दो भाई की कहानी, do bhai story in hindi

Author:

Do bhai story in hindi

दो भाई की कहानी, do bhai story in hindi, की कहानी दो भाई की है जो कभी भी किसी की बातो में आ जाते है, इसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है, यह कहानी आपको पसंद आएगी.

दो भाई की नयी हिंदी कहानी :- do bhai story in hindi

hindi story.jpg
                                         do bhai story in hindi

दो भाई साथ में रहते थे, मगर वह किसी की भी बात में आ जाते थे, वह जिसकी भी बाते सुनते उसकी बात को मान लेते थे, पता नहीं ऐसा क्यों था, वह अपना दिमाग नहीं चलाते थे, एक दिन उन दोनों भाई के पास एक आदमी आया वह कहने लगा की तुम्हे अपनी खेती को बाट लेना चाहिए अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हारी कमाई अपनी ही होगी क्योकि इससे तुम्हे पता नहीं चलता है की कितनी कमाई हुई है,

खेती को बाटना :-

दोनों भाई अपने पिता के पास जाते है और कहते है की हमे अपनी खेती को बाटना है, अगर ऐसा नहीं होगा तो हम काम नहीं कर पाएंगे, पिताजी को कुछ समझ नहीं आता है वह कहते है की अगर तुम ऐसा करते हो तो एक दिन ऐसा भी आएगा की तुम दोनों अलग हो जाओगे क्योकि आज तुम खेती अलग कर रहे हो कल तुम बात करना भी बंद कर दोगे, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो,

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

नैना रोये हिंदी कहानी

क्या तुम बता सकते हो, दोनों कहते है की अगर हम दोनों अलग खेती करते है तो इससे हम अपने काम भी कम कर लेते है अगर साथ में करते है तो हमे पता भी नहीं चलता है की कौन कितना काम कर रहा है, पिताजी कहते है की तुम्हे अपने काम बाटने चाहिए लेकिन तुम तो खेती ही अलग कर रहे हो यह अच्छा नहीं हो रहा है

पिताजी ने समझाया :-

तुम्हे सोचना चाहिए, की साथ में मिलकर तुम अच्छा कर सकते हो, साथ में मिलकर तुम कुछ भी कर सकते हो, मगर अलग रहकर तो कुछ भी नहीं मिलेगा मगर कोई भी सुनने को तैयार नहीं था, अगले दिन ही दोनों ने अपनी खेती अलग कर दी थी, अब कुछ भी नहीं हो सकता था, पिताजी ने समझाया था मगर कोई भी समझने को तैयार नहीं था,

किसान की मेहनत बीरबल हिंदी कहानी

जब खेती अलगफ हो गयी तो अब यह विचार आया की पिताजी को कौन रखेगा दोनों में इस बात को भी लेकर बहस शुरू हो गयी थी क्योकि जो भी उन्हें रखता है वह उनके सभी काम करता है, दोनों ने कहा की यह फैसला हम पिताजी पर ही छोड़ देते है वही हमे बताएंगे, दोनों पिताजी के पास गए और कहने लगे की आप किसके साथ रहना चाहते है,

अलग होना चाहते :-

पिताजी ने जब यह सुना तो कहने लगे की इसमें अलग बात कहा से आ गयी है में दोनों के साथ रहना चाहता हु, मगर दोनों यही कह रहे थे की ऐसा नहीं हो सकता है अगर हम दोनों अलग हुआ है तो आपको भी यह बताना होगा की आप किसके साथ रहना चाहते है, पिताजी ने कहा की में यह बात जनता था की जब तुम अलग होना चाहते हो,

बीरबल और सेनापति की कहानी

तो एक दिन ऐसा भी आएगा की तुम भी अलग हो जाओगे, यह बात खेती की नहीं थी यह तो सब कुछ अलग करने की बात थी अगर तुम मुझे नहीं रखना चाहते हो तो में भी अलग हो जाता हु, जब तुम ही साथ में रहना नहीं चाहते हो, तो में अलग होकर क्या करूँगा, तुम मुझे अलग ही रहने दो और जो तुम्हारे मन में आता है वही करो क्योकि तुम समझना नहीं चाहते हो,

सभी की बात :-

अपने पिताजी की बातो को सुनकर अब उन्हें लग रहा था की वह गलती कर चुके क्योकि वह दोनों ही सभी की बातो में आ जाते है, दुसरो की बातो में आकर वह गलत फैसला लेते है किसी की भी सुनते नहीं है, इसलिए ऐसा करना ही बड़ी गलती है उस दिन के बाद दोनों साथ में रहने लगे थे वह समझ चुके थे की उन्होंने ने गलत फैसला लिया था इस प्रकार वह फिर से एक होकर रहने लगे थे, दो भाई की कहानी, do bhai story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More Hindi Story :-

खेल-खेल में कहानी

बीरबल की कहानी

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

बीरबल की सेवा हिंदी कहानी

समय महान है कहानी

पता नहीं कौन था कहानी

जादुई रास्ता कहानी

हवेली का डर कहानी

डर की हिंदी कहानी

बच्चों का खेल कहानी 

शिष्य और गुरु की कहानी

ईमानदारी की नयी कहानी

ये मेरा फैसला है हिंदी कहानी

वक़्त की हिंदी कहानी

गलती मेरी थी हिंदी कहानी

भविष्य आपके हाथ में कहानी

अनजाने सफर की कहानी

जीवन की मुश्किलें हिंदी कहानी

दादी माँ की कहानियां

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

अकबर की परेशानी कहानी

बीते पल की यादें कहानी

एक जरूरत की कहानी

सुविधा की हिंदी कहानी

नयी रौशनी हिंदी कहानी

error: Content is protected !!