Good habits hindi me kahani
अच्छी आदत की कहानी (Good habits hindi me kahani) आपको पसंद आएगी कभी-कभी ऐसा हो जाता है की हमारी आदत में बदलाव आने लगता है जिससे हमे या तो खुशी होती है या हम परेशानी में पड़ जाते है अपनी आदत को हमेशा अच्छी बनाये जिससे सभी ख़ुशी हो,
अच्छी आदत की कहानी : Good habits hindi me kahani
ऐसा लगता था की कल की ही बात है, जब वह बहुत छोटा था तो वह सबकी बात को मानता था, मगर जैसे ही वह बड़ा हुआ तो उसकी आदत में बहुत बदलाव आ गया था, अब वह कहने पर भी काम नहीं करता था, पता नहीं अब क्या हो गया था उसे बहुत समझाया मगर उस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा था ऐसा क्यों हो रहा था इस बात का कुछ पता नहीं चल रहा था,
इस लड़के का नाम रोहन था रोहन ने अपने बच्पन्न में बहुत अच्छे काम किये थे, मगर जैसे ही वह बड़ा हुआ तो उसकी आदत भी बदल गयी थी, जब वह छोटा था तो सबकी बातो को सुनता था और उन पर अम्ल भी करता था मगर बड़े होने पर कुछ तो हुआ था मगर क्या वह पता लगाने की बहुत कोशिश की थी मगर पता नहीं चल पाया था
रोहन एक दिन पार्क में घूमने के लिए गया था वह उस समय अकेला था मगर रोहन इस बात को नहीं जानता था की उसके पीछे उसके दादा जी आ गए थे वह बिलकुल भी अपने आपको बताना नहीं चाहते थे, वह छुप कर रोहन को देख रहे थे, रोहन एक कुर्सी पर बैठा था और कुछ बच्चो को देख रहा था वह इस बात से भी परेशान था की घर में सब उससे अच्छे से बात नहीं करते है रोहन इस बात को जानता था की वह अब किसी की भी बात नहीं सुनता है,
रोहन इन सब बातो को सोच कर परेशान हो रहा था और वही पर बैठा था तभी उसकी नज़र एक बच्चे पर गयी थी वह बचा झूले पर बार-बार चढ़ रहा था और गिर रहा था उसके माता-पिता ने जब उसे देखा तो उसके पास आये और कहने लगे की तुम यह क्या कर रहे हो, तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए अगर ऐसा करते हो तो तुम्हे चोट लग सकती है उसके बाद वह बच्चा दुबारा उस झूले पर नहीं चढ़ा था और वही पर बैठकर खेलने लगा था,
रोहन ने यह सब देखा और कुछ सोचने लगा था वह सब जो भी वहा पर हो रहा था रोहन के दादा जी देख रहे थे, रोहन के दादा जी रोहन के पास आये और कहने लगे की क्या सोच रहे हो तुम, अपने दादा जी को पास में देखा तो बहुत खुश हो गया था और रोहन ने देखा की उसने बहुत बड़ी गलती की है जब वह छोटा था तो सबकी बात को मानता था मगर अब बड़ा होने पर वह सब कुछ भूल चूका था,
Read More-अच्छे स्वभाव की कहानी
रोहन ने अपने दादा जी को कहा की आप मुझे सही रास्ता बताये मेने अपने माता-पिता की बात को न मान कर बहुत बड़ी गलती की है और मुजगे अब पता चल गया है की हमे हमेशा सबकी बता को मानना चाहिए, भले ही हम बड़े हो चुके है मगर वह हमसे बहुत जायदा जानते है तभी रोहन के दादा ने कहा की तुम्हे उनकी बात को मानना चाहिए तभी जीवन में सफल हो पाएंगे,
Read More-चालाक लोमड़ी की कहानी
अच्छी आदत की कहानी (Good habits hindi me kahani) अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-शेर और भालू की कहानी
Read More-राजा के महल की कहानी भाग-1
Read More-राजा के महल की कहानी भाग-2
Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक
Read More- रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो
Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन