Good real life inspirational stories in hindi
हमे जीवन में यह बात याद रखनी होगी, की हम क्या बोलते है, इस बात पर निभर करता है, यह हिंदी कहानी (Good real life inspirational stories in hindi) भी इसी बात पर आधारित है, आपको यह Moral stories in hindi पसंद आएगी,
वाणी का प्रभाव एक कहानी : real life inspirational stories in hindi
एक बार राजा अकेले जंगल में शिकार करने के लिए चल पड़े थे, जब महामत्री को यह बात पता चली तो उन्होंने ने कुछ सिपाही और सेनापति को वह पर भेज दिया था, सेनापति ने बहुत खोजने के बाद राजा को ढूढ़ लिया था, लेकिन अब बहुत अँधेरा होने लगा था, राजा को एक बहुत दूरी पर झोपडी नज़र आयी,
राजा ने अपने सेनापति को कहा की अंदर जाकर देखो कोई है तो उससे अपने लिए जगह की तलाश करे, जिससे हमे यहां पर रात को ठहरने के लिए जगह मिल जाए, सेनापति अंदर गया तो वह पर साधु जी बैठे हुए थे, शायद वह ध्यान में थे, सेनापति ने कहा की हमारे राजा बहुत थके हुए है क्या तुम उनके लिए जगह की व्यवस्था कर दोगे, यह हमारा हुक्म है,
साधु जी ने कहा की यहां पर कोई भी जगह खाली नहीं है, तुम्हे कोई और जगह की तलाश करनी होगी, सेनापति बोला की वह हमारे राजा है, और तुम सभी हमारे राज्य में हो, हमारी बात को मानना तुम्हारे लिए अच्छा होगा नहीं तो तुम यह नहीं जानते की हम क्या कर सकते है, साधु जी ने कहा की अगर तुम्हारा यह राज्य है तो कही और जगह की तलाश करे.
Read More-साधू और शिष्य की मोरल कहानी
मेरे पास यहां पर कोई भी जगह नहीं है, सेनापति ने सोचा की यह तो हमारी बात नहीं मान रहा है, तभी सेनापति वापिस जाने लगा था, राजा ने पूछा की क्या कोई अंदर है सेनापति ने कहा की अंदर एक साधु जी है और वह कहते है की हमारे पास कोई भी जगह नहीं है, और उनका व्यवहार हमे अच्छा नहीं लग रहा था, राजा ने कहा ठीक है में ही जा कर पूछता हु,
राजा उस झोपडी के अंदर गया और साधु जी को प्रणाम किया और साधु जी के पेरो को स्पर्श किया साधु जी ने राजा को उठाया और कहा की तुम जैसा राजा जब तक है किसी को भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी, साधु जी ने राजा को वह पर ठहरने के लिए जगह का प्रबंध किया और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था की थी, हमारी वाणी ही सब कुछ कर सकती है,
Read More-अली और बाबा की नयी कहानी
अगर हम किसी से अच्छा बोलते है, तो हमे भी अच्छा ही महसूस होता है, दुनिया में सबसे अगर आप प्यार पाना चाहते है तो सभी से मीठा बोलना चाहिए हमारे दवारा बोले गए वचन ही सब कुछ निर्धारित करते है, हमे सोच समझकर ही बोलना चाहिए,
अगर आपको यह कहानी Good real life inspirational stories in hindi, Moral stories in hindi, पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-सच्चे प्रेम की कहानी
Read More-भलाई कौन करेगा कहानी
Read More-सच्ची सेवा-भाव की कहानी
Read More-दादी की एक छोटी कहानी