Hindi kahani
Hindi kahani, यह कहानी राजा और राजकुमार की है राजा यही चाहता है की राजकुमार कही भी नहीं जाए वह हमेशा महल में रहे यह कहानी आपको पसंद आएगी, राजा अपने राजकुमार को बहुत प्यार करता था वह नहीं चाहता था की उसे कभी भी कोई परेशानी हो, इसलिए राजा ने कभी भी राजकुमार को बहार की दुनिया में नहीं जाने दिया था,
राजा और राजकुमार की कहानी :- Hindi kahani
उसे तो यही लगता था की अगर वह बहार जाएगा, तो वह बहुत परेशान हो सकता है, राजा को हमेशा यही चिंता लगी रहती थी इसलिए वह कभी भी राजकुमार को बहार नहीं भेजते थे, जब राजा कही बहार जाते थे तो वह उनकी सुरक्षा हमेशा करके जाया करते थे, मगर यह सब हर रोज कैसे हो पाता, एक दिन राजा को किसी काम से भरा जाना पड़ा था,
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
वह राजा के बारे में सभी को बताकर गए थे
यहां तक की रानी को भी इस बात का पता था की राजा को कही भी बहार नहीं देना चाहिए
मगर राजकुमार अपनी माता के पास आये और पूछने लगे की बहार ऐसा क्या है
जो मुझे जाने नहीं दिया जाता है
रानी ने बताया की तुम बहुत अच्छे बेटे हो
इसलिए कोई भी तुम्हे परेशान नहीं देखना चाहता है,
इसलिए राजा यह नहीं चाहते है की तुम बहार जाओ,
मगर राजकुमार कहने लगे की आप मेरी समस्या क्यों नहीं समझ सकती हो,
में बहार जाना चाहता हु,
अभी पिताजी भी यहां पर नहीं है आप ही कुछ कर सकती है मगर यह बात माता जानती है की जब यह बात पता चली तो राजा बहुत नाराज हो जाएंगे, क्योकि यहां पर कोई भी बता सकता है इसलिए बहार जाने के बारे में सोचना भी गलत ही होगा, इसलिए ऐसा करना भी नहीं है तुम अपने कमरे में जाओ, और आराम करो राजा कल आ जाएंगे उन्ही से पूछना मगर राजकुमार को तो बहार जाना था इसलिए वह बहार चले गए थे, अपने कमरे में से ही पीछे की और महल से उतारकर बाजार में घूम रहे थे, उन्हें बहुत से लोग पहचान सकते है, इसलिए वह छुपकर ही चल रहे थे,
बीरबल की सेवा हिंदी कहानी
भले ही वह पहली बार बहार आये थे मगर उन्हें सभी ने महल में देखा था, वह बाजार को देखकर बहुत खुश थे क्योकि ऐसा उन्होंने पहले कभी भी नहीं देखा था, उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था उसी बाजार में एक लड़की से मुलाकात हुई थी राजकुमार उन्ही से बात कर रहे थे उन्हें वह पासन भी आ गयी थी उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा वह उन्हें के साथ बैठे थे और उनसे शादी करने का विचार कर लिया था यह बात राजकुमार भी जानते थे की अगर यह सब कुछ राजा को पता चल गया तो अच्छा नहीं होगा,
इसलिए उन्होंने ने विचार किया की हम शादी कर लेते है उसके बाद हम महल में जायँगे राजकुमार ने शादी कर ली थी उसके बाद महल की और जा रहे थे उधर महल में उनकी खोज हो रही थी जा राजकुमार को देखा तो सभी लोगो को अब शान्ति मिली थी क्योकि अगर राजा को पता चल जाता तो बहुत बुरा हो सकता था मगर यह लड़की कौन है माता ने पूछा तो पता चला की वह उस लड़की से शादी करके आये है, यह बात तो और भी ज्यादा खराब थी, पहले राजा यही पूछेंगे की यह सब कैसे हुआ था,
शिष्य और गुरु की कहानी
अगले दिन राजा आये उन्होंने ने यही पूछा और कहा की तुम्हे राजकुमार का ध्यान भी नहीं रखा जाता है आज में यहां नहीं था इसलिए यह सब हो गया था इसलिए कही पर भी जानने के बारे में सोचता था अब यह काम राजकुमार ने कर दिया है वह राजकुमार से बहुत प्यार करते थे इसलिए यह गलती माफ़ कर दी थी, मगर साथ ही यह भी सोच रहे थे की अगर में राजकुमार को महल में न रखता तो शायद यह सब नहीं होता, क्योकि राजकुमर ने बहार किं दुनिया नहीं देखी थी, राजा और राजकुमार की कहानी, hindi kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है,
बंदर राजकुमार की कहानी :- Hindi kahani
राजकुमार को बहुत घमंड था. उसे लगता था. उससे अधिक ज्ञानी और बलवान कोई नहीं है. इसलिए वह अपने घमंड में रहता था. मगर वह राजकुमार नहीं जानता था. घमंड कभी भी दूर हो सकता है. एक दिन की बात है. वह राजकुमार शिकार पर जा रहा था. तभी उसे एक शिकार नज़र आता है. वह राजकुमार उसका पीछा करता है. मगर वह शिकार भाग जाता है. लेकिन राजकुमार अपना तीर चला देता है. जोकि एक साधु बाबा को लगता है.
वक़्त की हिंदी कहानी
वह साधु बाबा बहुत तेज आवाज करते है. यह आवाज सुनकर वह राजकुमार भागकर उस तरफ जाता है. वह देखता है की तीर साधु को लग गया है. मगर उस राजकुमार को बहुत घमंड था. उसे लगता था. उससे बड़ा कोई नहीं है. वह साधु से कहता है की तुम्हे यहां पर तपस्या नहीं करनी चाहिए थी. अब इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. यह सुनकर वह साधु कहता है तुम जानवर का शिकार करते हो. यह सब कुछ अपनी ख़ुशी के लिए करते हो. जबकि यह ठीक नहीं है. तुम्हारे अंदर बहुत घमंड है. इसलिए तुम्हे श्राप दिया जाता है. जिससे तुम जानवर की तकलीफ को समझ पाओ.
भविष्य आपके हाथ में कहानी
hindi kahani, वह राजकुमार बंदर बन जाता है. साधु का श्राप राजकुमार के लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाता है. अब राजकुमार को समझ आएगा की किसी जानवर को मारना कितना दुखदायी हो सकता है. उसके बाद वह राजकुमार अपने महल में जाता जरूर है. मगर सैनिक उसे बंदर समझकर भगा देते है. अब राजकुमार को सब कुछ समझ आता है. मगर कोई फायदा नहीं होता है. क्योकि अब वह कुछ नहीं कर सकता है. जब तक यह श्राप का असर खत्म नहीं होता है. तब तक उसे इसी रूप में रहना होगा. इसलिए कहते है की कभी घमंड नहीं करना चाहिए.
Read More Hindi Story :-