नेशनल पेंशन स्कीम, financial planning hindi

Author:

Financial planning hindi

हम आज नेशनल पेंशन स्कीम, financial planning hindi, के बारे में बात करने जा रहे है, यह आपके भविष्य को काफी अच्छा बना सकती है, हम सभी लोग यही सोचते है की कहा पर बचत की जाए, विकल्प तो बहुत सारे नज़र आते है, मगर सही निर्णय नहीं ले पाते है, 

नेशनल पेंशन स्कीम की पूरी जानकारी, financial planning hindi

financial planning.jpg
financial planning hindi

financial planning hindi, अगर आप कोई प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हो, या गवर्नमेंट सेक्टर में, यह स्कीम दोनों के लिए है, बहुत से लोग यही सोचते है, की हमे उस जगह पर पैसा लगाना चाहिए जिससे हमे लाभ प्राप्त हो सके, इसलिए यह जानकारी यहां पर ठीक रहेगी, अब आपको इस बारे में विस्तार से जानना होगा, तभी आप समझ सकते है, की नेशनल पेंशन स्कीम क्या है, और इसके फायदे कौन से है,

 

नेशनल पेंशन स्कीम  के बारे में बात करे तो यह आम आदमी के लिए बहुत अच्छी स्कीम है, अगर आप कोई भी नौकरी करते है तो इस स्कीम का प्रयोग जल्दी कर लेते है तो यह बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है, नेशनल पेंशन स्कीम की शरुवात 2004 में हुई थी, यह स्कीम भारत सरकार की है, इस स्कीम के लिए आपकी उम्र 18 से 60 के बीच होनी चाहिए, अगर आप एक हज़ार रूपए हर महीने जमा कराते है तो आपको हर महीने 17 हज़ार रूपए हर महीने मिलते रहेंगे, यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है,

 

अगर आप इतनी रकम जमा नहीं कर सकते है तो आप 500 रूपए से भी अपनी शरुवात कर सकते है, अगर आप इससे भी अधिक करना चाहते है तो आप वह भी कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है, की आप कितनी रकम जमा करते है, इस नेशनल पेंशन स्कीम में आपको 21 से लेकर 60 साल तक निवेश करना है, इस बीच में आपकी कोई भी उम्र हो सकती है, जब आप यह स्कीम शरू करते है, अधिक से अधिक 60 साल तक ही निवेश करना होता है, इसके बाद आपको स्कीम का फायदा होता है, 

 

इस स्कीम का फायदा आपको अपनी उम्र के 60 के बाद ही होगा, यह स्कीम आपको रिटायर होने के बाद ही फायदा देती है, जिसकी उम्र 60 वर्ष राखी गयी है, यह आपको रिटायर होने के बाद हर महीने एक राशि प्रदान करती है, आप चाहे कितनी भी उम्र तक रहे यह आपको हर महीने एक रकम देती रहेगी, इसमें कुछ बाते और भी है जो आपके लिए बहुत जरुरी है, उन बातो को जानना भी जरुरी है, क्योकि निवेश करने से पहले सभी बातो को ध्यान में रखना होगा, तभी आप आगे बढ़ सकते है, आपको कम-से-कम 40% जमा राशि से एक वार्षिकी annuity plan प्लान लेना होगा. यह बहुत जरुरी होता है, 

 

खाता खोलने के लिए इस स्कीम में कुछ विकल्प होते है, आप उन्ही में से एक खाता खोल सकते है, यह चार विकल्प है,

1-केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए.

2-राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए.

3-निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए.

4-अगर आप खुद अपने लिए NPS account खोलते हैं.

 

आप इसमें एक ही खाता खोल सकते है, अगर आप खाता खोल लेते है, उसके बाद आप अपनी सेवा को बदल देते है तो आप अपना खाता भी बदल सकते है, अगर आप अपने खाते से अपनी उम्र के पुरे होने यानी आपकी उम्र 60 नहीं हुई है, और आप अपने खाते से कुछ रकम निकालना चाहते है तो आप यह कर सकते है, but आपको यहां पर कुछ परिस्थिया को ध्यान में रख कर ही ऐसा करना संभव होता है, जैसा की आप अपने बच्चो की शिक्षा के लिए, विवाह के लिए, घर खरीदने के लिए, किसी बिमारी के लिए, आदि में ऐसा कर सकते है, अगर आप अपनी उम्र से पहले खाते को बंद करना चाहते है तो आप यह भी कर सकते है but कुछ नियम के बाद ही ऐसा संभव हो सकता है,

 

नेशनल पेंशन स्कीम, financial planning hindi, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है, 

Read More :-

error: Content is protected !!