दोस्ती की कहानी, friendship story in hindi

Author:

friendship story in hindi

अगर हम अच्छे दोस्त है तो हमे अपनी दोस्ती निभानी चाहिए, आपको यह  दोस्ती की कहानी friendship story in hindi, short story on friendship in hindi, पसंद आएगी.

दोस्ती की कहानी : friendship story in hindi

friendship story.jpg
friendship story in hindi

दो दोस्त बहुत अच्छे मित्र थे, लेकिन एक बात की वजह से उनमे वह पहली जैसी दोस्ती नहीं रही थी, उस दिन वह दोनों दोस्त साथ में घूम रहे थे, तभी वह घूमते हुए एक पार्क में गए और वही पर बैठ गए थे, तभी उन्हें वह बहुत से आदमी घूमते हुए नज़र आये सभी लोग घूम रहे थे, यह वक़्त शाम का था, शाम के वक़्त घूमते हुए सभी अच्छे लग रहे थे,

 

दोनों दोस्त आपस में बात कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक आदमी पर गयी थी, वह फ़ोन पर किसी से बता कर रहा था, वह दोनों उसी की और देख रहे थे, तभी वह आदमी अपनी सीट जिस पर वह बैठा था, अचानक ही उठ गया था, और फ़ोन पर बात करते हुए चला जा रहा था, उस आदमी को यह भी ध्यान नहीं था, की वह एक ठेला लेकर आया था,

Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी

जल्दबाजी में वह भूल गए थे, उसके दोस्त ने उसे दिखाया की वह अपना समान वही पर भूल गया है, उसके एक दोस्त ने कहा की हमे उसे बताना चाहिए, लेकिन उसके दूसरे दोस्त ने कहा की नहीं हमे नहीं बताना चाहिए इसमें हमारी कोई गलती नहीं है, यह गलती उसकी है उसे ही याद रखना चाहिए दोनों दोस्त उसी की बात में लगे हुए थे,

Read More-एक चोर की हिंदी कहानी

लेकिन यह बात ही दोनों कर रहे थे, तभी वह आदमी वहा से चला गया था, उसके दोस्त ने कहा की तुम्हारी बात ने सब कुछ बिगाड़ दिया अब वह आदमी यही भी नहीं दिख रहा है, अब यह सामान किसको देंगे उसका दूसरा दोस्त बोला की मुहे नहीं पता है, और मुझे यह पता भी नहीं करना है इतना कह कर वह वहा से जाने लगा था, उसका दोस्त बोला की तुम्हे यह बात नहीं करनी चाहिए लेकिन इस बात की छोटी सी वजह से दोनों की दोस्ती बिगड़ गयी थी,    

Read More-एक समझदारी की कहानी

उसका दोस्त वहा से चला गया था, फिर पहला दोस्त उठा और उस थैले के पास गया और उसमे देखा तो उसे उसमे कुछ राशन का सामान रखा हुआ था, और साथ ही उसमे राशन का कार्ड भी था, जिससे उसके घर का पता चलता है, वह सामान उठाकर चला गया था, जब वह उस पते पर गया तो सामने वही आदमी खड़ा हुआ था,

Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी

उसने उस लड़के को देखा और पूछा की तुम्हारे हाथ में यह थैला कैसे आया था, उस लड़के ने सारी बात बता दी थी, उस आदमी ने उस लड़के का शुक्रिया किया और उसे अपने घर के अंदर ले गया था, उस आदमी ने कहा की इस जमाने में भी ऐसे लोग आज भी है नहीं कोई किसी की मदद आज नहीं करता है, लड़के ने कहा की हम सभी लोग इस बात को जानते है की जब कोई तकलीफ में होता है,

Read More-हास्य राजा की कहानी

तो केसा लगता है, इसलिए यही सोचकर में समान लेकर आ गया था, उसके कुछ देर बाद वह लड़का वहा से चला गया था, उसने अपने दोस्त से मिलने की बहुत कोशिश की थी मगर उसका दोस्त मिलने को त्यार नहीं था, शायद उस दिन की बात से वह नाराज था, क्योकि उस दिन वह अकेला ही घर आया था, वह अपने दोस्त को बहुत पसंद करता था, लेकिन अपने दोस्त की हरकत से वह परेशान हो गया था,

Read More-घोड़े की हास्य कहानी

दूसरा दोस्त यही सोच रहा था, की उसने ऐसा क्यों किया था, वह अपने दोस्त के लिए नहीं रुका था बल्कि सामान को पहुंचाने के लिए चला गया था, तभी दरवाजे की घंटी बजी थी, वह दरवाजे को खोलने ही गया था, की उसके सामने वही आदमी खड़ा था जिसका बैग वही पर रह गया था, उस आदमी ने कहा की बेटा तुम्हारे पापा अंदर है क्या?

Read More-भागते रहो हास्य कहानी

उस लड़के ने कहा की आप अंदर आ जाए वह आदमी उस लड़के के पापा का दोस्त था, वह अंदर आया और दोनों आदमी आपस में बाते करने लग गए थे, बातो के बीच में यह बात भी आयी की किस तरह एक लड़के ने उसका बैग वापिस किया था, उस आदमी ने कहा की आज भी इस दुनिया में अच्छे इंसान है जो दुसरो की मदद करते है,

Read More-दादी की एक छोटी कहानी

उनकी बात को सुनकर वह लड़का अपनी गलती पर पछताने लगा था, वह अपने दोस्त के पास गया और अपनी गलती के लिए छमा मांगने लगा था, उसके दोस्त ने कहा की इसमें तुम्हारी कोई भी गलती नहीं है, उस समय तुम्हे जैसा लगा तुमने बोल दिया था, इस तरह दोनों दोस्त फिर से अच्छे दोस्त बन गए थे, 

अगर आपको यह दोस्ती की कहानी friendship story in hindi, short story on friendship in hindi पसंद आयी है तो आप इसे आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-बीरबल की समझदारी

Read More-अकबर बीरबल की कहानी

Read More-अकबर का नया सवाल

Read More-बीरबल की नयी कहानियां

Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

error: Content is protected !!