Good person moral stories in hindi in short
अच्छा इंसान मोरल कहानी : moral stories in hindi in short, यह मोरल कहानी एक आदमी की है जिसने सभी को बहुत अच्छा माना था उसे यही लगता था की जब सब कुछ अच्छा होता है तो इंसान भी अंदर से बहुत खुश होता है वह कही नहीं रहता था वह हर रोज किसी भी गांव में निकल जाता था
अच्छा इंसान मोरल कहानी :- moral stories in hindi in short
उस जगह पर जाकर वह अच्छी बाते उन्हें बताया करता था जिससे उन लोगो का जीवन भी बहुत खुश हो जाए वह अपने जीवन में ख़ुशी से रह पाए उसका यही सपना था जब कहि भी कोई झगड़ा होता था तो वह उसे दूर करने पहुंच जाया करता था, आज भी वह हर रोज की तरह एक दूसरे गांव में जा रहा था वह किसी को भी दुखी नहीं देखना चाहता था इसलिए वह हमेशा समझाया करता था
समय पर समझे हिंदी कहानी
जिससे लोगो को समझ आ जाए वह ऐसा कोई भी काम न करे जिससे किसी को तकलीफ हो, वह गांव में पहुंच चूका था अभी कोई प्रोग्राम शुरू नहीं हुआ था कुछ देर में ही शरू होने वाला था गांव में इस बात की खबर थी की आज बहुत पहुंचे हुए इंसान आने वाले है मुझे ऐसा लगता है की वह गवा में पहुंच चुके है सभी को इस बात ख़ुशी थी उन्ही के लिए तैयारी की जा रही थी,
जीवन की सच्ची बातें कहानी
अभी कुछ लोग ही आये थे और अभी कुछ आने बाकी थे शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसका कोई आदमी उनका प्रवचन सुनने नहीं आया होगा अभी उनका प्रोग्राम शुरू होने वाला था सभी लोग बैठ गए थे उनका प्रवचन सुनकर बहुत अच्छा लग रहा था उनकी बाते उन्हें बहुत पसंद आ रही थी उन्हें यह भी लग रहा था की ऐसा इंसान बहुत ही कम मिलता है जो सभी को अच्छी बाते बताता है उन बातो का प्रभाव भी बहुत ज्यादा पड़ता है दोपहर हो गयी थी सभी लोग खाने के लिए अपने घर गए थे और फिर शाम को आना था
विश्वास से सब कुछ होता है
जब सभी लोग घर पहुंचे थे उनके घर में चोरी हो गयी थी यह कैसे हुआ था कोई नहीं जनता था मगर सभी दुखी थे उन्हें घर से कीमती सामान को चुरा लिया गया था उनके चेहरे से मुस्कान चली गयी थी वह तो घर पर नहीं थे मगर उनके उनके पीछे न जाने यह सब क्या हो गया था जब शाम हुई तो सभी लोग वापिस उसी जगह पर गए थे जिस जगह पर सुबह थे वह उस जगह पहुंचते थे उनके चेहरे देखकर वह इंसान समझ गया था की कुछ गलत हुआ है
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
सभी ने बताया की हमारे घर में चोरी हो गयी है जब हम यहां पर आये थे तब ऐसा हुआ था हमे समझ नहीं आ रहा है की यह सब क्यों हुआ था हमारे जीवन में बहुत सी परेशानी अचानक ही आ गयी थी, यह सभी बाते सुनकर वह इंसान यही कहता है की मुझे पता है की वह आदमी यही पर है में उसे जानता हु अगर वह यहां पर आकर सभी से माफ़ी नहीं मांगता है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योकि उसने सभी को परेशान किया है अगर वह सभी को दुखी देखना चाहता है तो वह खुश नहीं रह सकता है
कहानी का मोरल :-
यह बात उसे पता नहीं है, अगर वह ऐसा ही काम करना चाहता है तो उसका जीवन आसान नहीं बन सकता है अगर वह सामने आता है तो में उसे कुछ नहीं कह सकता उसे माफ़ कर दिया जाएगा क्योकि वह अपनी मर्जी से अच्छा बनना चाहता है यह बात सुनकर वह आदमी उस इंसान के पास आता है वह कहता है की आप सही कहते है में हर दिन यही काम करता था मगर मुझे कभी आराम नहीं मिला है में हमेशा ही परेशान रहता हु उस आदमी का जीवन ही बदल गया था, अच्छा इंसान मोरल कहानी, moral stories in hindi in short, अगर आपको यह कहनी (moral stories in hindi) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-