एक योद्धा की हिंदी कहानी, ek yodha story hindi

Author:

Ek yodha story hindi

Ek yodha story hindi, वह राजा की हर बात मानता था राजा को उस पर बहुत विश्वास था, राजा यह जानता था की यह बहुत ही काबिल है जो कुछ भी कर सकता है, यह एक योद्धा की कहानी है राजा उस योद्धा को बहुत ही काबिल मानता था क्योंकि राजा यह जानता था कि यह योद्धा सब कुछ कर सकता है राजा को यह गर्व था कि यही योद्धा हमारे राज्य में है

एक योद्धा की हिंदी कहानी : Ek yodha story hindi

story hindi

राजा यह भी चाहता था कि वह अपनी कन्या का व्यवहार इस योद्धा के साथ कर दे राजा उसकी काबिलियत पर बहुत ज्यादा यकीन करता था वह जानता था कि अगर यह युद्ध में चला जाए तो हमेशा जीत कर ही वापस आएगा राजा जानता था कि जब तक यही योद्धा हमारे साथ है तब तक हमारे हमारे राज्य को कुछ भी नहीं हो सकता

ख़ुशी की हिंदी कहानी

लेकिन राजा एक बात से अनजान था बिल्कुल भी नहीं जानता था राजा का दूसरा पड़ोसी राज्य, राजा के खिलाफ हमेशा ही खड़ा रहता था उसके गुप्तचर द्वारा राजा की कन्या को उठा लिया गया था राजा को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था जब सुबह हुई तो राजा ने अपनी कन्या को महल में बिल्कुल भी नहीं पाया राजा यह जानकर बहुत परेशान हो गया था क्योंकि कन्या रात को ही यहां पर सोई हुई थी लेकिन सुबह होते ही कहां पर जा सकती है

 

राजा ने अपने सैनिकों को बुलाया और कन्या को ढूंढने के लिए भेजा तभी राजा ने एक सभा बुलाई और सभी सैनिकों और सेनापति को बुलाया गया राजा ने सभा में कहा कि हमारी कन्या हमें नहीं मिल रही हो रात को वह कहां जा सकती है इसका पता तुम्हें जरूर लगाना होगा तभी राजा ने योद्धा बुलाया और कहा कि तुम्हें भी कन्या का खोज कर लाना होगा योद्धा ने बहुत खोजबीन की खोजबीन करने के बाद योद्धा ने पाया कि इस महल की नीचे की तरफ से कोई रास्ता बाहर क्यों निकलता है यह रास्ता योद्धा को बिल्कुल भी नहीं मालूम था

नयी रौशनी हिंदी कहानी

लेकिन जब उसने ज्यादा खोजबीन की तो उस रास्ते के बारे में उसे पता लग गया

तभी राजा को इस बारे में बताया गया राजा ने कहा कि

मैंने इस रास्ते को बहुत साल पहले बंद करवा दिया था

जबकि यह मेरे पिताजी ने बनवाया था

यह रास्ता हमारी समस्या पड़ने पर महल से बाहर निकलने के लिए बनाया गया था

लेकिन इसे बंद कर दिया गया था क्योंकि इसकी आवश्यकता

अभी बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही थी

लेकिन राजा सोचने लगा कि इस बारे में किसी को भी नहीं पता है

तो इस रास्ते के बारे में किसी को कैसे पता चल सकता है

 

तभी राजा ने थोड़ा सा दिमाग लगा है और उनके समझ में आ गया कि

हमारा पड़ोसी राज्य का राजा जो कि हमारे सबसे पहले मित्र हुआ करते थे

उन्हें इस बात का ज्ञान था और आज शायद उन्होंने ही इसका फायदा उठाया होगा

इसी रास्ते के जरिए ही हमारी राजकुमारी को बाहर ले जाया गया है

अब योद्धा को सब कुछ समझ में आ गया था

सरल जीवन की हिंदी कहानी

राजा ने योद्धा से कहा कि अब तुम्हें हमारी राजकुमारी को लेकर आना होगा योद्धा ने कहा कि मैं राजकुमारी को राजा की कैद से छुड़ाकर लेकर आ जाऊंगा आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है योद्धा पूरी सावधानी से दूसरे राज्य में गया और राजकुमारी के बारे में पता लगाने के लिए उसने अपनी वेशभूषा को बदल दिया योद्धा ने उस राज्य में पता लगाने के लिए बहुत सारी सावधानियों को बरतना शुरू कर दिया था उसके बाद उस योद्धा राजा के महल में चुपचाप चला गया और राजकुमारी का पता लगाने के लिए उसने बहुत कोशिश की है और आखिरकार राजकुमारी का पता लगा लिया था

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

योद्धा को राजकुमारी मिल गई थी और योद्धा ने बड़ी सावधानी से राजकुमारी को राजा की कैद से छुड़ाकर ले आया था राजा को इस बारे में बिल्कुल भी पता नहीं चला था कि राजकुमारी उसकी कैद से जा चुकी है जब राजा को यह बात पता चली तो वह समझ चुका था कि योद्धा का ही काम हो सकता है क्योंकि सबसे काबिल इंसान वही है जब योद्धा राजकुमारी को लेकर वापस आ गया तो राजा ने कहा कि मुझे अपनी राजकुमारी का विवाह तुम्हारे ही साथ कर देना चाहिए जिससे यह हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाए

एक जंगल की कहानी 

योद्धा राजा को बहुत ज्यादा मानता था इसलिए राजा की बात को टाल नहीं सकता था और इस तरह राजकुमारी की शादी उस योद्धा से कर दी गई योद्धा बहुत ही काबिल था और अपने कार्य को बड़ी आसानी से कर सकता था क्योंकि वह सभी कार्य को करने के लिए तैयार रहता था एक योद्धा की कहानी, ek yodha story hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

राजा और साधु की हिंदी कहानी :- Ek yodha story hindi

साधु जी बहुत समय से चले आ रहे थे. उन्हें बहुत प्यास लगी थी. मगर अभी कोई नज़र नहीं आ रहा था. नगर बहुत दूर था. अब साधु को कुछ दुरी पर एक सैनिक नज़र आता है. शायद उस जगह पर राजा भी हो सकते है. साधु उस जगह पर जाता है. सैनिक से पानी मांगता है. मगर सैनिक कहता है की अभी राजा आराम कर रहे है. यह पानी उसके लिए है. अगर तुम्हे पानी चाहिए तो किसी कुए की तलाश करे.

भाग्य और मेहनत की कहानी

वह साधु जी कहते है की में बहुत दूर से आ रहा हु. यहस से बहुत दूर तक कुछ भी नहीं है. लेकिन फिर भी सैनिक मना करता है. उनकी बातो से राजा बाहर आते है. क्योकि उन्हें लग रहा था कोई बाहर है. जब राजा को यह पता चलता है. की साधु को प्यास लगी है. वह सैनिक से कहते है की तुमने अभी तक पानी क्यों नहीं दिया है. सैनिक चुप हो जाता है. राजा साधु को बैठने के लिए है. उन्हें भोजन और पानी दिया जाता है. यह देखकर साधु कहते है की तुम बहुत अच्छे राजा हो. सभी का ध्यान रखते हो.

सपनों की हिंदी कहानी

ek yodha story hindi, यह सुनकर राजा कहते है की मेने कुछ नहीं किया है. अगर में भी बहुत दूर तक पैदल सफर करके आता तो आप भी यही करते इसलिए जो मेने किया है वह सभी करते है. मेने कुछ अलग काम नहीं किया है. मगर साधु कहते है की सैनिक ने वह काम नहीं किया है. राजा कहते है की यह अपनी अपनी सोच है. कौन क्या सोचता है यह बात कोई नहीं जानता है. मगर हमे सभी की मदद जरूर करनी चाहिए. उसके बाद साधु को पैदल न चलना पड़े. राजा उन्हें घोडा देते है. क्योकि वह नगर जा रहे है जबकि नगर यहां से बहुत दूर है. इसलिए जीवन में जो भी आप काम करते है वह काम दुसरो को कितना फायदा दे सकता है. यह सोचकर ही करना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

मैं यहां हू हिंदी कहानी

एक पेड़ की कहानी

रिश्तों के बदलते मायने कहानी

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!