hindi bal kahani
आप यहां पर राजा के महल की कहानी भाग-2 (hindi bal kahani) पढ़ रहे है इस कहानी में छोटा राजकुमार अपने महल को वापिस ले लेता है अगर आपने अभी तक इस कहानी का पहला भाग नहीं पढ़ा है तो आप इसे पढ़ सकते है,
राजा के महल की कहानी भाग-2 : hindi bal kahani
राजा के महल की कहानी के बारे में हम यहां पर बता देते है (Read More-राजा के महल की कहानी भाग-1) जिससे आपको यह भाग समझ में आ सकता है राजा के महल पर अचनक ही हमला हो जाता है दूसरा राजा इस महल पर कब्जा कर लेता है और राजा को बंदी बना लेता है और अपनी कैद पर रखता है रानी अपने छोटे राजकुमार को लेकर महल से चली जाती है और उसे एक गांव का आदमी अपने यहां पर रहने के लिए आग्रह करता है छोटा राजकुमार धीरे-धीरे बड़ा हो जाता है, और वह राजकुमारी से शादी करने के लिए कहता है
जब यह बात माँ को पता चलती है तो वह छोटे राजकुमार को सब कुछ बता देती है और कहती है की तुम्हारे पिताजी अभी भी इस महल में कैद है तुम्हे उन्हें बचाना होगा, उसके बाद राजा उस छोटे राजकुमार के आगे एक प्रस्ताव रखता है की अगर तुम ऐसा काम करते हो जो तारीफ के काबिल हो तो तुम्हारा विवाह राजकुमारी के साथ हो सकता है अगर ऐसा नहीं है तो विवाह नहीं होगा, छोटा राजकुमार को एक योजना समझ में आती है जिससे वह अपने पिताजी को भी बचा सकता है
Read More-ऐसा क्यों हुआ हिंदी कहानी
इस तरह वह राजा के महल में जाता है और अब कहानी का अगला भाग दो पढ़ते है, छोटा राजकुमार बहुत ही सावधानी से महल में पहुंच जाता है उसे महल में राजकुमारी देख लेती है और कहती है तुम्हे एक बहादूरी का काम करना होगा तभी हमारा विवाह हो पायेगा, अब राजकुमार महल के अंदर जाता है और सभी जगह देखता है उसे एक कैद खाना नज़र आता है लेकिन वहा पर बहुत से सैनिक होते है वह एक सैनिक की पोशाक को पहन लेता है, जब वह सैनिक की पोशाक पहनकर कैद खाने में जाता है तो उस पर कोई शक नहीं जाता है,
वह सभी जगह पर जाता है उसे कही पर भी उसके पिताजी नज़र नहीं आते है मगर वह किस जगह पर जा सकते है, उन्हें यही होना चाहिए था तभी उसकी नज़र एक बूढ़े आदमी पर गयी थी वह चुप-चाप बैठा था छोटे राजकुमार ने पूछा की बाबा यहां पर हमारे राजा कहा पर है तो उस बूढ़े आदमी ने उसकी और देखा और कहा की तुम कौन हो जो महराज के बारे में पूछ रहे हो, तभी छोटे राजकुमार ने बताया की में उनका पुत्र हु और वह बूढ़ा आदमी बहुत खुश हुआ था,
Read More-अपने भाग्य का फल कहानी
उस बूढ़े आदमी ने बताया की इन्होने ने हमारे राजा को दूसरे कैद खाने में बंद कर रखा है और में राजा का महामंत्री हु मुझे भी इन्होने यहां पर कैद कर लिया था अब मुश्किल और ज्यादा बढ़ गयी थी क्योकि दूसरी कैद कहा पर यह भी छोटे राजकुमार को नहीं पता थी, महामंत्री ने बताया की वह कैद राजा के सिंघासन के नीचे बनी है और उसका दरवाजा नहीं है राजा की गद्दी को हटाकर ही उस जगह पर जाया जा सकता है इसलिए कोई भी वहा पर नहीं पूछ सकता था तुम्हे अगर वहा पर जाना है तो उसी रस्ते से जाना होगा
Read More-मोबाइल की हिंदी कहानी
अब छोटे राजकुमार को पता चल चुका था की उसके पिताजी कहा पर है जब रात हुई तो सभी लोग सो रहे थे तभी छोटा राजकुमार उस जगह पहुचा और उस गद्दी को हटाया तो वहा से एक गुप्त रास्ता जाता था उसे उसी रस्ते से नीचे जाना था तभी वहा पर एक कैद थी जिसमे एक बहुत बूढ़ा इंसान बंद था यही उसके पिताजी है वह अपने पिताजी को पहचान गया था उसने उनकी कैद का ताला खोला और अंदर गया तो वह बूढ़ा आदमी उठा और गौर से देखने लगा था
Read More-बरसात की रात का डर एक कहानी
राजा ने पूछा की तुम कौन हो तभी छोटे राजकुमार ने बताया की में आपका पुत्र हु, राजा ने अपने पुत्र को देखा तो बहुत खुश हो गए थे उन्हें तो ऐसा लग रहा था की इस जीवन में कभी मुलाकात नहीं होगी तभी छोटे राजकुमार ने अपने पिताजी को साथ में लिया और बहार जाने का रास्ता खोजने लगा था क्योकि उन्हें बचकर निकलना था तभी वह दोनों राजकुमारी के पास गए और छोटे राजकुमार ने कहा की हमे यहां से चलना होगा,
राजकुमारी ने पूछा की यह आदमी कौन है तभी छोटे राजकुमार ने बताया की यह मेरे पिताजी है और इन्हे यहां पर बहुत साल से कैद कर रखा था राजकुमारी और वह दोनों वेशभूषा बदलकर महल से जा चुके थे, जब छोटा राजकुमार घर गया तो उसकी माँ ने पूछा की तुम्हारे पिताजी कहा है तो पिताजी पीछे से आ रहे थे जब उसकी माँ का पता चला तो वह बहुत खुश हो गयी थी अब सभी लोग फिर से एक साथ हो गए थे अब राजा का हारना तय था छोटे राजकुमार और उसके पिताजी रात को ही अपने मित्र के पास पहुंचे और अपना राज्य वापिस करने के लिए योजना बनाई थी,
अगली सुबह ही राजा को पता चला की राजकुमारी वहा पर नहीं है और उसके बाद एक सैनिक आया और उसने बताया की इस राज्य के दूसरे राजा को कोई कैद से छुड़ाकर ले गया है, राजा ने बहुत सोचा और उन्हें कुछ-कुछ समझ आने लगा था अगर वह लड़का कोई बहादुरी का काम करना भी चाह रहा था तो उसने राजा को क्यों छुड़ाया और राजकुमारी भी यहां पर नहीं है, तभी एक पत्र लिखा हुआ मिला जिसमे लिखा था की यह राज्य राजा को वापिस कर दो,
उधर राजा ने अपने मित्र के साथ मिलकर राज्य पर आक्रमण कर दिया था और राजा की हार हुई थी पुराने राजा फिर से राजा बन गए थे, राजा अपनी हार से बहुत दुखी था इसलिए वह राजकुमारी को वापिस लेकर जाना चाहता था मगर पुराने राजा ने अपने पुत्र के साथ उसका विवाह तय कर दिया था और उस राजा को भी माफ़ कर दिया था क्योकि यह अब रिश्तेदारी की बात बन चुकी थी, इस तरफ छोटे राजकुमार को राजा बना दिया गया था और प्रजा में एक बार फिर से सुख शान्ति थी
Read More-राजा के महल की कहानी भाग-1
अगर आपको यह राजा के महल की कहानी भाग दो पसंद (hindi bal kahani) आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक
Read More- रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो
Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन
Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार
Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच