Good story in hindi
Good story in hindi, एक परिवार में दो बूढ़ा-बुढ़िया रहते थे उनके पास एक सेवक काम करता था सेवक उनके सभी काम करता था जैसा कि हमें दिखाई देता है कि वह एक सेवक है उसका नाम भी सेवक ही था सेवक का स्वभाव बहुत ही अच्छा था वह हर एक आदमी को बहुत ही अच्छा लगता था क्योंकि इसके काम करने का तरीका तरीका बहुत ही अच्छा था
एक सेवक की हिंदी कहानी :- Good story in hindi
वह हर काम को बहुत ही सफाई से करता था दोनों बूढ़ा और बुढ़िया बहुत ही खुश है क्योंकि सेवक उनके सभी काम करता था और बिल्कुल भी मना नहीं करता था सेवक को कुछ ज्यादा धन नहीं देते थे लेकिन अपने पास खाना खिलाते थे सेवक उन्हीं के पास रहता था और वहीं पर ही सोता था 1 दिन की बात है कि दो चोर उनके घर में आ गए सेवक की आंखें खुली और उसे लगा कि हमारे छत पर कोई है जो आवाज कर रहा है
साफ साफ सुनाई दे :-
दोनों बूढ़ा और बुढ़िया सोए हुए थे क्योंकि वह अपनी उम्र की वजह से ज्यादा देर तक नहीं जाग पाते थे सेवक को नींद नहीं आ रही थी इसलिए उसे साफ साफ सुनाई दे रहा था कि 2 लोगों पर छत पर बातें करें जब सेवक ने उनकी बातें सुनी तो सेवक को समझ में आ गया था कि वह चोर है जो चोरी करने आए हैं सेवक यह जानता था कि वह अपने मालिक को अगर उठाएगा तो भी उसे कोई फायदा नहीं होने वाला
इसलिए उसे ही उन्हें पकड़ना था जैसे ही दोनों चोर अंदर आए सेवक उन पर हमला करने लगा उसे यह नहीं पता था कि वह कितने लोग हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं उन्होंने सेवक को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया सेवक की आवाज मालिक ने सुनी तो जाग उठे और बहुत से लोग आवाज सुनकर घर के बाहर आकर खड़े हो गए थे क्योंकि रात का समय था और हर हल्की भी आवाज बहुत ज्यादा लगती थी जब चोरों को लगा कि अब तो हमारा बचना बहुत मुश्किल है
मालिक की जान बचाई :-
Good story in hindi | Hindi kahani, क्योंकि लोग बाहर आकर खड़े हो गए हैं तभी सेवक ने उन्हे पकड़ लिया और बाहर की ओर धक्का दिया सभी लोगों ने चोरों को पकड़ लिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया और सभी लोगों ने उन्हें पीटते हुए भगा दिया इस तरह एक सेवक ने अपने मालिक की जान बचाई मालिक जानता है कि सेवक बहुत ही अच्छा इंसान है सेवक उनके लिए कुछ भी कर सकता है ऐसे ही अगर हमें किसी की सेवा करनी है तो उसे पूरे मन से करनी चाहिए अधूरे मन से की गई सेवा का फल कभी प्राप्त नहीं होता इसलिए हमेशा सच्चे मन से सेवा करनी चाहिए.
सेवक और सोने की घड़ी हिंदी कहानी
एक बूढ़ा आदमी अपने घर में अकेला रहता था उसे एक सेवक की तलाश थी लेकिन वह चाहता था कि वह सेवक जो कि उसका काम करेगा उसे बहुत ही ईमानदार होना चाहिए क्योंकि अगर वह ईमानदार नहीं होगा तो उसे नुकसान हो सकता है इसलिए वह बूढ़ा आदमी हमेशा सेवक के लिए खोज कर रहा था
लेकिन उसे अभी तक भी एक अच्छा सेवक नहीं मिला था तभी उसका एक दोस्त आता वह कहता है कि मैं एक सेवक लाया हूं जो कि तुम्हारे लिए बहुत अच्छा हो सकता है यह बहुत ही ईमानदार है बूढ़े आदमी ने उसे अपने काम पर रख लिया लेकिन बूढ़े आदमी को हमेशा ही उस पर शक हुआ करता था कि कहीं वह मेरा नुकसान ना कर दे इसलिए वह 1 दिन उस सेवक को देख रहा था
सोने की घड़ी :-
वह आदमी उसका काम तो बहुत अच्छा बता रहा था लेकिन उसे लगता था कि शायद यह मेरे लिए ठीक साबित नहीं होगा इसलिए उस सेवक को देखने के लिए एक दिन एक काम करता है वह वह अपनी सोने की घड़ी को टेबल पर रख देता है जिसकी वजह से शायद सेवक उसकी चोरी करेगा और वह उसे पकड़ लेगा लेकिन सेवक उस घड़ी को देखता है और टेबल की सफाई करके फिर से वापस रख देता है
लेकिन बूढ़ा आदमी उस घड़ी को उठाता नहीं है उसके बाद वह बूढ़ा आदमी बाजार चला जाता है जब वह बूढ़ा आदमी अपने घर वापस आता है तो उस टेबल की ओर देखता है और उस टेबल पर वह खड़ी नहीं होती वह सेवक को बुलाता है और कहता है कि तुमने मेरी घड़ी कहां रखी है मुझे लगता है तुमने मेरी घड़ी को चोरी किया है यह सुनकर सेवक को बहुत दुख होता है और वह कहता है कि मैं यहां पर काम नहीं कर सकता
वह बहुत कीमती थी :-
क्योंकि आप मुझ पर शक कर रहे हैं वह सेवक अंदर जाता है और अलमारी में से घड़ी को निकालकर बूढ़े आदमी को देता है और कहता है कि मैंने वह घड़ी अंदर रखती थी क्योंकि वह बहुत कीमती थी और शायद उस घड़ी को बाहर रखना ठीक नहीं होता यह सुनकर बूढ़े आदमी को दुख होता है और कहता है कि मैंने तुम पर शक किया मुझे माफ कर दीजिए
उस दिन के बाद सेवक पर कभी भी शक नहीं करता है और इस तरह उसे एक अच्छा सेवक मिल गया था जीवन में हमें कभी भी धोखा नहीं खाना चाहिए इसलिए सोच समझकर ही फैसले लेने चाहिए अगर हमें लगता है कि वह व्यक्ति विश्वास के योग्य है तो हमें उसे बार-बार परखने की जरूरत नहीं पड़ती है अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-