बात आपको बतानी जरुरी थी, जिससे आप अपना बचाव कर पाए बीरबल कहते है की यह सब कुछ आप अच्छा करते है, जोकि सभी को मौका देते है, राजा बीरबल की कहानी, birbal story in hindi, (akbar birbal stories in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर कर सकते है,  

Read More Hindi Story :-

राजा की अच्छाई की कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा का समाना भूत से कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

error: Content is protected !!