बकरी की अपनी बुद्धिमानी की कहानी, Goat story for kids in hindi 2021

Author:

Goat story for kids in hindi 2021

बकरी की अपनी बुद्धिमानी की कहानी, Goat story for kids in hindi 2021, उस लड़के के पिताजी उसे हमेशा समझाए करते थे कि तुम्हें बहुत ही ध्यान से रहना चाहिए और अपनी सभी बकरियों को बहुत ही ध्यान से लेकर जाना चाहिए.

बकरी की अपनी बुद्धिमानी की कहानी :- Goat story for kids in hindi 2021

goat hindi story.jpg
Goat story for kids in hindi 

क्योंकि गांव में बहुत सारे भेड़िए (wolf) भी आए हुए हैं जिनकी वजह से हमारी बकरी (goat) का नुकसान हो सकता है लड़का कहने लगा कि आप चिंता ना करें कोई भी भेड़िया मेरी बकरी को नहीं ले जा सकता लेकिन पिताजी को लगता था कि शायद उसका लड़का ज्यादा समझदार नहीं है वह उसकी बात नहीं सुन रहा है जिसकी वजह से हमारी बकरी गायब हो सकती हैं उस लड़के के पास 20 बकरियां थी जिन्हें लेकर वह हर रोज जाया करता था और उन्हीं ही लेकर वापस आता था 1 दिन की बात है वह अपनी बकरियों (goat) को लेकर जा रहा था तभी मौसम बहुत अच्छा था वह अपनी बकरियों को छोड़कर थोड़ा आराम करने लगा और उसे इसी बीच में नींद भी आ गई बकरियां उसी के पास घूम रही थी

जादुई नहर की कहानी

उसे इस बात की खबर नहीं थी कि एक भेड़िया उसी और आ जाएगा   वह भेड़िया बकरी (goat) के पास आ चुका था भेड़िया (wolf) को देखकर बकरी डर गई और सोचने लगी कि मुझे अपना दिमाग चलाना चाहिए अगर मैंने अपने दिमाग से काम नहीं लिया तो यह भेड़िया मुझे खा जाएगा भेड़िया कहने लगा कि आज तो मेरे पास बहुत सारी बकरियां हैं आज तो मेरी दावत हो गई है तभी सभी बकरियों को उस बकरी (goat) ने पीछे किया और कहा कि तुम मेरे पीछे रहो और कोई भी यहां पर नहीं आने पाए और मैं इस भेड़िया को देखती हूं भेड़िए ने कहा कि तुम मुझसे क्या चाहती हो मैं तो तुम्हें आज खा जाऊंगा

लड़का और एक मगरमच्छ

बकरी (goat) जानती थी कि लड़का पास में सोया हुआ है उसके बाद बकरी ने कहा कि तुम मुझे खा सकते हो लेकिन इससे पहले मैं एक गाना सुनाना चाहती हूं जिससे तुम खुश हो जाओगे भेड़िया (wolf) ने कहा ठीक है अगर तुम एक गाना सुनाना चाहती है तो कह सकती हो बकरी ने अपना गाना शुरू कर दिया था वह गाना था बकरी मैं मैं मैं मैं कर रही थी और मिलकर सभी बकरियों ने ऐसा ही किया और जब ऐसा हुआ तो लड़के की आंख खुल गई और देखने लगा कि भेड़िया सामने खड़ा है उसने भेड़िया को भगा दिया और इस तरह बकरी ने अपने ही बुद्धिमानी से जान बचा ली यहां पर बकरी की अपनी बुद्धि का प्रयोग किया था

दो बच्चों की कहानी

जिसकी वजह से वह सभी बकरियों को बचा ले गई   उसी गांव के किसी व्यक्ति ने यह सब कुछ देख लिया था और वह उस लड़के के घर के घर गया था उसके पिताजी से कहने लगा कि आज बकरी की जान बहुत मुश्किल बच पाई है आपका लड़का सो चुका था और वह बकरी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा था और कुछ देर बाद जब उठा तो भेड़िया हमला करने वाला था बकरी इस तरह बच गई उसके पिताजी जानते थे कि लड़के की लापरवाही की वजह से आज बकरियों की जान जा सकती थी और वे उसे बार-बार समझा समझाते थे कि तुम्हें ध्यान देना चाहिए

राजा की अच्छाई की कहानी

अगर तुमने ध्यान नहीं दिया तो एक दिन हम सभी बकरियों को खो देंगे जब लड़का सभी बकरियों को लेकर घर आया तो उसके पिताजी ने कहा कि आज मुझे सब कुछ पता चल चुका है कि वहां पर क्या हुआ था तुम्हें बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता कि बकरी किसी भी मुसीबत में आ सकती हैं लड़का जानता था कि आज उससे बहुत बड़ी गलती होने वाली थी लेकिन बकरियों ने मिलकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिसकी वजह से सभी बकरियां बच गई है इस बात को लड़का बहुत अच्छी तरह जानता था

शेर और लड़के की कहानी

लड़का यह भी जानता था कि अगर बकरियां अपनी समझदारी ना दिखाती तो भेड़िया (wolf) उन पर हमला करके मार सकता था उस दिन के बाद लड़के ने बकरियों (goat) पर ध्यान देना शुरू कर दिया था और उन्हें मुसीबत से बचाने के लिए हमेशा ही तैयार रहता था इस कहानी से हमें ये भी पता चलता है, कि बकरियों की अपनी बुद्धिमानी की वजह से ही वह बच पाई थी, Goat story for kids in hindi 2019, बकरी की अपनी बुद्धिमानी की कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है.

Read More Hindi Story :-

बकरी की नयी हिंदी कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा बीरबल की कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा का समाना भूत से कहानी

पारस पत्थर की कहानी

दोस्ती में मदद की कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

-इनाम का लालच एक कहानी

राजा के उपहार की कहानी   

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

जादुई पोशाक की कहानी

अलादीन और जादुई नदी

error: Content is protected !!