Dadi maa ki kahaniyan | Dadi maa ki kahani
दादी माँ की कहानियां, dadi maa ki kahaniyan, यह कहानी दादी माँ सुनाती है, इस कहानी में एक लड़का सबकी मदद करता है, उसकी मदद देखकर एक आदमी बहुत खुश होता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
दादी माँ की कहानियां :- dadi maa ki kahaniyan
दादी माँ एक कहानी सुनाती है, सभी बच्चे वही पर बैठ जाते है, क्योकि सभी को कहानी सुनना बहुत पसंद था, मोनू की दादी माँ कहती है की सभी बच्चो ध्यान से यह कहानी सुनना क्योकि इसमें सभी को एक नयी सीख भी मिलती है, जिससे सभी के जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है, सभी बच्चे आराम से सुनने लगते है, दादी माँ कहानी सुनाना शरुरु करती है, एक गांव में एक लड़का रहता था वह बहुत मेहनत करता था,
खेत में कोई भी परेशानी न हो :-
सभी लोगो को यही लगता था की वह बहुत मेहनत करता है और साथ में सभी की मदद भी करता है उसी लड़के के खेत के पास एक दूसरा खेत भी था जो किसी और का था, लड़का उस खेत वाले को अच्छे से जानता था एक दिन वह खेत वाला कहने लगा की मुझे घर पर किसी काम से जाना है और मुझे आते हुए काफी समय लग जाएगा, अगर मौसम खराब हुआ तो मुझे आकर बता देना जिससे मेरे खेत में कोई भी परेशानी न हो, वह लड़का कहने लगा की आप चिंता न करे आप आराम से जाए,
वह आदमी वहा से चला गया था, काफी समय हो गया था वह अभी तक नहीं आया था मौसम बहुत खराब हो रहा था और बारिश होने वाली थी, उस लड़के को ऐसा लग रहा था की अगर वह बुलाने जाता है तो उसे बहुत समय लग सकता था जिससे उसका खेत खराब हो सकता था, इसलिए वह लड़का ही उसके खेत का काम कर रहा था जिससे उसे परेशानी न हो, उसने बारिश आने से पहले सब कुछ कर दिया था, उसके बाद बारिश आ गयी थी, लेकिन उसने वह सब काम कर लिया था, वह आदमी अपने खेत पर आया था और उसने लड़के से कहा की तुम मुझे बुलाने नहीं आये हो,
उसकी मेहनत देखकर :-
जबकि बारिश हो रही थी वह लड़का कहने लगा की मेने तुम्हारे खेत का काम कर दिया था, उस आदमी ने देखा की उसका खेत खराब नहीं हुआ था, बल्कि उस लड़के ने सब कुछ अच्छा कर दिया था उसकी मेहनत देखकर वह बहुत खुश हो गया था, वह आदमी कहने लगा की तुम सबकी मदद करते हो मुझे ऐसा लगता है की तुम सभी का भला चाहते हो, तुम बहुत अच्छे हो, जो कोई भी मदद करता है मेरी नज़र में वह बहुत अच्छा होता है, लड़का कहने लगा की इसमें कोई बात नहीं है आपने कहा था वही मेने किया था,
अगर में आपको बताने जाता तो बहुत समय लग जाता जिससे फसल खराब हो सकती थी, इसलिए बारिश आने से पहले ही खेत में नालियां बना दी थी, जिससे पानी जमा न होने पाए, यह तो बस थोड़ा ही काम था जो मेने कर दिया था, आप इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते है मेने आपकी मदद की है, यह बात कहने से अच्छी नहीं लगती है जबकि मदद तो सभी को करनी चाहिए इससे सबका भला हो सकता है वह आदमी उसकी बाते सुनकर यही सोचता है की तुम लड़के होकर यह अच्छा काम कर रहे हो, बल्कि कोई बड़ा भी इस बारे में नहीं सोच पाता है,
सभी की मदद करनी चाहिए :-
क्योकि उसे तो यही लगता है की उसके पास समय नहीं है, जबकि तुमने यह किया है, इसलिए तुम बहुत अच्छे हो, दोनों फिर घर चले जाते है, इसलिए बच्चो सभी की मदद करनी चाहिए तभी हम भला कर सकते है, दादी माँ की कहानियां, dadi maa ki kahaniyan, (dadi maa ki kahani) यह कहानी आपको पसंद आयी होगी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो इसे शेयर जरूर करे और हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-