God story in hindi
God story in hindi, अगर हम भगवान् को सच्चे मन से याद करते है तो वह हमारी मदद जरूर करते है, लेकिन हमारे मन में भगवान् के प्रति हमेशा भक्ति भाव होना चाहिए, यह कहानी सच्चे भक्त की कहानी, हमे यही सीख देती है,
सच्चे भक्त की दो हिंदी कहानी : God story in hindi
एक गांव में पंडित जी रहते थे उसी गांव में एक भगवान का बहुत बड़ा भक्त रहता था जो भगवान की पूजा हमेशा करता था और भगवान के लिए सुबह-सुबह फूल लेने के लिए चला जाता था पंडित जी हमेशा उसी से फूल लिया करते थे क्योंकि वह सुबह-सुबह फूलों को लेकर आया करता था जब भक्ति फूल लेने जाया करता था तो उसे एक पहाड़ी से होकर गुजरना पड़ता था
अच्छी सोच की कहानी
पहाड़ी के दूसरी ओर फूल लगे हुए होते थे जो कि बहुत ही सुंदर थे उन्हें वह तोड़कर बड़ी मुश्किल से गांव में लेकर आता था यह बात सभी लोग जानते थे पंडित जी इस बात को जानते थे कि कोई भी फूल सुबह-सुबह अगर लेने जाया करता था तो उसे बहुत ही समय लगता था इसलिए कोई नहीं जाता था वह व्यक्ति हमेशा सभी फूलों को लेकर आया करता था पंडित जी उसे हमेशा फूल लिया करते थे
एक दिन पंडित जी फूलों का इंतजार कर रहे थे लेकिन भक्त अभी तक भी नहीं आया था जब वह भक्त फूल लेकर आया तो पंडित जी ने पूछा कि तुमने तो आज बहुत देर लगा दी तुम फूल लेकर अभी तक क्यों नहीं आए थे भक्त ने कहा कि जैसे मैं फूल तोड़ने लगा तो मेरा पैर फिसल गया और पैर फिसलने के कारण मैं नीचे गिर गया और फूल खराब हो चुके थे इसलिए दुबारा फूल लेने के लिए गया
धन का लालच
जब पंडित जी ने देखा तो उसकी हालत बहुत ठीक लग रही थी
उन्हें कहीं भी नहीं लग रहा था यह गिरा है इसलिए पंडितजी सोचने लगी है
झूठ बोल रहा है पंडित जी ने उस आदमी से कहा कि
तुम झूठ क्यों बोलते हो देरी का कारण कुछ और होगा मुझे कुछ और बता रहे हो
लेकिन भक्ति यही कहने लगा कि यही सच्चाई है मेरे साथ ऐसा ही हुआ था
एक दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी मैं फूल लेने के लिए पहाड़ी पर गया हुआ था
जब लेकिन बारिश की एक भी बूंद भक्त को नहीं लग रही थी
जिस तरह भक्त जा रहा था उसी और बारिश की एक भी बूंद बरस नहीं रही थी
जब पंडित जी के पास में फूल लेकर पहुंचा तो पंडित जी ने पूछा कि
तुम तो बिल्कुल भी भीगे हुए नजर नहीं आ रहे हो
जबकि बारिश तो बाहर बहुत तेज हो रही है
भक्त ने कहा कि मैं भगवान का नाम लेकर आ रहा था
इसलिए मुझे बारिश नहीं लग रही थी
पंडित जी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ
इसलिए पंडित जी ने कहा कि फिर से दोबारा बारिश में जाना
बहादुरी की कहानी
जब बारिश में गया तो उसको एक भी बूंद पानी की नहीं लग रही थी पंडित जी यह जानकर बहुत ही हैरान हो गए थे फिर पंडित जी ने सोचा जब यह इंसान कर सकता है तो मैं क्यों नहीं मैं तो एक पंडित हूं जैसे पंडित बाहर निकला तो बारिश में भीग गया पंडित को बारिश में भीगता हुआ देख भक्त कहने लगा कि लगता है आपने भगवान का नाम मन से नहीं लिया है इसलिए दोस्तों अगर हम सच्चे मन से भगवान को याद करते हैं तो भगवान हमेशा उनकी मदद करते हैं.
जीवन की सही राह
अगर आपको यह कहानी सच्चे भक्त की कहानी, (God story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, और कमेंट करके भी बता सकते है,
भगवान का सच्चा भक्त हिंदी कहानी :- God story in hindi
दो लोग नदी में नाव लेकर अपने घर जा रहे थे. उनमे से एक भगवान का सच्चा भक्त था. वह हमेशा उनकी पूजा किया करता था. उसका मन में भगवान में लगा रहता था. दुसरा आदमी भगवान पर विश्वाश नहीं करता था. उसका यही कहना था. भगवान नहीं होते है, कुछ समय बाद नदी में पानी बढ़ने लगता है. दोनों ही घबरा जाते है. क्योकि इससे उनकी उनकी नाव को नुक्सान हो सकता था.
मन की कहानी
वह नाव पानी में डूब सकती थी. भगवान का भक्त कहता है हमारी रक्षा भगवान जरूर करेंगे मगर दूसरा कहता है की आज हम बचने वाले नहीं है क्योकि भगवान होते नहीं है तुम बेकार की मदद मांगते हो. यहां पर कोई नहीं आने वाला है नदी की लहर बहुत ऊंची आ रही थी धीरे धीरे नाव में पानी बढ़ने वाला था.अब नाव का डूबना तय था. पहला आदमी अपने भगवान से प्राथना करता है हुए इस समस्या से बचा लो. दुसरा आदमी कहता है. कुछ नहीं होने वाला है, वह भकत अपने भगवान को याद करने लगता है.
अकबर बीरबल की कहानी
कुछ समय बाद दोनों देखते है पानी शांत हो रहा है, नाव का पानी भी अपने आप कम हो रहा है. वह नदी के किनारे आते है अब दूसरे को भी यकीन हो गया था. भगवान होते है. आज तक उसे यही भृम था की भगवान नहीं होते है वह किसी की मदद नहीं कर सकते है. मगर आज उसे लग रहा था. भगवान होते है यह साबित हो गया है इसलिए हमेशा भगवान को याद करे वह आपकी मदद जरूर करते है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-