चिड़िया ने की मदद कहानी, chidiya ki hindi khaniya

Author:

Chidiya ki hindi khaniya

chidiya ki hindi khaniya, चिड़िया ने देखा की एक घर के अंदर लड़का बैठा है, वह बहुत उदास है. उसे देखकर वह चिड़िया सोचती है. यह उदास क्यों है. मगर उसे समझ नहीं आता है. तभी दो लोग अंदर आते है. उन्हें देखकर वह लड़का बहुत डर जाता है. वह चिड़िया सब कुछ देखती है. उसे अभी तो कुछ समझ नहीं आया था. मगर कुछ देर बाद वह समझने लगती है. उसे लगता है. यह लड़का यहां पर लाया गया है. यह लोग उसे परेशान कर रहे है.

चिड़िया ने की मदद कहानी :- Chidiya ki hindi khaniya

chidiya ki hindi khaniya
chidiya ki hindi khaniya

इसलिए वह उस लड़के की मदद करना चाहती है. मगर वह लोग जब चले जाते है. उसके बाद वह चिड़िया कोशिश करती है. उसे अब लगता है. वह लड़के की मदद कर सकती है. मगर वह कैसे मदद कर सकती है. यह बात सोचती है. वह लड़के पास आती है. वह लड़का कहता है की मुझे यहां से बचा लो. यह आदमी मुझे यहां पर लाये है. मुझे बहुत डर लगता है. अब वह चिड़िया समझ गयी थी. उसे यहां पर नहीं रहना है. मगर वह चिड़िया उसकी मदद कैसे करे. यह सोचती है.

नयी रौशनी हिंदी कहानी

वह चिड़िया घर के बाहर जाती है. तभी वह देखती है. दरवाजा बंद है, इसलिए उस दरवाजे को खोलना चाहती है. मगर वह उससे नहीं खुलता है. उसे खोले बिना कुछ नहीं हो सकता था. वह लड़का दरवाजे पर देखता है. उसके बाद उसे लगता है. की उसे बाहर निकलने में मदद कर सकती है. मगर अभी तो कुछ नहीं हो रहा था. वह चिड़िया बाहर से बहुत कोशिश करती है. आखिर वह खुल जाता है. दरवाजा खुल गया था. लड़का भाग गया था. यह सब कुछ उस चिड़िया ने किया था. जिसने समस्या को समझ लिया था. भागने की आवाज सुनकर वह दोनों लोग देखते है की लड़का भाग गया है.

अकबर की परेशानी कहानी

उसके बाद उसका पीछा करते है. मगर वह चिड़िया समझ गयी थी. वह पीछा कर रहे है. इसलिए वह उड़ती हुई जाती है. उन पर हमला करती है. वह अब आगे नहीं जा सकते थे. क्योकि वह घायल हो गए थे. अब वह लड़का अपने घर पहुंच गया था. वह लड़का अपने माता पिता को सब कुछ बता देता है. उसके बाद वह उस चिड़िया के बारे में कहता है जिसने मदद की थी. वह कुछ देर बाद उस चिड़िया को देखता है

सरल जीवन की हिंदी कहानी

chidiya ki hindi khaniya, उनके पास वह चिड़िया आ गयी थी. उसकी वजह से वह लड़का बच गया था. हम बहुत कुछ सोचते है. मगर कभी कब्जी हमारे जीवन में पक्षी भी बहुत मदद कर सकते है. इसलिए हमे हमेशा पक्षी की मदद करनी चाहिए. क्योकि उनकी मदद करने से हो सकता है की आपको भी एक दिन मदद मिल सकती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.  

चिड़िया और कौवे की कहानी

वह चिड़िया बहुत दुखी थी. क्योकि उसे अभी तक कोई जगह नहीं मिल पायी थी. वह किसी अच्छे पेड़ की तलाश में थी. मगर वह नहीं जानती थी. जिस पेड़ के पास वह जाती है. उस पेड़ पर एक कोवा बैठा है. वह किसी को भी अपने पेड़ पर नहीं आने देता है. जब वह चिड़िया उस पेड़ पर गयी थी. वह कोवा कहता है की तुम यहां पर नहीं रुक सकती हो. मगर वह चिड़िया कहती है की यह पेड़ तो बहुत बड़ा है.

अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

मगर कोवा कहता है की मुझे कोई अन्य पक्षी यहां पर रुकता है मुझे पसंद नहीं है. मगर वह चिड़िया कहती है. अभी रात हो रही है. इसलिए में कही पर भी नहीं जा सकती हु. मगर वह कोवा नहीं मानता है. क्योकि वह सोचता है की यह पेड़ उसका है. मगर पेड़ किसी का नहीं होता है. वह चिड़िया उस जगह से चली जाती है. क्योकि वह कोवा उसे नहीं रहने देता है. मगर कुछ देर बाद ही मौसम खराब हो जाता है. उस पेड़ पर बिजली गिरती है. वह कोवा घायल हो जाता है.

रास्ते की बात हिंदी कहानी

chidiya ki hindi khaniya, अब उसके पास भी कोई पेड़ नहीं था. इसलिए कहते है की पेड़ किसी का भी नहीं होता है. वह सभी पक्षी का होता है. मगर यह बात उस कोवा को समझ नहीं आती है. मगर अब उसे समझ आ गया था. जबकि वह पेड़ भी उसका नहीं था. इसलिए जीवन में कभी भी अहम नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-एक योद्धा की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

Read More-अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!