God story in hindi | Hindi story
God story in hindi, भगवान् की कहानी, वह हर रोज मंदिर जाया करता था पूजा पाठ करना उसको बहुत पसंद था बिना पूजा-पाठ किए वह कोई भी काम नहीं करता था भगवान को बहुत अधिक मानता था इस आदमी का नाम मोहन था मोहन यही सोचा करता था कि अगर मुझे “भगवान” से मिल जाए तो कितना अच्छा होगा मैं भी “भगवान” को इस जीवन में देख लूंगा
सच्चे भक्त की कहानी :- god story in hindi
लेकिन हर किसी की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती मोहन हर रोज भगवान के मंदिर में जाकर यही प्रार्थना करता था कि मैं आपसे मिलूं यही सोचा करता था कि “भगवान” पता नहीं कब उसकी सुनेंगे लेकिन मोहन यह जानता था कि जब भी आप सच्चे मन से भगवान से कोई भी प्रार्थना करते हैं तो वह अवश्य पूरी होती है इसी आधार पर में है भगवान का इंतजार कर रहा था कि कभी तो “भगवान” उनसे मिलने आएंगे
मोहन मंदिर से पूजा करके आ रहा था है कि उसकी मुलाकात एक छोटी बच्ची से हुई वह बच्ची बैठी हुई रो रही थी मोहन ने उससे पूछा कि तुम क्यों रो रहे हो बच्ची ने बताया कि मुझे बहुत भूख लग रही है मोहन ने उसे कुछ खाने के दिया, क्योंकि मोहन के पास प्रसाद के रूप में थोड़ा सा ही प्रसाद बचा हुआ था क्योंकि वह अधिक को बाट चुका था मोहन प्रसाद को अपने घर पर ले जाया करता था लेकिन उस दिन उस बच्ची को उसने प्रसाद दिया
प्रसाद खाकर है बच्ची चली गई जब अगले दिन मोहन मंदिर आ रहा था तब भी वह बच्ची मिली और मोहन से कहने लगी कि मुझे कुछ कपड़े चाहिए मेरे कपड़े फटे हुए हैं छोटे बच्चे की बात सुनकर मोहन घर गया और अपनी बच्ची के कपड़े ले आया और उस छोटी बच्ची को उसने दे दी है छोटी बच्ची कपड़े ले कर चली गई मोहन अब मंदिर जाने को तैयार था जब मोहन मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि जो उसने छोटे बच्चे को कपड़े दिए थे राधा जी के ऊपर वही कपड़े की एक चुन्नी रखी हुई थी जो वह उसने उस छोटे बच्चे को दी थी मोहन ने पंडित जी से पूछा कि क्या यहां पर कोई छोटी बच्ची आई है पंडित जी ने कहा कि मैंने तो अभी दरवाजा खोला है यहां तो कोई भी नहीं आया है
भगवान् की कहानी, तुम ही पहले आदमी हो जो अभी अभी आए हो मोहन को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था पूजा करके घर चला गया घर पर जाकर सबको यही बात बताई उसके बाद जब मोहन रात को सो गया तो उसे सपने में “भगवान” ने दर्शन दिए और कहा कि मैं तुमसे मिलने आया था मोहन को सारी बात पता लग गई थी कि “भगवान” मुझसे मिलने आए थे दोस्तों सच्चे मन से कोई प्रार्थना करते हैं तो वह अवश्य पूरी होती है.
Read More Hindi Story :-
Read More-बीरबल की नयी कहानियां
Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी
Read More-घोड़े की हास्य कहानी
Read More-राजा और साधू की कहानी
Read More-एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
Read More- उसने की एक रोटी की मदद
Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
Read More-राजा और भिखारी में बड़ा कौन
Read More-मंगू की आदत की कहानी
Read More-बीमारी से मिला छुटकारा कहानी
Read More-मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी
Read More-इनाम का लालच एक कहानी
Read More-हिंदी कहानी बारिश की बूंदे
Read More-राजा का वादा एक कहानी