Ek achhi kahani | Good story in hindi
Ek achhi kahani, मंगू की आदत की कहानी, मंगू की आदत ने बहुत अच्छा काम किया था अगर मंगू को यह आदत ना होती तो शायद उस बच्चे को बहुत पीटा जा सकता था मांगू हर रोज की तरह खाना खाकर शाम को जरूर टहलने जाया करता था और खाना खाने के बाद उसकी यही आदत थी कि हर रोज टहलने निकल जाया करता था
मंगू की आदत की कहानी : Ek achhi kahani
मंगू का घर बाजार के अंदर ही था उसे बहुत अच्छा लगता था शाम को जब भी खाना खाकर बाहर निकलता था चारों और बिजली की रोशनी उसे बहुत अच्छी लगती थी मंगू अभी कुछ ही दूरी पर निकला था कि बहुत से लोग एक बच्चे के पीछे भाग रहे थे वह बच्चा मंगू से टकराकर गिर गया था मंगू ने उसे उठाया और पूछा कि तुम क्यों भाग रहे हो
इतने में बहुत सारे लोग वहां पर आ गए और कहने लगे कि इसने उस दुकान से कुछ उठाया है मंगू ने उस लड़के के हाथ में देखा तो उसके हाथ में कुछ टॉफियां थी मंगू ने उस लड़के को समझाया कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है अगर तुम ऐसा ही करते रहे तो लोग परेशान हो जाएंगे और तुम्हें इसके लिए सजा देंगे बच्चा रो रहा था उसे बहुत डर लग रहा था
बहुत से लोग चारों ओर से घेरे हुए खड़े हुए थे मंगू ने उस बच्चे के हाथ से टॉफियां ली और उस दुकान वाले को वापस कर दिया और उन्होंने कहा कि आप इसे छोड़ दो मंगू बच्चे को लेकर अपने घर आ गया तभी मंगू की पत्नी ने कहा कि इसे कहां से लेकर आया हो यह कौन है तभी उन्होंने बताया कि इसके पीछे बहुत सारे लोग भाग रहे थे
Ek achhi kahani | Good story in hindi
एक अच्छी कहानी, मंगू ने पूछा कि तुम कहां रहते हो बच्चे ने बताया है कि मैं किसी को भी नहीं जानता हूं और ऐसे ही घूमता रहता हूं मंगू ने उसे अपने साथ रख लिया और उसे कुछ काम काज भी सिखा दिया जिससे वह मेहनत करें और आगे बढ़ेंगे मंगू की सहायता से वह लड़का एक अच्छा इंसान बन गया और अगर हम भी सबकी मदद करें तो कितना अच्छा होता है आखिरकार मंगू की आदत रंग लाई और उसने एक अच्छा काम करके दिखाया कभी-कभी जाने और अनजाने हर इंसान से अच्छा काम हो ही जाता है.
Read More Hindi Story :-
Read More-राजा और साधू की कहानी
Read More-एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
Read More- उसने की एक रोटी की मदद
Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
Nice