Funny stories in hindi | Funny story in hindi
Funny stories in hindi, घोड़े की हास्य कहानी, एक आदमी के पास एक घोड़ा था वह उससे सारे काम लिया करता था लेकिन घोड़ा भी बहुत तेज था वह जानता था कि उसका मालिक उससे बहुत काम करवाता है (funny story in hindi) इसलिए उसने एक दिन यह सोचा कि आज मैं उसका बताया हुआ कोई भी काम नहीं करूंगा मालिक उसके पास आया और कहने लगा कि आज हमें एक जगह जाना है
घोड़े की हास्य कहानी : funny stories in hindi
Funny stories in hindi, उसने उस घोड़े को कुछ खाने को दिया और कहा कि जल्दी खा लो अब हम थोड़ी देर में यहां से निकलने वाले हैं घोड़ा भी मन ही मन सोच रहा था कि आज तुम्हें पता लग जाएगा कि हमें परेशान करने के लिए जो तुमने हर बार काम बता बता कर मुझे बहुत दुखी कर रखा है इसके बाद तुम ऐसा नहीं करोगे
कुछ देर बाद आदमी घोड़े की पीठ पर बैठा हूं और जंगल के रास्ते पर चलने लगा कुछ ही दूरी पर पहुंचकर घोड़ा एकदम बैठ गया और आदमी ने कहा कि यहां पर बैठने की जरूरत नहीं है हमें और भी आगे जाना है but घोड़ा आगे बढ़ने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हो रहा था आदमी ने घोड़े की ओर देखा तो उसे ऐसा लग रहा था कि घोड़ा बहुत थक चुका है
आदमी उठा घोड़े की पीठ पर बैठा :-
उसने सोचा कि मुझे घोड़े को थोड़ी देर आराम दे देना चाहिए और फिर उसके बाद चलना चाहिए घोड़ा भी बहुत तेज था आराम करने के बहाने वह बहुत देर तक सोता रहा उसके बाद आदमी उठा और कहा कि अब हमें चलना चाहिए आदमी उठा घोड़े की पीठ पर बैठा घोड़ा कुछ दूरी पर जाकर फिर बैठ गया अब आदमी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह हो क्या रहा है
घोड़ा भी अपनी पूरी मनमानी कर रहा था वह अपने मालिक से परेशान हो चुका था
इसलिए उससे बदला ले रहा था अब आदमी को बहुत गुस्सा आ गया था इसलिए
उसने एक लकड़ी लेकर घोड़े को मारना शुरू कर दिया उसके बाद घोड़े की पीठ पर बैठा और
आगे की ओर चलने लगा घोड़ा थोड़ी दूरी पर गया और मालिक को नीचे गिरा दिया
मालिक का गुस्सा पूरी तरह से उस पर हावी हो गया था
उसने उस घोड़े को पीटना शुरू किया उसके बाद घोड़ा आगे-आगे
मालिक पीछे पीछे आखिरकार उस जगह पर दोनों पहुंच गए थे जहां उन्हें जाना था
मालिक और घोड़े दोनों की शक्ल :-
but जाते वक़्त रास्ते भर घोड़ा आगे और आदमी पीछे दोनों भागते हुए आ रहे थे मालिक और
घोड़े दोनों की शक्ल पर 12:00 बजे गए थे Because घोड़ा भी पीटते हुए आया हुआ था और
मालिक भागते हुए दोनों थक गए और बैठ गए मालिक ने कहा कि
इसके बाद मैं घोड़े पर नहीं बैठूंगा
इसलिए जब वह दोनों वापस आ रहे थे तो मालिक घोड़े को पीटता हुआ घर ले जा रहा था कुछ दिन के बाद घोड़े को भी अकल आ गई थी वह मनमानी नहीं करेगा जिस तरह घोड़े में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और मालिक भी समझने लगा कि मुझे भी इसके साथ कोई ज्यादा सख्ताई नहीं बरतनी चाहिए थी कुछ दिनों बाद घोड़ा ही नहीं मालिक भी सुधर गया था. घोड़े की हास्य कहानी, funny stories in hindi, (funny story in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये
एक गांव में घर की हास्य कहानी : funny story in hindi
वह आदमी पहली बार उस गांव में आया था वह नहीं जनता था की इस गांव के लोग हर बात में जी लगाकर बात करते है वह तो कुछ भी नहीं जानता था but उसे जिसके पास जाना था वह उसके पास जा रहा था वह आदमी कभी आया नहीं था इसलिए वह किसी से घर पूछना चाहता था वह एक आदमी के पास जाता है और उनका नाम लेकर पूछता है की मुझे उनके घर जाना है,
वह आदमी कहता है की हम आपको पता नही बता सकते है Because आपने जी का प्रयोग नहीं किया है वह नहीं जानता था की यह जी का प्रयोग क्यों करना है मगर वह पूछना चाहा रहा था की ऐसा क्यो है की आप जी का प्रयोग कर रहे है वह कहता है की जब तक आप ऐसा नही करते है तब तक आपको कोई कुछ नहीं बतायेगा यह बात सुनकर वह आदमी चला जाता है
उसके पास एक गधा आ जाता :-
सोचता है की किसी और से पूछना होगा Because यहां के लोग पागल है यह कोई बात है की किसी को एक पता भी नहीं बताया जा सकता है मुझे खुद ही पता मालूम करना होगा, वह पुरे गांव में घूम जाता है but उसे पता नहीं लगता है वह यही बात सोचता है की इस तरह तो में गांव में ही घूमता रहूँगा क्या करू कुछ समझ नहीं आता है उसके पास एक गधा आ जाता है वह आदमी उसे देखता है और कहता है की तुम मुझे बहुत समझदार लगते हो
तुम कुछ नहीं कहते हो में तुमसे पूछता हु की तुम उस आदमी का घर जानते हो वह गधा उसकी और देखता है और अपनी गर्दन हिलाता है यह देखकर वह आदमी कुछ सोचता है और पता चलता है की यह तो घर जानता है में तो ऐसे ही परेशान हो रहा था जबकि पता तो गधे के पास है वह उसके ऊपर बैठने की कोशिश करता है जिससे वह मुझे उस जगह पर ले जा सके
यह गधा मुझे यहां पर लाया :-
उसके बाद गधा उसे वही ले जाता है जिस जगह पर वह जाना चाहता है but यह जादू कैसे हो गया था एक गधा मुझे ले आया था जबकि कोई भी पता नही बता रहा था तभी अंदर से वह आदमी आता है, और कहता है की तुम तो बहुत साल बाद मुझे मिल रहे हो वह आदमी कहने लगा की यह गधा मुझे यहां पर लाया है but मुझे कुछ बता समझ नहीं आयी है की यह पता कैसे जानता है वह आदमी कहने लगा की ऐसी कोई बात नहीं है
यह गधा ऐसा ही है यह तो किसी को भी यही पर ले आता है, जो भी कोई इस पर बैठ जाता है यह तभी चल पड़ता है, और यह पर ले आता है अब वह आदमी समझ गया था यह गधा समझदार नहीं है बल्कि मेरे सोचने में ही गलती हो गयी थी, funny stories in hindi, (funny story in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे