दादी माँ की कहानियां, Ghost story in hindi for child

Author:

Ghost story in hindi for child

दादी माँ की कहानियां, (Ghost story in hindi for child), यह कहानी सभी बच्चों को पसंद आएगी, जब दादी माँ कहानी सुनाती है, तो भोलू बहुत ज्यादा डर जाता है, क्योकि वह बहुत की कहानी से डरता है, दादी माँ बच्चो को कहानियां सुना रही थी,  

दादी माँ की कहानियां :- Ghost story in hindi for child

Ghost story in hindi

सभी बच्चे कहानी को बहुत ध्यान से सुन रहे थे, क्योकि उन्हें कहानियां सुनने में बहुत अच्छा लगता था, यह रात का समय था, दादी माँ आपभी खाना खा कर बैठी ही थी की कुछ बच्चे आ गए थे और ददई माँ से जिद्द कर रहे थे की हमे भी कहानी सुनाओ, दादी माँ कहने लगी की ठीक है, में सभी को एक कहानी सुनाती हूँ, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा की कोई भी बच्चा कहानी सुनकर डरना नहीं चाहिए, तभी उनमे से एक बोला की आप कौन सी कहानी कहने वाली है,

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

तभी दादी माँ ने कहा की आज में सभी को एक भूत की कहानी सुनाने जा रही हूँ, कोई भी बीच में नहीं उठेगा अगर कोई उठना भी चाहता है तो अभी यहां से जा सकता है, इसलिए जब में कहानी कहती हूँ तो बीच में कही भी नहीं जाएगा, भोलू को बहुत डर लगता था, जब भी दादी माँ कोई भी कहानी कहती है तो भोलू को लगता है की कही वह कहानी भूत की तो नहीं है, इसलिए वह हमेशा उस कहानी से बचता रहता है, भोलू ने कहा की मुझे कहानी नहीं सुननी है,

अकबर की परेशानी कहानी

दादी माँ कहती है की मेने यह कहा की अगर कोई बीच में उठता है तो अच्छा नहीं होता है, इसलिए जिसको भी पानी पीना है वह अभी जा सकता है मगर बीच में नहीं जाएगा, लेकिन तुम तो सुनना ही नहीं चाहते हो, क्योकि तुम्हे डर लगता है दादी कहती है की यह सिर्फ कहानी है इसमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर ऐसे ही डरते रहे तो कुछ भी नहीं होगा, तुम जीवन में हमेशा डरते रहोगे भोलू कहता है की आप सही कहती है मुझे डर लगता है, मगर में क्या करू, दादी ने कहा की चुप बैठ जाओ और कहानी सुनो,   

बीते पल की यादें कहानी

दादी माँ कहानी सुनाती है, तुम्हारी तरह ही कुछ बच्चे थे, वह बैट-बोल खेलना चाहते थे, मगर जब वह उस खाली मैदान में खेल रहे थे तभी किसी मकान का शीशा टूट गया था, इसलिए सभी वहा से भाग गए थे, मगर उनका खेल अभी पूरा नहीं हुआ था, उनका मन खेलने का कर रहा था, लेकिन कोई खाली मैदान भी नहीं मिल रहा था, तभी एक लड़का बोला की मुझे पता है जिस जगह पर हम सभी खेल सकते है, वह मैदान अभी भी खाली है, क्योकि वहा पर कोई नहीं रहता है, वह मकान बहुत साल से बंद है,

एक जरूरत की कहानी

हम वहा पर आसानी से खेल सकते है, सभी बच्चे उस जगह पर चले गए थे, वह मकान खाली पड़ा था, उस मकान के सामने खाली मैदान भी था जिस जगह पर वह खेल सकते थे, उन्होंने ने अपना खेल खेलना शरू कर दिया था, कुछ देर बाद वहा का मौसम खराब हो गया था, ऐसा लग रहा था की वह मकान उन्हें वहा पर खेलने नहीं देना चाहता था, सभी बच्चे डर रहे थे क्योकि हवा भी बहुत तेज चलने लगी थी, वह वहा पर खेलना नहीं चाहते थे, इसलिए वह सभी जाना चाहते थे,

जादुई रास्ता कहानी

वह बहार जाना चाहते थे मगर जा नहीं पा रहे थे,

क्योकि हवा बहुत तेज थी

वह उस मकान के पास खड़े हो गए थे और

कुछ देर बाद वह सभी मकान के अंदर थे,

वह मकान अंदर से बहुत बड़ा था

मगर बहुत ही गन्दा भी नज़र आ रहा था,

उस मकान को देखकर वह सभी बहुत डर गए थे

क्योकि वह अचानक ही अंदर चले गए थे,

वह बहार जाने का रास्ता देख रहे थे मगर रास्ता नहीं मिल रहा था,

वह सभी बहुत ज्यादा डर चुके थे उन्हें लगता था की वह अंदर ही रह जायँगे,    

बीरबल की कहानी

उन सभी बच्चो ने बहुत शोर किया था

मगर उनकी आवाज किसी को भी सुनाई नहीं दे रही थी,

अब वह क्या कर सकते थे, वह सभी अंदर ही बैठ गए थे,

उनमे से एक बोला की हमे ऊपर जाना चाहिए

शायद हम छत पर जाकर बहार जा सकते है,

क्योकि दरवाजा तो बंद है सभी को लगा की यह रास्ता ठीक है

इसलिए सभी नीचे से ऊपर जाने लगे थे, वह सीढ़यों से ऊपर जा रहे थे

मगर कोई भी ऊपर नहीं जा पाया था,

उन्हें लग रहा था की वह ऊपर नहीं जा पा रहे है,

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

लेकिन वह सभी उअप्र जाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, मगर ऐसा क्या था की वह पहुंच नहीं पा रहे थे, उन्हें डर भी लग रहा था उन्हें कुछ देर बाद कुछ उड़ता हुआ नज़र आया था उसे देखकर सभी बच्चे डर गए थे और शोर मचाने लगे थे, वह बहार जाने का रास्ता भी खोज रहे थे मगर रास्ता नहीं मिल रहा था सभी एक जगह पर रुक गए थे और उसे उड़ते हुए देख रहे थे, वह पता नहीं क्या था तभी उन्हें बहुत अजीब आवाज सुनाई दी थी, यह आवाज सुनकर सभी बहुत घबरा गए थे, लेकिन कहा जाए कुछ समझ नहीं आ रहा था 

भविष्य आपके हाथ में कहानी

तभी सभी ने ऊपर देखा तो बहुत से भूत उन्हें नज़र आ रहे थे, वह सभी भूत उन्हें ही देख रहे थे, अब सभी बच्चे बहार का रास्ता खोजने लगे थे कुछ बच्चे वही पर गिर गए थे कुछ उन्हें देखना भी नहीं चाहते थे, सभी ने अपनी आँखे बंद कर ली थी, वह सभी अब बहुत ज्यादा डर चुके थे भूत उनके पास आ रहे थे तभी सभी उठे और दरवाजे की और भागे अचानक ही दरवाजा खुल चूका था, वह सभी बहार भागते हुए अपने घर जा चुके थे कोई भी अब उस मकान की तरफ नहीं आया था, यह डर उन्हें हमेशा ही डराता रहता है, दादी माँ ने पूछा की कहानी किसी लगी है, सभी कहने लगे की हमे तो बहुत डर लग रहा है अब हम भूत की कहानी नहीं सुनेंगे, पर भोलू कहा है शायद वह जा चूका था 

अनजाने सफर की कहानी

दादी माँ की कहानियां, Ghost story in hindi for child, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

भेड़िया आया भेड़िया आया कहानी :- story in hindi for child

एक लड़के को झूट बोलने की आदत थी. उसे लगता था की अगर वह किसी को परेशान कर सकता है उसे बहुत अच्छा महसूस होगा. उसकी यह आदत उसके लिए समस्या बन सकती है. यह बात वह नहीं जानता था. जब दादी बच्चो को कहानी सुनाती है.वह कहती है यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में कभी भी झूट नहीं बोलना चाहिए. वह लड़का देखता है. सभी लोग खेत में काम कर रहे है.

शिष्य और गुरु की कहानी

उसके बाद वह लड़का कहता है की भेड़िया आया भेड़िया आया, यह सुनकर सभी लोग उसकी मदद करने आते है. मगर कोई भेड़िया नहीं होता है. यह देखकर वह लोग लड़के से पूछते है. यह अपर भेड़िया नहीं है. वह लड़का कहता है आप लोग डर गए थे. मुझे बहुत अच्छा लगा है. यह सुनकर वह लोग कहते है की तुम्हे झूट नहीं कहना चाहिए था. मगर वह लड़का कहता है की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगले दिन भी वह लड़का यही कहता है भेड़िया आया भेड़िया आया है. सभी लोग उस भेड़िया को मारने आते है. मगर कोई भी भेड़िया नहीं था.

ईमानदारी की नयी कहानी

Ghost story in hindi for child, वह सभी फिर पूछते है की भेड़िया किस जगह पर है. मगर वह लड़का कहता है की कोई भेड़िया नहीं है. यह सुनकर वह लोग कहते है की तुम्हे झूट नहीं कहना कहहिये वह लड़का अपने घर चला जाता है. अगले दिन भी वह लड़का कहता है की भेड़िया आया भेड़िया आया. सभी लोग देखते है और कहते है की हमे पता है कोई भेड़िया नहीं है. मगर इस बार सच में भेड़िया आ जाता है. उस लड़के को मार देता है. इसलिए कहते है की जीवन में झूट नहीं कहना चाहिए. क्योकि झूट बोलने से समस्या आती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

सुविधा की हिंदी कहानी

नयी रौशनी हिंदी कहानी

जीवन में कामयाबी कहानी

नया साल एक कहानी

जादुई छड़ी की कहानी

एक पहली कोशिश की कहानी

आपस की बात कहानी

एक जंगल की कहानी 

वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

error: Content is protected !!