चाचा चौधरी की दो हिंदी कहानी, chacha chaudhary story in hindi

Author:

chacha chaudhary story in hindi

चाचा चौधरी की कहानी, (chacha chaudhary story in hindi) यह कहानी आपको पसंद आएगी यह कहानी साबू और चाचा चौधरी की है, इसमें वह दोनों घूमने जाते है और चोरो को पकड़ लेते है,  

चाचा चौधरी की दो हिंदी कहानी :- chacha chaudhary story in hindi

chacha chaudhary story

एक बार चाचा चौधरी और साबू दोनों ही साथ में घूमने गए हुए थे तभी साबू ने कहा कि मुझे बहुत जोर से भूख लगी है तभी चाचा चौधरी ने कहा कि तुम्हें बहुत ज्यादा भूख लगती रहती है साबू ने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता जब मुझे बहुत ज्यादा भूख लगती है तभी मैं आप से कहता हूं और मुझे अब बहुत ज्यादा भूख लग रही है तभी चाचा चौधरी ने कहा कि जब हम घर से निकले थे तब हमने खाना साथ में खाया था मुझे तो कहीं भी भूख नहीं लग रही है

उम्मीद की नयी किरण कहानी

साबू कहने लगा कि मुझे बहुत ज्यादा भूख लगती है अगर मैं थोड़ा सा भी काम कर लेता हूं तब भी मुझे बहुत ज्यादा भूख लगती रहती है इसलिए मैं अपने आप को रोक नहीं सकता मुझे खाने को जल्दी ही कुछ ना कुछ चाहिए होगा चाचा चौधरी ने कहा कि ठीक है हम आगे चलते हैं और आगे चलने पर शायद हमें कुछ खाने को मिल जाए तभी चाचा चौधरी और साबू दोनों साथ में चल रहे थे अचानक ही दो चोर आए और

तीन चूहों की कहानी

उन्होंने एक महिला के हाथ में से बैग को लिया और भाग गए चाचा चौधरी ने जब यह देखा तो साबू से कहा कि अगर तुम उन दोनों चोरों को पकड़ लोगे तो तुम्हें जरूर खाने को मिल जाएगा, but साबू कहने लगा कि मुझसे तो थोड़ी भी दूरी तय करने में बहुत परेशानी हो रही है क्योंकि मुझे बहुत ज्यादा भूख लग रही है चाचा चौधरी ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए पहले चोर को पकड़ो तभी खाने को कुछ मिलेगा उधर महिला यह कह रही थी कि मेरा बैग दो चोर लेकर भाग गए कोई तो मेरी मदद करो उस चोर को पकड़वाने के लिए, तभी चाचा चौधरी ने कहा कि

जादुई थैले की कहानी

वह महिला मदद के लिए बुला रही है तुम्हें जाना चाहिए

तभी साबू कहने लगा कि ठीक है मैं आप के कहने पर जा रहा हूं

लेकिन मुझे इसके बाद बहुत सारा खाना चाहिए होगा तभी मैं आगे के काम कर पाऊंगा

मुझसे कोई भी काम नहीं होगा चाचा चौधरी ने कहा कि ठीक है

जल्दी ही तुम उन दोनों चोरों को पकड़कर लेकर आओ

मैं तुम्हारे लिए खाने की बहुत सारी चीजें मंगवाकर घर पर रखता हूं और

घर पर जाकर तुम आराम से भोजन कर लेना

अकबर-बीरबल की कहानी

साबू ने देखा कि वह दोनों चोर कार से बहुत तेजी से भाग रहे थे और साबू भी अपनी तेजी दिखाइए और बहुत तेज उनके पीछे भागने लगा. उसके बाद साबू ने उन्हें अपनी स्पीड से पकड़ लिया और दोनों चोर पकड़े जा चुके थे तभी साबू ने पीछे मुड़कर देखा तो महिलाओं वहीं पर खड़ी थी साबू ने महिला का बैग वापस लौटा दिया but चाचा चौधरी कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे चाचा चौधरी कहां जा सकते हैं यह बात साबू को समझ में नहीं आ रही थी क्योंकि उन्हें चाचा चौधरी की बात को नहीं सुना था जब चाचा चौधरी ने कहा था कि मैं भोजन के लिए तुम्हारा घर पर इंतजार करूंगा तब साबू दूसरी तरफ ध्यान दे रहा था

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

इसलिए सबको यह पता बिल्कुल भी नहीं चला कि चाचा चौधरी कहां गए हैं साबू ने सोचा कि चाचा चौधरी मेरे लिए खाने का इंतजाम कर रहे होंगे इसलिए मुझे यहीं पर इंतजार करना चाहिए तब तक साबू की भूख बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी साबू बहुत ज्यादा भूख लग रही थी but चाचा चौधरी कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे चाचा चौधरी को ढूंढने के लिए साबू ने बहुत जगह पर तलाश की लेकिन चाचा चौधरी नहीं नहीं मिल पा रहे थे इस तरह चाचा चौधरी के इंतजार में साबू को बस शाम हो गई साबू को बहुत ज्यादा भूख लग रही थी क्योंकि सुबह से शाम हो गई थी वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया था अब यही है सोचने लगा कि मुझे घर पर चल कर देखना चाहिए कि कहीं चाचा चौधरी घर पर तो नहीं चले गए

इंसानियत की एक कहानी 

साबू चाचा चौधरी को ढूंढने के लिए घर पर गया तो चाचा चौधरी घर पर ही थे साबू ने कहा कि आप मुझे वहां पर छोड़ कर चले गए तभी चाचा चौधरी ने कहा कि तुम पूरी बात बिल्कुल भी नहीं सुनते हो जब मैं वहां से चला था तो मैंने तुम्हें कहा था कि मैं घर पर जाकर तुम्हारा इंतजार करता हूं लेकिन तुम इस बात पर ध्यान नहीं दिया साबू भी इस बात को नहीं जानता था तभी चाचा चौधरी ने कहा कि साबू के लिए खाना लेकर आओ वह भूख से बहुत ज्यादा परेशान हो गया है और उसे लगता है गुस्सा भी आ रहा है साबू परेशान होकर बैठ गया क्योंकि साबू को हो पूरी बात समझ में नहीं आई थी इसलिए परेशान था

अच्छे कार्यो का फल हिंदी कहानी

थोड़ी देर बाद ही साबू के लिए बहुत सारा खाना आ गया और साबू खाने को देखकर सब कुछ भूल गया साबू को तो सिर्फ भूखी दिखाई दे रही थी इस तरह साबू ने वह सारा खाना समाप्त किया और आराम करने चला गया चाचा चौधरी ने साबू को कहा कि तुम्हें सिर्फ खाने के अलावा और कुछ भी समझ में नहीं आता अगर तुम्हें भूख लगती है तो तुम उसे बर्दाश्त भी नहीं कर सकते साबू ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा बढ़ा हूं इसलिए मुझे भूख ही बहुत ज्यादा लगती है और जब तक मुझे भूख लगती रहती है मैं परेशान होता रहता हूं

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

चाचा चौधरी ने कहा कि कभी अपने दिमाग से भी काम ले लिया करो अगर तुम्हारा दिमाग काम करेगा तो तुम सब कुछ कर सकते हो तुम चाहे तो अपनी भूख पर भी कंट्रोल कर सकते हो लेकिन तुम अपने दिमाग का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहते तभी साबू ने कहा कि मुझे अपने दिमाग का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सबसे ज्यादा तेज आप ही का दिमाग चलता है

दोस्ती की नयी कहानी

आप ही सब कुछ सोच सकते हो और जो आप कहते हैं वैसे ही होता है इसलिए मुझे अपने दिमाग को चलाने की जरूरत नहीं है इस तरह चाचा चौधरी ने जब यह सुना तो वह चले गए क्योंकि साबू से बात करना बेकार है क्योंकि वह बिल्कुल भी समझ नहीं पाता.चाचा चौधरी की कहानी, (chacha chaudhary story in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और हमे भी बताये,

 

चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है :- chacha chaudhary story in hindi

chacha chaudhary का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है यह बात सभी लोग जानते है कुछ समय बाद ही चाचा चौधरी के यहां पर एक आदमी आता है वह कहता है की आपको मेरे साथ चलना होगा मुझे बहुत बड़ी परेशानी ने घेर लिया है मगर चाचा चौधरी कहते है की पहले आप मुझे अपनी परेशानी बताये तभी तो में कुछ कर सकता हु मगर वह आदमी तो उन ले जाना चाहता था

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

चाचा चौधरी साबू को कहते है की मेरे पीछे आ जाना क्योकि मुझे लगता है की यह आदमी ठीक नहीं है साबू कहता है की आप चिंता न करे में सब कुछ समझ गया हु कुछ दुरी पर जाकर चाचा चौधरी कहते है की पहले मुझे यह तो बताओ की तुम परेशान क्यों हो क्योकि घर पर भी अपने मुझे कुछ नहीं बताया था तभी वह आदमी कहता है की में परेशान नहीं हु बल्कि आप कुछ देर बड़ा परेशानी में आ सकते है मगर वह मुस्कुराते है वह आदमी कहता है की आप इस समस्या में भी परेशान नज़र नहीं आ रहे है चाचा चौधरी कहते है की में परेशानी में नहीं हु बल्कि तुम परेशानी में आ गए हो

सरल जीवन की हिंदी कहानी

chacha chaudhary story in hindi, तभी साबू आता है और कहता है की यह बात मुझे चाचा चौधरीने पहले ही बता दी थी हमे तुम पर शक हो गया था तुम्हारे सभी साथी साबू ने पहले ही पकड़ लिए है अब कुछ नहीं हो सकता है यह सुनकर वह आदमी कहता है की तुम बहुत तेज कैसे हो सकता हो तभी साबू कहता है की आपको शायद पता नहीं है की चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है उसके बाद वह आदमी पकड़ा जाता है और चाचा चौधरी घर आ जाते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

विचार योग्य हिंदी कहानी

डरावने कुए की कहानी

जादुई फूल की हिंदी कहानी

एक घमंडी की हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

मेरी हिंदी कहानी

बोलने वाले तोते की कहानी

राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

पुरानी यादें हिंदी कहानी

सही ज्ञान की कहानी

क्या आप जानते है हिंदी कहानी

शिक्षा का महत्व कहानी

अनमोल विचार की कहानी

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

जीवन की नयी कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!