दोस्ती की दो नयी हिंदी कहानी, dosti ki kahani

Author:

Dosti ki kahani

दोस्ती की नयी कहानी (dosti ki kahani) में आपको कुछ नया मिलेगा, हम अगर दोस्ती करते है तो हमे उसे अच्छे से निभाना चाहिए तभी हम सही दोस्ती के मायने को जान सकते है, छोटी सी गलती से भी दोस्ती में दूरिया नहीं आनी चाहिए.

दोस्ती की दो नयी हिंदी कहानी :- Dosti ki kahani

dosti kahani

यह कहानी दो दोस्तों की है वह दोस्त हमेशा एक दूसरे का साथ दिया करते थे जब भी यह साथ में जाते थे हमेशा ही दोनों यही बातें करते थे कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे और हमारी दोस्ती कोई नहीं तोड़ पाएगा 1 दिन दोनों दोस्त घूमते हुए काफी दूर निकल आए थे जब वह बहुत दूर निकल आए तो उन्होंने सोचा कि अब हमें अपने घर चलना चाहिए तभी रास्ते में उन्हें एक भागता हुआ आदमी मिला और वह आदमी कहने लगा कि मेरे पीछे कुछ और लोग पड़े हुए हैं और वह मुझे पकड़ना चाहते हैं

किसान की मेहनत कहानी

दोनों दोस्तों ने यह पूछा कि आप परेशान क्यों हो रहे हो आप यहां पर बैठ जाइए

हम बात करते हैं कि वह लोग क्यों आप को पकड़ना चाहते हैं

उनमें से एक दोस्त बोला मुझे तो ऐसा लगता है कि है कोई चोर है

जो उनका सामान लेकर भाग रहा है तभी तो वह लोग इसका पीछा कर रहा है

दूसरा दोस्त बोला मुझे नहीं लगता कि यह चोर है

मुझे तो इसके चेहरे से ऐसा लग रहा है कि यह बहुत ही अच्छा इंसान है

मगर दूसरा दोस्त बोला कि हमें इसकी मदद नहीं करनी चाहिए

यह चोर है और वह आदमी आ रहे होंगे

उम्मीद की नयी किरण कहानी

हमें उनके हवाले कर देना चाहिए वह आदमी बोला कि मुझे छुपा दीजिए

वह मुझे पकड़ लेंगे और मेरी पिटाई भी कर देंगे दोनों दोस्त यही सोचने लगे कि

अब हम क्या करें क्योंकि उन्हें उस पर यकीन नहीं हो रहा था कि वह कौन है

दोस्त बोला मुझे लगता है यह अच्छा आदमी है इसलिए हमे छुपा देना चाहिए

दूसरे दोस्त ने बोला कि अगर यह चोर निकला

तो फिर क्या करोगे दोस्त बोला कि वह हम बाद में देखेंगे पहले से छुपा देना चाहिए

जीवन की अच्छी कहानी

उन्होंने उस आदमी को एक झाड़ी के पीछे छिपा दिया और कुछ आदमी भागते हुए वहां पर आए दोस्त बोला है कि हमने अच्छा काम किया है उस आदमी की हम ने जान बचाई है वह आदमी उसे पीट सकते थे दूसरा दोस्त बोला कि तुमने कोई भी अच्छा काम नहीं किया है वैसे वह चोर भी हो सकता है और इस तरह दोनों दोस्त आपस में लड़ने लगे दोनों का झगड़ा बढ़ गया

 

क्योंकि आज दोनों दोस्त एक दोस्त की तरह नहीं रही है सोच रहे थे कि कौन सही है कौन गलत है इस बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे तभी कुछ आदमी वहां पर आए और कहने लगे कि उस आदमी को आपने भागते हुए देखा है वह हमारी दुकान से चोरी करके आ रहा था तभी वह दोस्त बोले कि वह आदमी वहां है सभी ने उसे पकड़ लिया और उससे सामान ले लिया

इंसानियत की एक कहानी 

लेकिन आज एक बात की वजह से दोनों दोस्तों में दूरियां बन गई थी क्योंकि वह सही और गलत के फैसले में फंस गए थे जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें एक दूसरे पर विश्वास रखना चाहिए और अगर कोई गलत हो भी जाए तो हमें उसकी गलती को बताना चाहिए ना कि झगड़ा करना चाहिए

 

इसलिए दोस्ती के अंदर यह बातें नहीं होती है अगर दोस्ती के अंदर एक गलतफहमी आ जाती है तो उससे उनकी दोस्ती भी दूरियां बन जाती क्योंकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अच्छे दोस्त बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं इसलिए उन दूरियों को हमें दूर ही रखना चाहिए और सही और गलत के फैसले को सही विचार करके ही अपनाना चाहिए.

शिक्षा का महत्व कहानी

दोस्ती की नयी कहानी (dosti ki kahani) अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

सच्ची दोस्ती नई हिंदी कहानी :- dosti ki kahani

वह दोनों दोस्त साथ में जाते है. लेकिन उनके बीच झगड़ा हो जाता है. अब वह दोनों दोस्त बात नहीं करते है. क्योकि उनके बीच झगड़ा हो गया था. कुछ दुरी पर जाकर एक दोस्त का पैर फिसला जाता है. जिसके कारन वह नदी में गिर जाता है. उसके बाद उसका दोस्त उसे बचा लेता है. क्योकि उसका दोस्त पानी में गिर गया था. उसके बाद दोनों फिर से साथ में चलने लगते है.

जीवन की नयी कहानी

मगर वह दोनों बात नहीं करते है. जब बहुत समय हो जाता है. पहला दोस्त कहता है. में नदी में गिर गया था. लेकिन उसके बाद भी तुमने मुझे बचा लिया था. मगर उसके बाद तुमने बात नहीं की. मुझे यह समझ नहीं आ रहा है. तुमने मुझे बचाया क्यों था. जबकि हमारे बीच झगड़ा हो गया था. दूसरा दोस्त कहता है. हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है. लेकिन तुम समस्या में आ गए थे.

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

उसके बाद मुझे अपनी दोस्ती याद आयी थी. हमारे बीच झगड़ा जरूर हुआ था. मगर हमारी दोस्ती कम नहीं हुई है. वह बात में बहुत समय पहले ही भूल गया था. हमारे बीच का झगड़ा हुआ था. उसे याद रखने से हमारी दोस्ती कम हो सकती है. मगर मुझे वह बात भी याद आ रही थी.

आलसी की हिंदी कहानी

dosti ki kahani, जब तुमने मुश्किल में भी मेरा साथ दिया था. जब भी दोस्ती में झगड़ा होता है. तो हमेशा याद रखना चाहिए. हमारी दोस्ती क्यों अहम होती है. वह अच्छे पल जरूर याद करे. इससे आपकी दोस्ती में जो भी कमी आयी है. वह दूर हो जाती है.

Read More Hindi Story :-

अनमोल विचार की कहानी

मज़बूरी की कहानी

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!