कंप्यूटर पर निबंध, computer par hindi nibandh | Hindi Essay

Author:

Computer par hindi nibandh | Hindi Essay

computer par hindi nibandh, essay on computer in hindi, कंप्यूटर पर हिंदी निबंध, अगर आप कंप्यूटर पर निबंध लिखना चाहते है, तो यह जानकारी आपके लिए अच्छी होगी, क्योकि हम यहां पर आपके लिए कंप्यूटर पर निबंध कैसे लिखे यह आर्टिकल लेकर आये है, कंप्यूटर पर निबंध लिखने से पहले आपको कंप्यूटर क्या है यह पता होना बहुत जरुरी होगा तभी आप एक अच्छा निबंध लिख सकते है, चलिए हम अपने टॉपिक की और बढ़ते है, इससे आप एक अच्छा निबंध लिख सकते है,

कंप्यूटर पर हिंदी निबंध : computer par hindi nibandh

hindi nibandh.jpg
computer par hindi nibandh

कंप्यूटर (computer) क्या है, कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो आपके काम आसान बनाती है, कंप्यूटर (computer) आपके गणना के कार्यो को बहुत आसान बना देती है, इसके द्वारा आप कोई भी काम आसानी से कर सकते है, इस मशीन का प्रयोग आज सभी जगह पर हो रहा है, इसके प्रयोग से काफी फायदा भी होता जा रहा है, क्योकि अगर हम पहले समय की बात करे तो उस समय में काम को करने में काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है, मगर जब से हमारी दुनिया में कंप्यूटर आया है,

 

हमारे सभी कार्य बहुत आसान हो गए है, आज हम सभी लोग कंप्यूटर (computer) के जरिये किसी से बात कर सकते है, उन्हें हम देख सकते है, हम किसी भी व्यक्ति को डाटा आसानी से भेज सकते है और उनसे डाटा को भी प्राप्त कर सकते है, जबकि पहले समय में ऐसा होना मुमकिन नहीं था, आज कंप्यूटर (computer) का प्रयोग सभी छेत्र में हो रहा है, इसके प्रयोग से हमे सुविधा भी हो रही है, कंप्यूटर का प्रयोग बैंकिंग सेवा, शिक्षा छेत्र, वैज्ञानिक अनुसंधान, व्यापार आदि जगह पर होता है, इसके प्रयोग अनेक है,

मेरा परिवार हिंदी निबंध

कंप्यूटर के सभी कार्य को समझने के लिए हमे इनके बारे में जानना भी बहुत जरुरी होता है, कंप्यूटर के अनेक भाग मिलकर कार्य करते है तभी हम सभी कार्यो को कर सकते है, कंप्यूटर (computer) के अंदर सीपीयू होता है, अब आपको यह देखना होगा की सीपीयू क्या कार्य करता है, अगर हम सीपीयू के बारे में बात करे तो यह सब कुछ करता है यह कंप्यूटर का दिमाग भी कहलाता है, जिस तरह आप अपने दिमाग का प्रयोग करते है, उसी तरह यह भी करता है,

स्कूल पर हिंदी निबंध

सीपीयू ही कंप्यूटर को चलाता है, अगर सीपीयू नहीं है तो कंप्यूटर (computer) कुछ भी नहीं कर सकता है, यह हमारे द्वारा किये गए सभी कार्यो को सेव करता है, उन्हें जरूरत पड़ने पर दिखाता भी है, इसका यह मुख्य कार्य है, अब हम यूपीएस की और चलते है, जिस तरह सीपीयू कार्य करता है, उसी तरह यूपीएस भी कार्य करता है, यह हमारे डाटा को सेव करने में मदद करता है, अगर किसी कारणवश बिजली चली जाती है तो यह उसे बिजली जाने पर भी कुछ समय तक चालू रखता है, जिससे आप जो भी कार्य कर रहे है, उसे आसानी से सेव कर सके,    

मेरे पिताजी पर हिंदी निबंध

यूपीएस बिजली जाने के बाद कुछ समय का ही वक़्त देता है, जिससे आप उस समय के रहते हुए सभी कार्यों को आसानी से कर सके, कंप्यूटर के अंदर दो तरह की मेमोरी होती है, यह भी हमारे लिए बहुत जरुरी होती है, पहली मेमोरी आपके डेटा को सेव करने में मदद करती है, जिससे आपका डेटा काफी समय तक स्टोर रहे और जरूरत पड़ने पर आप उसे प्रयोग में ले पाए,  दूसरी मेमोरी का कार्य यह होता है की जब आप किसी चीज का बैकअप लेते है तो यह उसमे मदद करती है, दोनों ही मेमोरी हमारे लिए जरुरी होती है,

धन पर हिंदी निबंध

कंप्यूटर के नादर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों मिलकर काम करते है, अगर हम सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह बहुत जरुरी होता है, अगर सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है, क्योकि सभी प्रोग्राम सोफ्ट्वरे पर ही चलते है, यह बहुत जरुरी होता है, अब आप समझ गए होंगे की कंप्यूटर (computer) क्या है और यह कैसे काम करता है,

इंटरनेट पर हिंदी निबंध

computer par hindi nibandh, essay on computer in hindi, कंप्यूटर पर हिंदी निबंध आपको कैसा लगा हमे जरूर बताये, अगर आपको यह पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करे,  

Read More Hindi Essay :- 

पानी बचाओ हिंदी निबंध

दोस्ती पर हिंदी निबंध

बाल मजदूरी निबंध

छुट्टी पर हिंदी निबंध

error: Content is protected !!