Garibi motivational story in hindi, गरीबी का जीवन मोरल कहानी

Author:

Garibi motivational story in hindi

Garibi motivational story in hindi, हमारा जीवन गरीबी में बीता जा रहा है और हमें लगता है कि हम बहुत ही गरीब हो चुके हैं और हमारे पास बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका समाधान हमारे पास नहीं है हमारा लड़का बहुत मेहनत करता है लेकिन उसे भी उसका फल नहीं मिल रहा है वह हर रोज मेहनत करके इतना कमा कर लाता है जिससे कि हमारे खाने के लिए मिल सके

गरीबी का जीवन मोरल कहानी :- Garibi motivational story in hindi

Garibi motivational story in hindi
Garibi motivational story in hindi

लेकिन फिर भी हमें ऐसा लग रहा था कि हम जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते हैं क्योंकि हम कितनी भी मेहनत कर ले यह गरीबी हमारा पीछा नहीं छोड़ने वाली यह हमारे साथ ही रहेगी और इस गरीबी में जब तक हम जीते रहेंगे तब तक हमारे सामने समस्याएं आती रहेगी हम जानते हैं कि हमारा लड़का मेहनत करता है लेकिन फिर भी वह इतनी मेहनत नहीं कर सकता जिससे कि हमारी गरीबी दूर हो सके

जमा पूंजी :-

यह सभी बातें उनका लड़का सुन रहा था वह लड़का सोच रहा था कि मेरे माता-पिता मुझसे बहुत अधिक उम्मीद कर रहे हैं लेकिन मैं क्या करूं मैं जितना कमाता हूं उसमें सिर्फ खाने को ही मिलता है इससे अधिक है हमारे पास कुछ नहीं है हम अपनी कोई भी जमा पूंजी नहीं लगा सकते हैं क्योंकि हमारे पास कोई भी जमा पूंजी नहीं है और मैं जमा करने की कोशिश भी कर रहा हूं

एक सेवक की कहानी

लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर खाने के लिए ही इस समस्या को दूर किया जा सकता था जमा करने के लिए मेरे पास अधिक धन नहीं है उस लड़के के मन में इस तरह की बातें चल रही थी लेकिन वह क्या कर सकता है वह सिर्फ सोच सकता है मेहनत कर सकता है लेकिन उसकी मेहनत कब उसे उसका फल देगी यह बात तो कोई नहीं जानता तभी वह काम पर जाने की कोशिश करता है

तबीयत ठीक नहीं :-

जो कि बहुत ही जरूरी है अगर वह नहीं करेगा तो शायद किसी को खाना नहीं मिलेगा उसके माता-पिता बहुत कमजोर हो चुके हैं उनकी भी तबीयत ठीक नहीं रहती जिसकी वजह से उसे ही सभी काम देखने पड़ रहे हैं आज वह अपनी अपने काम पर जा रहा था और अपने काम पर ही ध्यान लगा रहा था और उसका मन बिल्कुल ही अलग था शायद वह किसी बात को सोचने पर मजबूर हो रहा था

ज्ञान की बातें एक कहानी

क्योंकि आज उसने अपने माता-पिता की बातें सुनी थी उसे लग रहा था कि वह कब तक इस गरीबी का जीवन जीते रहेंगे उन्हें भी कुछ अच्छा चाहिए शायद इससे उनका जीवन अच्छा हो सकता है मैं मेहनत कर रहा हूं और शायद इससे भी अधिक मेहनत करूंगा जिससे कि मुझे मेरी समस्या मेरे सामने नजर नहीं आने वाली लेकिन मैं क्या करूं मैं जो भी काम कर रहा हूं

हमारा जीवन :-

उसमें इतना धन तो मुझे नहीं मिल रहा है वह एक आदमी से इस बारे में बात करता है और उसे अपनी बातें बताने की कोशिश करता है वह आदमी कहता है हमारा जीवन तो इसी तरह बीत जाएगा, वह आदमी से लड़के से कहता है कि हमारा जीवन गरीबी में चल रहा है हम गरीब हैं और हमेशा ही गरीब रहेंगे इससे अधिक हम कुछ नहीं कर सकते हम कितनी भी मेहनत कर रहे हैं हम सिर्फ खा सकते हैं और अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं

एक समझदारी की कहानी

इससे अधिक हमें कुछ नहीं मिलने वाला जबकि लड़के की सोच बिल्कुल अलग थी वह सोच रहा था कि मुझे इस गरीबी से बाहर निकलना है इसलिए मुझे ही मेहनत करनी होगी वह लड़का मेहनत करता है और थोड़े थोड़े अपने धन को जमा करना शुरू कर देता है भले ही वह इतना अधिक धन जमा नहीं कर पाता है लेकिन फिर भी वह इस तरह की कोशिश कर रहा था कि अगर मेरे पास कुछ धन मौजूद है तो मैं बहुत कुछ कर सकता हूं

दुकान खोल कर समान भरना :-

इस तरह उसका जीवन धीरे-धीरे बीत रहा था वह मेहनत कर रहा था और उसकी मेहनत का फल उसे नजर नहीं आ रहा था इसलिए वह धन को जमा करना शुरू कर देता है और एक समय आता है कि वह अपनी एक दुकान खोल देता है धीरे-धीरे दुकान खोल कर समान भरना शुरू करता है और इस तरह वह उस सामान को बेचना शुरू कर देता है

लालच एक कहानी

पता नहीं फिर क्या होता है समय बीतने के साथ ही वह धनवान तो नहीं बनता लेकिन वह इतना धन कमा लेता है कि वह उस गरीबी से बाहर आ जाता है जिसमें वह अपना जीवन व्यतीत कर रहा था उसके माता-पिता को आज लग रहा था कि हमारे लड़के ने कुछ अलग कर दिखाया वह हमें उस गरीबी से बाहर ले कर आ गया है जिसमें हमारा जीवन बीत रहा था

गरीब परिवार की कहानी

अब हमें यकीन हो गया है कि हमारा लड़का सफल हो गया है हम उससे जितने भी उम्मीद थी वह उस उम्मीद से भी बढ़कर निकला भले ही उसने मेहनत की है वह जानता है उसकी मेहनत जानती है लेकिन वह उस गरीबी को पीछे छोड़ गया जिसके बारे में शायद हम यही सोचते थे कि हम इस से बाहर नहीं आ पाएंगे वह इतना धन कमा लेता था.

कहानी का मोरल :-

आज उसके पास धन बच भी रहा है और वह अपने जीवन को अच्छी तरह से जी रहा है शायद हमारी सोच ही सब कुछ कर सकती है अगर हम कुछ भी ठान ले तो शायद हम अपना जीवन बदल सकते हैं बदलने के लिए मेहनत और समय की जरूरत होती है उसके बाद ही कुछ हो सकता है इसलिए अगर आप जीवन में मेहनत करते हैं तो आप हमेशा ही बदल सकते हैं बदलने के लिए आपकी मेहनत ही बहुत जरूरी है, Garibi motivational story in hindi अगर आपको यह मोरल कहानी पसंद आयी है शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

बीरबल की समझदारी

अकबर बीरबल की कहानी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

उसने की एक रोटी की मदद

एक चोर की हिंदी कहानी

समय पर नहीं आया एक कहानी

हास्य राजा की कहानी

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

मंगू की आदत की कहानी

बीमारी से मिला छुटकारा कहानी

पारस पत्थर की कहानी

मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी 

एक अतिथि की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

हिंदी कहानी बारिश की बूंदे

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

सच्चे भक्त की कहानी

error: Content is protected !!