Hathi ki kahani and short story in hindi | एक हाथी की कहानी

Author:

Hathi ki kahani and short story in hindi

Hathi ki kahani and short story in hindi, यह मेरा हाथी है, मुझे यह पसंद है क्योकि यह मेरे पास बहुत अधिक समय से है मगर आप इसे जंगल में छोड़ना क्यों चाहते है जबकि यह अभी बहुत छोटा है वह लड़का अपने पिताजी की बात नहीं मान रहा था क्योकि उसे यही लगता था की वह Hathi बहुत समय से उसके पास है but पिताजी का कहना भी ठीक है क्योकि अब यह Hathi बड़ा हो रहा है इसकी जगह जंगल में है क्योकि यह जंगल में ही जीने के तरिके खोजते है लड़के को अच्छा नहीं लग रहा था वह अपने हाथी को कही जाने नहीं देगा,

एक हाथी की कहानी :- Hathi ki kahani and short story in hindi

Hathi ki kahani
Hathi ki kahani

But कुछ समय बाद ही उसके पिताजी जंगल की और बढ़ते है वह Hathi भी उन्ही के साथ में जाता है जंगल का रास्ता उनके गांव से बहुत दुरी पर है उन्हें चलते रहना होगा लड़के के मन में बहुत सवाल चल रहे थे because वह अपन Hathi जंगल में नहीं छोड़ना चाहता था उसके पिताजी समझाते है की यह ठीक नहीं है अगर हम घर पर हाथी को रखते है तो वह उसके लिए बहुत छोटी जगह होगी मुझे पता है की तुम्हे अच्छा नहीं लग रहा है but यह सही है because जंगल ही इनकी जगह है यही पर यह रहते है

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

वह लड़का अपने पिताजी की बात समझ गया था but उसका मन नहीं था उसके साथ Hathi ने बहुत वक़्त बिताया था वह अपने hathi को छोड़ नहीं सकता था मगर अब कुछ नहीं किया जा सकता था because पिताजी उसकी बात नहीं मान सकते है कुछ समय बाद ही वह तीनो जंगल में पहुंच जाते है तभी पिताजी कहते है की यह हाथी जब बहुत छोटा था तब में इसे यही से लकर आया था तुम्हे पता नहीं है but तुम बहुत छोटे थे मेने सोचा था की इस Hathi का परिवार मिल जाये but मुझे कोई नहीं मिला था

प्रिंसेस की कहानी

इसलिए में इस Hathi को लकर आया था अब यह बड़ा हो गया है शायद इसका भी परिवार मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा तुम्हे यह छोटा लगता है but यह अब इतना बड़ा हो गया है की जंगल में आराम से रह सकता है तुम्हे बात समझनी चाहिए अपने पिताजी की बात वह समझ गया था वह Hathi को अब छोड़ सकता है because वह समझ गया था की उसका भी परिवार Hathi को ढूढ रहा होगा हाथी उन्हें देखता है और आगे बढ़ता है वह उसे देखते ही रहते है कुछ समय बाद एक बहुत बड़ा हाथी सामने से आता है

प्यासे कौआ की नयी कहानी

Hathi ki kahani and short story in hindi, यह कौन है but दोनों ही समझ गए थे की यह उसका परिवार है आखिर उसे अपना परिवार मिल गया था अब वह इस जंगल में अकेला नहीं था अब वह दोनों साथ में आगे बढ़ रहे थे हाथी आगे बढ़ता हुआ जा रहा था अब वह नज़र नहीं आ रहा था क्योकि वह काफी दूर चला गया था लड़का अब बहुत खुश था because वह अपने पिताजी के साथ घर की और जा रहा था दोनों खुश नज़र आ रहे थे अगर आपको यह Hathi ki kahani and short story in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे  

हाथी और चिड़िया की हिंदी कहानी :- Hathi ki kahani and short story in hindi

वह चिड़िया एक पेड़ पर बैठी थी. उस चिड़िया की यह आदत थी. वह हमेशा ही दुसरो को नसीयत देती थी. मगर उन लोगो को नसीयत देने से कोई फायदा नहीं होता है. जोकि समझते नहीं है. एक दिन उस पेड़ के पास एक हाथी आता है. वह पेड़ के पास खड़ा हो जाता है. उस पेड़ के डाली को पकड़ता है. उसके बाद उस चिड़िया पर नज़र जाती है. वह चिड़िया कहती है.

सात परियों की कहानी

तुम बहुत बड़े विशाल जानवर हो. मगर मुझे लगता है. तुम्हे समझ नहीं है. तुम इस पेड़ के पास आ गए हो. उसके बाद तुम इस पेड़ को हिला रहे हो. जबकि इसकी जरूरत नहीं है. तुम बड़े तो हो गए हो. मगर बड़े होने का कोई गुण नहीं है. यह सुनकर वह हाथी बहुत गुस्सा हो जाता है. क्योकि वह उस चिड़िया की नसीयत पर ध्यान नहीं देना चाहता है. वह उस चिड़िया से कहता है की अगर तुमने मुझे और कुछ कहा तो अच्छा नहीं होगा. मगर चिड़िया को पता नहीं क्या था. वह उसे भाषण देने लगती है. अब हाथी को बहुत गुस्सा आता है.

एक अच्छी मदद की कहानी

Hathi ki kahani and short story in hindi, वह उस पेड़ को ही गिरा देता है. उसके बाद उस चिड़िया का घोसला भी टूट जाता है. वह चिड़िया अब समझ गयी थी. हमे उसे समझाना नहीं चाहिए जोकि समझना नहीं चाहता है. जीवन में एक बात याद रखनी चाहिए की हमे उसे ही नसीयत देनी चाहिए जोकि समझना चाहता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

तितली की एक नयी कहानी

मुर्गी की नयी कहानी 

मोटू और पतलू की कहानी 

चूहे और राजा की कहानी 

राजा का वादा एक कहानी

जादुई मछली की एक नयी कहानी

बीरबल और सेनापति की कहानी

जादुई टिफ़िन की नयी हिंदी कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी 

जादुई नहर की कहानी

राजा और एक आदमी की कहानी 

जादुई चक्की की नई कहानी

बकरी की नयी हिंदी कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा के उपहार की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

new princess story in hindi

error: Content is protected !!