Galti meri thi story in hindi
Galti meri thi story in hindi, गलती मेरी थी हिंदी कहानी, हम बिना सोचे ही कुछ भी कह देते है, मगर हमे ऐसा नहीं सोचना चाहिए, जब तक हमे पूरी बात पता नहीं होती है तब तक हमे किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए, यह कहानी आपको पसंद आएगी.
Galti meri thi story in hindi :- गलती मेरी थी हिंदी कहानी
किसी को भी इस बात का पता नहीं था की गलती किसकी थी, तभी अंदर से जगदीश आता है और कहता है की गलती मेरी थी, जो मेने इसे यहां पर बुलाया था, आज जो भी हो रहा है मेरी वजह से हो रहा है, अगर मेँ इसे यहां पर नहीं लाता तो ऐसा बलकुल भी नहीं होता, बात बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी, शायद अब नरेश जाना चाहता था, मगर जगदीश ने पूछा की तुमने ऐसा क्यों किया है, क्या तुम्हे नहीं लगता है की यह गलत है, नरेश ने कहा की हो सकता है की आपकी नज़र मेँ गलत हो मगर मेरी नज़र मेँ यह गलत नहीं है,
भविष्य आपके हाथ में कहानी
तभी जगदीश को गुस्सा आता है और वह कहता है की यहां से चला जा हमे तुम्हारी जरूरत नहीं है, नरेश जाने ही वाला था, तभी जगदीश के पिताजी आते है और पूछते है की यह सब क्या हो रहा है, मुझे कोई बताएगा, जगदीश ने कहा की ठीक है आपको भी पता होना चाहिए की नरेश ने क्या किया है, सभी लोग बैठ जाते है, लेकिन हम यहां पर नरेश के बारे मेँ कुछ बताना चाहते है नरेश जगदीश को कॉलेज के समय मेँ मिला था, नरेश अकेला ही रहता था और जगदीश का अच्छा दोस्त था, उसके बाद जगदीश ने साथ मेँ ही पढ़ाई पूरी की थी, उसके बाद जगदीश को अच्छी नौकरी मिल गयी थी,
जगदीश ने सोचा की नरेश अकेला यहां पर कैसे रहेगा, उसने नरेश के लिए अपने घर मेँ जगह दे दी थी, अब नरेश वही पर रहता था, नरेश उनके सभी काम भी करता था, जगदीश को नरेश पर पूरा विश्वास था, जगदीश की एक छोटी बहन थी जिसकी शादी के लिए वह लडक देख रहे थे, एक जगह पर बात बन गयी थी, मगर उनकी मांग बहुत ज्यादा थी, बहुत मुश्किल से वह मान गए थे शादी की तैयारी चल रही थी,
शिष्य और गुरु की कहानी
नरेश भी तैयारी मेँ लगा हुआ था, जगदीश और उसके पिताजी कुछ सामान लेने के लिए बहार गए हुए थे घर पर नरेश और सभी लोग थे लड़के की तरफ से एक आदमी और कुछ उसके साथ मेँ आये हुए थे, वहा पर कोई नहीं था नरेश ने पूछा की आप यहां पर क्या कर रहे है शादी तो कल है, तभी उसने कहा की यह शादी नहीं हो सकती है, हम यह रिश्ता आगे नहीं रख सकते है, तभी बहुत से लोगो मेँ यह झग़डे का करना बन सकती थी, बहस शुरू हो गयी थी, कोई भी समझने को तैयार नहीं था,
नरेश ने कहा की ठीक है यह जगहदा बंद करे और मेँ शादी करने को तैयार हु उसके बाद वह लोग वहा से चले गए थे जगदीश ने यह सब सुन लिया था और बाकी आप सभी जानते है की क्या हो रहा था, जगदीश के पिता ने उनसे बात की थी मगर कोई भी नहीं मान रहा था, आखिर जगदीश को बुलाया गया और सारी बात बताई गयी कुछ नहीं हो सकता था, तुम्हारा दोस्त तो हमारी मदद कर रहा था और तुम गलत सोच रहे थे उसे रोको नहीं तो वह चला जाएगा, गलती उसकी नहीं थी बल्कि हमारी है, जो हमारी मदद करता है हम उसे गलत ठहरा रहे है,
ख़ुशी की हिंदी कहानी
उसके बाद नरेश के साथ ही शादी हो गयी थी, नरेश अच्छा लड़का था, जिसने सही समय पर ऐसा सोचा था, जिससे वह अपने दोस्त की मदद कर सके. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता था, मगर नरेश के कारण ऐसा नहीं हुआ था, वह लड़का ढूढ़ रहे थे, मगर नरेश को किसी ने भी देखा नहीं था, जिसने उनकी परेशानी को दूर कर दिया था. galti meri thi story in hindi, गलती मेरी थी हिंदी कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो इसे आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
जीवन में गलती का होना :- Galti meri thi story in hindi
जीवन में गलती हो सकती है. क्योकि यह जीवन गलती से सिखने के बाद ही हमे कोई रास्ता दे सकता है. मगर यह जरुरी नहीं है. की आप गलती करे उसके बाद आपको शिक्षा मिले आप दुसरो की गलती से भी सीख सकते है. उसके बाद अपने जीवन को सही दिशा दे सकते है. मगर गलती करके जो लोग अपनी गलती नहीं मानते है. उन्हें यह सब कुछ नहीं करना चाहिए.
नया साल एक कहानी
अगर आपसे जीवन में कोई भी गलती हो गयी है. तो आपको उसे समझना चाहिए क्योकि आप अपनी गलती से सीख सकते है. मगर कुछ लोगो को लगता है यह तो मेरी पहली गलती थी. इसलिए कोई फर्क है पड़ता है. वह यही सोचकर न जाने कितनी गलती करता है. उसे बाद में समझ नहीं आता है. यह सब कुछ क्यों हो रहा है. क्योकि उसने कभी अपनी गलती ने कुछ भी नहीं सीखा होता है.
यह कहानी एक आदमी की है. जोकि गलती करता है. उसके बाद वह सोचता है. वह आगे से कुछ अच्छा जरूर कर सकता है. मगर यह नहीं सोचता है. यह गलती क्यों होती जाती है. यह मेरे जीवन पर क्या असर डालती है. अगर वह यह बात सोच सकता है. तो वह जीवन में कुछ अच्छा और सही दिशा में चलने वाला बन सकता है. तभी इंसान आगे बढ़ सकता है. जब वह अपनी गलती से सीखता है. क्योकि उसके बाद वह जीवन में उसे कभी दुबारा नहीं करता है.
जीवन में कामयाबी कहानी
galti meri thi story in hindi, मगर जो इंसान बार बार गलती करता है. जैसा की वह आदमी कर रहा था. जिसकी यह कहानी है. उसे अंत में कुछ भी नहीं मिलता है. सब कुछ दूर हो जाता है. उसके जीवन में उसे कुछ भी समझ नहीं आता है. क्योकि उसने कभी कुछ नहीं सीखा नहीं होता है. इसलिए बाद में उसे लगता है. गलती उसकी थी. मगर अब कोई फायदा नहीं था. क्योकि समय निकल गया था. इसलिए जीवन में समय रहते हुए ही सब कुछ करते जाना है.
Read More Hindi Story :-
Read More-एक पहली कोशिश की कहानी
Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी
Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी
Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी
Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी
Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी
Read More-बीरबल और हीरे की कहानी
Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी
Read More-सपनों की हिंदी कहानी
Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी
Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी