कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी, ghost story in hindi for child

Author:

Ghost story in hindi for child | Kids story in hindi

कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी : ghost story in hindi for child, अब हम क्या करें हमारी बॉल उस घर में चली गई है, जिस घर में हम में से कोई भी नहीं जाना चाहता क्योंकि वह घर भूतों (Ghost) से भरा हुआ है मुझे ऐसा नहीं लगता है कि वहां पर कोई भूत है क्योंकि सभी लोगों ने यह बातें बताई हैं इसलिए हमें पता है कि वहां पर भूत  हो सकते हैं लेकिन मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता हूं

कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी :- ghost story in hindi for child

hindi kids story.jpg
ghost story in hindi for child

तुम्हें वह बॉल लेकर आनी चाहिए मगर कोई भी बॉल लेकर आना नहीं चाहता था क्योंकि उस घर में भूत (Ghost kids story hindi) होने का एहसास सभी को होता है यह बात कुछ लोग ही जानते हैं लेकिन वह इस बारे में कोई काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने कहा कि हमें यहां से जाना चाहिए

भूत वहां पर नहीं है :-

लेकिन उनमें से एक लड़का इस बात को नहीं मान रहा था क्योंकि उसे तो ऐसा लग रहा था कि भूत वहां पर नहीं है यह तो सब डराने की बात कही गई है.  इसलिए मुझे ही जाकर बॉल लेनी चाहिए लेकिन कुछ बच्चों ने जब यह बात सुनी तो वह उस बॉल को लेने के लिए नहीं जा सकते थे उन्होंने उस लड़के को रोकना चाहा जिससे कि वह उस बॉल को लेने ना जा पाए

 

लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं था उसका यह कहना था कि तुम सभी लोग डर रहे हो जबकि वहां पर कोई भूत (Ghost kids story hindi) नहीं है मैं इस बात को साबित कर सकता हूं सभी बच्चे वहीं पर खड़े हुए देख रहे थे और वह लड़का उस घर के अंदर चला गया था क्योंकि उसे वह बॉल चाहिए थी और यह भी साबित करना था कि वहां पर कोई भूत नहीं है.

लड़का और एक मगरमच्छ

काफी देर हो गई थी लड़का अभी भी बाहर नहीं आ रहा था सभी बच्चे डर चुके थे उन्हें लग रहा था कि अंदर भूत है और उसने उसे पकड़ लिया है अब कुछ नहीं हो सकता हमें अपने गांव में वहां पर जाकर यह बात बतानी चाहिए जिससे कि सभी को पता चल सके कि वह लड़का अंदर बंद हो गया है

सभी लोग कहां जा रहे :-

सभी बच्चे वहां से जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी वह लड़का अपने हाथ में बॉल लेकर घर से बाहर आ रहा था सभी उसे देख कर रुक गए और सोचने लगे कि उस लड़के को तो कुछ भी नहीं हुआ वह तो बॉल लेकर आ गया है, हम सभी लोग डर रहे थे उस लड़के ने कहा कि तुम सभी लोग कहां जा रहे थे जो कि मैं तो बॉल लेकर आने ही वाला था

जादुई नहर की कहानी

तुमसे कुछ देर इंतजार भी नहीं हुआ और तुम जाने के लिए तैयार हो रहे थे

तभी सभी बच्चों ने कहा कि हम इसलिए जाना चाहते थे कि हमें लग रहा था कि

तुम अंदर फस गए हो जब तुम्हें काफी देर हो गई और तुम बाहर नहीं आए तो

हमें तो यही लग रहा था कि तुम अब बाहर नहीं आने वाले हो इसलिए

 

हम मदद के लिए किसी को बुलाने जा रहे थे

तभी हम रुक गए सभी बच्चों ने पूछा कि अंदर भूत है

तब इस लड़के ने कहा कि अंदर कोई भूत नहीं है तुम सभी लोग ऐसे ही डर रहे थे

वहां पर कोई भूत नहीं है तुम्हें डराने की कोशिश की जाती है और तुम सभी डरने लगते हो

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

सभी बच्चे इस बात से खुश हो गए थे क्योंकि वहां पर कुछ नहीं था और

इस तरह भूत की बातें कहकर उस घर से दूर रखा जा रहा था

लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा था

तभी लड़के ने बताया कि मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर कोई रहता है

जो कि अपने आप को छुपा रहा है और वह कुछ सामान भी वहां पर रखा हुआ है

इसका मतलब :-

हमें गांव वालों को बताना चाहिए और यह पता लगाना चाहिए कि वह आदमी कौन है जो यहां पर रह रहा है यह बात सुनकर सभी बच्चे सोचने लगे कि इसका मतलब हमें यहां पर डराया जाता है, जिसकी वजह से हम यहां पर खेलने नहीं आते थे आज तो हम अचानक यहां पर आ गए और हम इस बात का पता चल गया तभी सभी बच्चे गांव में पहुंचे

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

उन्हें सारी बात बताई सभी बात सुनकर गांव वाले इस घर की तरफ गए और देखने लगे तो पता चला कि यहां पर चोरी का सामान रखा हुआ है इसका मतलब यहां पर कोई चोर रहता है जो चोरी करके यहां पर सामान छुपा देता है और ऐसा व्यतीत करता है कि यहां पर कोई भूत (Ghost) है जबकि यहां पर कोई भूत (Ghost) नहीं है वहीं पर इंतजार कर रहे थे रात होने पर वह चोर पर आया

राजा की अच्छाई की कहानी

सभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और सभी का सामान वापस कर दिया और इस तरह एक चोर पकड़ा गया उस लड़के की वजह से बहुत बड़ी बात का पता चल गया था जबकि सभी बच्चे डर रहे थे कि वहां पर भूत  है इसलिए कोई भूत नहीं होता है हमें अपने जीवन में किसी ऐसी बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए

कोई भूत नहीं है :-

जिसके बारे में हमें बिल्कुल भी पता नहीं होता है इसलिए भूत की बातो पर विश्वास करना गलत होता है उसके बाद सभी बच्चों को पता चल गया था कि यहां पर कोई भूत (ghost story hindi for child) नहीं है, कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी : ghost story in hindi for child, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं.

Read More Hindi Story :-

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा का समाना भूत से कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

जादुई पोशाक की कहानी

अलादीन और जादुई नदी

error: Content is protected !!