Chacha chaudhary ki kahani
Chacha chaudhary ki kahani, उस दिन रानी के महल में चाचा चौधरी अपने परिवार के साथ जाते है. क्योकि उस जगह अपर दावत तह. रानी ने चाचा चौधरी को बुलाया था. लेकिन उस दिन शाम के वक़्त जब महल में मेहमान आये थे. राजकुमारी नहीं मिल रही थी. ऐसा लगता था. कोई राजकुमारी को ले गया था. जबकि बहुत अधिक मेहमान थे फिर भी यह हो गया था.
चाचा चौधरी और रानी का महल हिंदी कहानी :- chacha chaudhary ki kahani
चाचा चौधरी अब इसका पता लगाते है. क्योकि वह रानी के महल में आये थे. रानी की जो भी समस्या थी उसे दूर करना बहुत जरुरी था. चाचा चौधरी साबू से कहते है की तुम्हे पता करना होगा. यहां का रास्ता किस जगह पर जाता है. जब साबू को पता चलता है की एक रास्ता जंगल में जाता है. दूसरा शहर में जाता है जिससे वह यहां पर आये है. इसका मतलब अभी राजकुमारी शहर से बाहर नहीं गयी है. क्योकि शहर से बाहर जाने पर सभी को चेक किया था. तभी वह बाहर जा सकता है. अब बात साफ़ हो गयी थी. राजकुमारी अभी जंगल में है.
वह साबू के साथ जंगल में जाते है. जंगल में घोड़ा गाडी मिलती है. जिसमे राजकुमारी को लाया गया था. सभी लोग वही पर थे. साबू ने सभी की पिटाई की थी अब राजकुमारी मिल गयी थी. राजकुमारी बहुत खुश थी. क्योकि चाचा चौधरी ने उसे बचा लिया था. अब चाचा चौधरी और राजकुमारी महल में जाते है. सभी बहुत खुश थे. क्योकि आज राजकुमारी का आज जन्मदिन था. यह सब कुछ चाचा चौधरी और सबु की वजह से हो गया था. रनै चाचा चौधरी और सबु को इनाम देती है. क्योकि वह राजकुमारी को वापिस ले आये थे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
चाचा चौधरी और साबू का सफर : chacha chaudhary ki kahani
चाचा चौधरी और साबू का सफर, chacha chaudhary ki kahani, यह सफर बहुत अच्छा होता है क्योकि चाचा चौधरी और साबू एक सफर पर जाते है, वह यह सफर हमेशा याद रखते है, क्योकि उन्हें किसी काम से जाना भी होता है,
चाचा चौधरी और साबू की कहानी
वह साथ में उस काम के लिए जाते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी, चाचा चौधरी साबू से कहते है की जल्दी तैयार हो जाना, हमे सफर पर जाना है, यह सफर काफी समय का होता है चाचा चौधरी और साबू चलने के लिए तैयार हो जाते है, वह बस से सफर पर जाते है चाचा चौधरी को कुछ काम आ गया था जिससे वह साबू को भी साथ में ले गए थे, वह दोनों अपने सफर पर निकल चुके थे, बस को चले हुए काफी समय हो गया था,
तभी वह बस कुछ समय के लिए एक जगह पर रूकती है,
सभी यात्री बस से नीचे उतर जाते है,
उसके कुछ देर बाद ही जब वापिस आ जाते है
तो कुछ का सामन वहा से गायब हो जाता है
ऐसा लगता है की किसी ने यह सामान चुराया है
मगर जब तक सामन नहीं मिलता है
तब तक वहा से कोई भी नहीं जा सकता है
मगर सभी का सामान कहा चला गया था,
किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था,
कौन उनका सामान ले जा सकता था,
जादुई नहर की कहानी
चाचा चौधरी ने साबू को बताया था, की हमे इनकी मदद करनी होगी, तभी साबू को चाचा चौधरी ने भेजा था जिससे वह सामान का पता लगा सके, साबू चला जाता है, वह सभी जगह पर तलाश करता है पास में ही जंगल था साबू को वह अपर भी जाना होता है कोई शायद वहा पर कोई हो, कुछ देर बाद साबू को पता चल जाता है की सामान जंगल में रखा हुआ है इसका मतलब यह हुआ था, की चोर बस में था जब सभी लोग नीचे गए तो वह चोर उनका सामान भी लेकर यहां पर आ गया था
साबू ने उसे खोजना चाहा जो सामान ले गया था, बहुत देखने पर पता चल गया था की किसने यह सामान लिया है साबू उसे पकड़ लेता है और चाचा चौधरी के पास लेकर आता है यह तो बहुत कम समय में चोर पकड़ा गया था क्योकि यहां पर चाचा चौधरी और साबू थे, वह बहुत जल्दी ही चोर को पकड़ लाये थे, जब चोर पकड़ा गया तो सभी को उनका सामान मिल गया था उसके बाद सभी को पता चला गया था की चाचा चौधरी और साबू उनके साथ सफर कर रहे थे,
राजा और भिखारी में बड़ा कौन
कुछ देर बड़ा ही बस चल पड़ती है साबू कहता है की यह सब मेने किया था मेने देखा की जंगल में कुछ सामान रखा हुआ है, यह सामन देखकर मेने उस आदमकी तलाश भी की थी जो इस सामान को लेकर आया था उसके बड़ा मुझे वह सामान मिल गया था चाचा चौधरी कहते है की जब भी हम कही पर जाते है और किसी को मुसीबत में देखते है तो उनकी सहायता करना बहुत जरुरी हो जाता है इसलिए हमे पीछे नहीं हटना चाहिए
शेर और लड़के की कहानी
बल्कि सभी की मदद करनी चाहिए साबू यह बात जनता था इसलिए चाचा चौधरी के कहने पर वह जल्द ही सामान को ढूढ़ने निकल गया था इस तरह सफर के दौरान भी चाचा चौधरी और साबू ने एक चोर को भी पकड़ लिया था और कुछ समय बाद ही वह उस जगह पर पहुंच जाते है जिस जगह उन्हें जाना था, चाचा चौधरी का सफर, chacha chaudhary ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-