कोहरे के पार हिंदी कहानी, Good stories in hindi with moral

Author:

Good stories in hindi with moral

कोहरे के पार हिंदी कहानी : Good stories in hindi with moral, अभी कोहरा बहुत ज्यादा बढ़ गया था, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, मगर यह कोहरा हटने वाला नहीं था, अभी कुछ देर इंतज़ार करना सही था क्योकि जब तक कोहरा नहीं हट जाता तब तक कही जाया नहीं जा सकता था, हमारा इंतज़ार बढ़ रहा था मगर कुछ बाते समझ नहीं आ रही थी यह शाम का समय और ऊपर से यह कोहरा  बहुत ज्यादा बढ़ गया था कुछ कारे बहुत धीरे चल रही थी कुछ सामने नज़र भी तो नहीं आ रहा था, लगता है आज का समय यही बीत जायेगा

कोहरे के पार हिंदी कहानी : Good stories in hindi with moral

hindi stories.jpg
Good stories in hindi with moral

सामने अचानक एक कार रुक जाती है, शायद उसमे कोई खराबी आ गयी होगी, क्योकि वह अब स्टार्ट नहीं हो रही थी यह भी हो सकता है की ठंड अधिक होने की वजह से ऐसा हो रहा होगा मगर करा के अंदर कौन बैठा है यह बात पता नहीं थी मगर कुछ समय बाद ही पता चल गया था वह एक लड़की थी जो कार चला आ रही थी, अब कार खराब हो गयी थी वह नहीं चल रही थी वह पास में आती है और पूछती है की क्या यहां पर अभी कार को ठीक करने वाला मिल सकता है,      

उसकी मदद :-

मगर इतनी ठंड में कोई नहीं मिल पायेगा क्योकि अभी बहुत ठंड है और यहां पर कोई नज़र नहीं आ रहा है वह थोड़ी दूर जाकर इंतज़ार करती है शायद कोई नज़र आ जाए मगर कोई नज़र नहीं आ रहा था उसकी मदद कैसे की जाए यह बात सोच रहा था मगर कुछ समझ नहीं आ रहा था क्योकि कोई नज़र नहीं आ रहा था क्योकि कोई भी नज़र नहीं आ रहा था, लेकिन वह इस समस्या को दूर कैसे करेगी यह बता सोचकर ही उसकी मदद के लिए आगे जाकर देखा था शायद कोई नज़र आ जाए

विश्वास से सब कुछ होता है

समस्या कम हो सकती है कहानी

तभी कोई नज़र आ गया था वह किसी दूसरी कार को ठीक कर रहा था अब समस्या दूर हो सकती थी उसके पास गया और कहा की एक कार और भी है जो खराब है उसे देख लेना शायद ठीक हो जाए कुछ देर बाद ही वह साथ में आ गया था कोहरा बहुत ज्यादा बढ़ गया था कम होने की बजाए वह बहुत ज्यादा हो गया था हमे भी समय से निकलना था मगर मदद करके जाता तो बहुत अच्छा होता, वह कार ठीक करने वाला साथ में आ गया था, वह भी इंतज़ार कर रही थी तभी कार ठीक करने वाला देखा और कुछ समय बाद ही कार को ठीक कर दिया था  

दोस्त से मुलाकात :-

अब उसकी कार ठीक हो गयी थी उसे अच्छा लग रहा था उसने कहा की आपने मेरी बहुत मदद की थी अगर आप यहां पर नहीं होते तो वह कार ठीक करने वाला मुझे शायद नहीं मिलता है अगर आपको कही पर जाना है तो में आपको छोड़ सकती हू, शायद वह मेरी भी मदद कर रही थी उसने हमे घर पर छोड़ दिया था, उसके बाद वह चली गयी थी, शायद वह उसके बाद मुझे नहीं मिली थी, उस कोहरे की वजह से एक दोस्त से मुलाकात हुई थी भले ही यह मुलाकात कुछ समय के लिए हुई थी

कभी भी मुलाक़ात नहीं हुई :-

मगर वह साथ बहुत अच्छा था यह सब उस कोहरे की वजह से ही हुआ था मगर यह साथ कुछ समय का था लेकिन वह यादे आज भी यादे ही रह गयी है फिर कभी भी मुलाक़ात नहीं हुई थी कुछ यादे थोड़े समय के लिए ही होती है, Good stories in hindi with moral, stories in hindi, कोहरे के पार हिंदी कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है

Read More Hindi Story :-

अच्छा इंसान मोरल कहानी

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

समय पर समझे हिंदी कहानी

जीवन की सच्ची बातें कहानी

अच्छे काम की सीख कहानी

जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी

दो आदमी की छोटी कहानी

पता नहीं कौन था कहानी

दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी

दो नयी कहानी

एक सच्ची मदद की कहानी

एक बस का इंतज़ार कहानी

समय महान है कहानी

अकेलापन कहानी

मुझे क्या करना चाहिए 

हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी

हीरा है या पत्थर कहानी

सच्ची पूजा का असर कहानी

चिंता न करे एक कहानी

चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

वह सच में चला गया कहानी

सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

घर-घर की बातें हिंदी कहानी

जीवन की परेशानियां

दोस्ती की नयी कहानी

बुराई से दूरी अच्छी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

error: Content is protected !!