जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी, Good moral stories in hindi 2021

Author:

Good moral stories in hindi 2021 | Moral story in hindi

जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी : moral stories in hindi, मेरा दोस्त मेरी ही बात नहीं मान रहा है ऐसा कैसे हो सकता है जबकि मेने उससे बात भी की थी, मगर वह मेरी बात नहीं सुन रहा था मुझे क्या करना चाहिए कुछ भी तो समझ नहीं आ रहा है,  मेरा मन तो यही कर रहा है की उसका साथ नहीं देना चाहिए because जो बात नहीं सुनता है उसका साथ देने में हमेशा यही परेशानी होती है यही लग रहा है मुझे, तभी उसके दोस्त ने पूछा की क्या बात है जब तक यह पता नहीं चलता है  तब तक किसी भी नतीजे पर जाना अच्छा नहीं है यह बात तुम समझते हो, वह समझ रहा था

जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी :- Good moral stories in hindi

moral kahani.jpg
moral stories in hindi

तभी उसने बताया की मुझे पहले ही तुम्हे बता देना चाहिए था यह बात कुछ दिन पहले की है जब में उसके घर गया था जब में घर पहुंचा तो वह अपने पिताजी से बात कर रहा था वह क्या कह रहा था यह बात मुझे पता नहीं थी but में वही पर सुन रहा था तभी उसके पिताजी आये और कहने लगे की तुम्हे अपने दोस्त को समझाना चाहिए शायद वह तुम्हारी बात को समझ सके, मुझे नहीं पता था की वह किस बारे में बात कर रहे थे जब में अपने दोस्त के कमरे की और गया तो वह मुझे देख रहा था

तुम मुझे बता नहीं रहे हो :-

उसने कहा की तुम इस वक़्त यहां पर कैसे आ गए हो, जबकि हमने शाम को मिलने के लिए कहा था चलो अब तुम आ ही गए हो तो बहुत अच्छा है तभी मेने पूछा की कुछ बात हुई है जो तुम मुझे बता नहीं रहे हो, तभी उसने बताया की ऐसी बात नहीं है में भी परेशान हु but में इस बारे में बात नहीं करना चाहता था but जब तुम पूछ रहे हो तो में बता देता हु में एक लड़की से प्यार करता हु वह भी मुझसे प्यार करती है

समस्या कम हो सकती है कहानी

हम दोनों शादी करना चाहते है मगर पिताजी इस बात के लिए मान नहीं रहे है वह मुझे ही समझा रहे है की ऐसा नहीं करना चाहिए but में अब पीछे नहीं हट सकता हु अब तुम्ही बताओ की मुझे क्या करना चाहिए तभी मेने उससे कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए तुम्हे बात को मानना चाहिए because तुम्हारे पिताजी सब कुछ सही कह रहे है तुम्हे उनकी बात माननी चाहिए शायद इससे इस समस्या को दूर किया जा सकता है जबकि वह मेरी बात नहीं मान रहा था because उसे मेने वही कहा था जो उसके पिताजी कह रहे थे

वह अचानक बदल गया :-

तभी शायद वह बात नहीं मान रहा है मगर इसमें में कुछ भी नहीं कर सकता हु वही बात उसे समझायी तो उसने भी यही कहा कि में उसकी मदद नहीं कर रहा हु यही बात में उसे कल से समझा रहा हु but वह बात नहीं मान रहा है यही कारण है की वह मेरी बात नहीं मान रहा है, अब बात समझ आ गयी थी की क्या हुआ था कुछ बाद बाद मेरा दोस्त आता है और कहता है की तुम सही कह रहे थे वह अचानक बदल गया था but यह कैसे हुआ था शायद वह समझ गया होगा,

बुराई से दूरी अच्छी कहानी

यह बदलाव कैसे हुआ था कुछ भी समझ नहीं आ रहा था but वह बदल गया था यही बात बहुत अच्छी थी किसी भी कारण बदलाव आया हो बात सही होनी चाहिए तभी life में आप कुछ कर सकते हो यह कहानी हमे यही कहती है की life में अच्छा बदलाव होना बहुत जरुरी है शायद यह आपके जीवन को बदल सकता है, Moral story in hindi, जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी, (Good moral stories in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

 

जीवन बदला सकता है मोरल कहानी :- Moral story in hindi

हमारा जीवन बदल सकता है लेकिन हमे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए, अगर हम अपने जीवन में बदलाव लाते है उसे बदलने पर जोर देते है, उसके प्रति सब कुछ अच्छा करते है. तो शायद हम जीवन को बदल सकते है, यह बात उस समय की है जब वह आदमी अपने जीवन से बहुत परेशान था, वह बहुत कुछ करना कहता था,

जीवन की सच्ची बातें कहानी

मगर कुछ कर नहीं पाया था, क्योकि उसे सही राह नहीं मिल रही थी, जब हम अपने रस्ते से भटक जाते है, तो हम कुछ नहीं कर सकते है, वह कोई भी काम करता था उसमे सफलता नहीं मिलती थी, इसका मुख्य कारण वह समझ नहीं पाया था वह आज चुप बैठा था. उसे कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था तभी गांव का एक आदमी आता है वह देखता है की आज वह चुप बैठा है

कामयाबी नज़र नहीं आती :-

वह उससे पूछते है की क्या बात उदास लग रहे हो. वह उसे सब कुछ बता देता है वह कोई भी काम कर ले मगर कामयाबी नज़र नहीं आती है यह क्यों हो रहा है उसे समझ नहीं आ रहा था, जब उसने यह बात सुनी तो वह कहता है की इसके पीछे का कारण है, तुम जब कोई काम करते हो तो उस समय उत्साह बहुत होता है लेकिन जब उसमे सफलता नहीं मिलती है तुम उदास होने लगते है

जीवन की अच्छी बातें कहानी

सभी पहली बात है की आपका उत्साह बना रहना कहहिये क्योकि अगर यह कम होने लगता है तो आप परेशान होने लगते है दूसरी बात है की आपको अपने काम में ईमादारी जरूर दिखानी होगी क्योकि अगर हम अपने काम को मन लगाकर नहीं करते है उसमे बदलाव नहीं करते है तो वह पूरा होता ही नहीं है, शायद अब वह समझ गया था. उसे क्या करना है. जीवन में कोई भी काम करे,

कहानी का मोरल :-

उस काम की समझ होनी चाहिए उसमे बदलाव करके आप उसे बेहतर बना सकते है हमेशा उत्साह बना रहना चाहिए, अगर आप यह सब कुछ करते है तो जीवन बदल सकता है, अगर आपको यह दोनों मोरल कहानी, Moral story in hindi, Good moral stories in hindi, पसंद आयी है, शेयर करे,

Read More Hindi Story :-

समय पर समझे हिंदी कहानी

दोस्ती की नयी कहानी

विश्वास से सब कुछ होता है

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

दो आदमी की छोटी कहानी

दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी

पता नहीं कौन था कहानी

एक सच्ची मदद की कहानी

एक बस का इंतज़ार कहानी

समय महान है कहानी

अकेलापन कहानी

मुझे क्या करना चाहिए 

हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी

हीरा है या पत्थर कहानी

सच्ची पूजा का असर कहानी

चिंता न करे एक कहानी

चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

वह सच में चला गया कहानी

सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

घर-घर की बातें हिंदी कहानी

जीवन की परेशानियां

 

error: Content is protected !!