Good hindi story (April, 2023)
Good hindi story 2023, आपको पसंद आएगी कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है की बिना सोचे ही कोई काम हो जाता है जिसका परिणाम अच्छा नहीं होता है, इसलिए सोच कर ही कोई भी काम करना चाहिए,
अच्छे सेवक की हिंदी कहानी : Good hindi story (2023)
वह काफी दूर तक निकल गया था लेकिन वह उसे बिल्कुल भी नहीं मिल रहा था सुबह से ही परेशान था आज वह बिना बताए ही चला गया है उसका काम बहुत ही अच्छा था वह बहुत ही अच्छी तरह से बातें करता था सबका ख्याल रखता था और समय-समय पर सभी को जरूरत की चीजें प्रदान करता था लेकिन आज वह बिना बताए ही सुबह सुबह निकल गया
जीवन की मोरल कहानी
सभी लोग परेशान हैं क्योंकि वह सभी काम करता था और उनके सभी काम रुक गए थे उस परिवार में 2 परिवार रहते थे जब परिवार के मुखिया ने पूछा कि क्या बात हुई थी मुझे भी पता चलना चाहिए कि हमारा सेवक कहां चला गया है ऐसा लगता है किसी ने उसको कुछ कहा है जिसके कारण वह बुरा मान गया और यहां से चला गया जब मुखिया ने दोबारा पूछा तो बताया गया कि आज उस पर हमने चोरी का इल्जाम लगाया था
जिसके कारण उसे बहुत बुरा लगा और इस वजह से चला गया मुखिया ने कहा तुम सभी इतने समझदार हो लेकिन फिर भी तुम ऐसी बातें करते हो उस पर इस तरह का इल्जाम क्यों लगाया गया छोटे बेटे ने कहा कि मैंने यहां पर कुछ पैसे रखे हुए थे लेकिन जब मैंने यहां पर वह पैसे नहीं देखे तो हमने बहुत ढूंढा लेकिन हमें वह पैसे नहीं मिल रहे थे हमें सभी को यही लगा कि सेवक ने ऐसा काम किया है
जीवन की अच्छी कहानी
जबकि हमें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था लेकिन और कोई यह काम नहीं कर सकता था इसलिए सभी ने सेवक को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया उसके बाद से वह यहां से चला गया लेकिन जब हमने बहुत खोजबीन की तब हमें पता लगा कि वह पैसे जिस में रखे हुए थे बिल्ली ने दूसरी तरफ गिरा दिए थे जिसके कारण हमें वह दिखाई नहीं दे रहे थे तभी घर का मुखिया बोला कि ऐसा नहीं करना चाहिए था तुम्हें यह सोचना चाहिए कि सेवक हमारे यहां पर 15 साल से काम कर रहा है
जबकि आज तक ऐसा नहीं हुआ लेकिन तुम्हारी एक छोटी सी बात उसे बहुत बड़ा दुख दिया जिसके कारण वह चला गया मैं सेवा को ढूंढ कर लेकर आता हूं बहुत जगह ढूंढा लेकिन घर के मुखिया को सेवक नहीं मिला और इस तरह काफी दिन बीत गए घर के मुखिया ने कहा कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है जिसके कारण हमने एक अच्छे आदमी को खो दिया इसलिए जीवन में कोई भी फैसला लेने से पहले तुम्हें हर बार सोचना चाहिए
इंसानियत की एक कहानी
सोच कर ही तुम्हें कोई फैसला लेना चाहिए अगर तुम्हें गलत विचार करके कोई फैसला लेते हो तो इसका नतीजा बुरा भी हो सकता है इसलिए जीवन में कभी भी गलत फैसले नहीं लेनी चाहिए छोटी सी कहानियां भी यही बताती है कि हमें भी जीवन में फैसले लेने के लिए कई बार सोचना पड़ता है और उसके बाद ही हमें सही निर्णय लेना चाहिए अगर हम जल्दबाजी में और बगैर कुछ जाने निर्णय लेते हैं तो इसका भुगतान हमें ही करना होता है.
अच्छे सेवक की हिंदी कहानी, (good hindi story) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-