comedy story in hindi
यह व्यापारी की बेवकूफी की हास्य कहानी (comedy story in hindi)हमे यही सिखाती है की हमे जीवन में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिसके बारे में हम न जानते हो, तभी हम जीवन में सफल हो सकते है,
व्यापारी की बेवकूफी की हास्य कहानी : comedy story in hindi
एक व्यापारी बहुत ही सीधा साधा था वह अपने काम से ही मतलब रखता था वह दुनिया के बारे में अधिक नहीं जानता था वह अपने सामान को बेचकर ही अपना घर चला रहा था एक दिन व्यापारी को सामान बेचते हुए काफी देर हो गई थी अब वह बहुत देर होने के कारण जल्दी-जल्दी अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी उसके सामने से कुछ लोग जा रहे थे
उस व्यापारी ने उन लोगों से पूछा कि इतनी रात को आप लोग यहां क्या कर रहे हो क्योंकि की दुकान तो सभी बंद हो गई है और आज मैं देरी से पहुंचूंगा मुझे भी काफी देर हो गई है सभी लोग कहने लगे कि हम बहुत बड़े व्यापारी हैं और व्यापार करने आये हैं वह व्यापारी बोला की अब तो सभी दुकानें बंद हो गई है आप व्यापार कैसे करेंगे उन सभी लोगों ने कहा कि हम दुकानों से व्यापार नहीं करते हैं हमारा व्यापार तो रात को ही चलता है
वह सीधा साधा व्यापारी उनकी बात को समझ ही नहीं पा रहा था उसने उनसे पूछा कि ऐसा कौन सा व्यापार है जो रात को चलता है सभी लोग उसकी तरफ देख रहे थे और कह रहे थे तुम्हें अपने काम से काम रखना चाहिए तुम्हें हमारे व्यापार की कोई जानकारी नहीं है उनकी बात सुन कर तो व्यापारी है सोचने लगा कि हो सकता है यह बहुत ही बढ़िया व्यापार करते हो उसने कहा कि मुझे भी अपने साथ ले लो हो सकता है मेरा भी काम बन जाए
Read More-जैसा देखोगे वैसा पाओगे
Read More-किस पर भरोसा करेंगे हिंदी कहानी
सभी लोगों ने कहा ठीक है चलिए हमारे साथ सभी लोगों के घर के सामने पहुंच गए और खड़े हो गए जब कुछ घर की बिजली बंद हुई तो उन्होंने उस व्यापारी से अंदर जाने को कहा और कहा कि जितना भी सामान अंदर है सब एक बोरे में भरकर बाहर ले आओ अगर तुम ऐसा कर सकते हो तो तुम व्यापार में बहुत बड़े बन सकते हो वह व्यापारी अंदर गया और धीरे-धीरे सामान को बोरे में रखने लगा उसे एक समान गिर गया और सभी लोग घर के जाग गए जब देखा कि कोई हमारे सामान की चोरी कर रहा है तो उस व्यापारी को पीटने के लिए बहुत सारे लोग आए जब व्यापारी की पिटाई हो रही थी तो बाहर खड़े हुए सभी लोग जो उसे लेकर आए थे भाग गए थे
वह व्यापारी कह रहा था कि मुझे तो किसी ने यहां पर भेजा है सभी लोगों ने उसे पीटना बंद किया और पूछने लगे कि तुम्हें किसने भेजा है जब वह बाहर निकला तो कहने लगा कि वह लोग तो यहीं खड़े थे उसने ही हमे कहा था कि अंदर जाकर सामान ले आओ मुझे लग रहा था कि वह समान उन्हीं का है सभी लोगों ने उसकी पिटाई की और कहा कि तुम चोरी कर रहे हो और हमारा घर है यह उनका घर नहीं था जिनके कहने पर तुम यहां पर आए हो
Read More-सच्चे प्रेम की कहानी
अब व्यापारी समझ चुका था उससे चोरी करवाई जा रही थी उसके बाद वह अपने घर की ओर भागा व्यापारी ने अपने कान पकड़ लिया और सोचने लगा कि आज के बाद ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जो दूसरे करवाते हैं मुझे तो अपना ही काम करना चाहिए था इसलिए दोस्तों जो लोग कहते हैं उनकी बातों में कभी नहीं आना चाहिए आपको अपने दिमाग से ही काम लेना चाहिए हो सकता है दूसरे लोग आपको किसी काम में उलझा सकते हैं और उसके बाद उसका नतीजा बुरा होता है इसलिए सोच समझकर ही कोई फैसला करें.
अगर आपको यह कहानी comedy story in hindi, पसंद आयी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-दादी की एक छोटी कहानी
Read More-बीरबल की नयी कहानियां