Hindi kahani
Hindi kahani, वह सभी जिस जगह के लिए निकले थे, वह उस जगह नहीं पहुंच पाए थे, मगर उनका समय वही पर रुका हुआ था, ऐसा क्यों हो रहा था, वह नहीं जानते थे, उनके साथ कुछ अजीब हो रहा था, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
समय बदल नहीं रहा है भूत कहानी : Hindi kahani
यह रास्ता बहुत बड़ा लग रहा था, क्योकि बहुत देर से लगातार चले जा रहे थे, पता नहीं कब हम पहुंचेंगे, मगर जब हम चले थे तब भी वही वक़्त हो रहा था, और बहुत समय बाद भी वही वक़्त है, यह कैसे हो सकता है, सभी ने फिर यही कहा की वक़्त तो बदला गया है मगर शायद यह घडी ठीक नहीं चल रही है, लेकिन ऐसा नहीं लगा रहा था घड़ी खराब नहीं थी, मगर कोई भी नहीं मान रहा था, लेकिन हो भी सकता था कुछ कह भी नहीं सकते है,
मैं यहां हू हिंदी कहानी
उन्हें लग तो रहा था की समय बढ़ रहा है मगर ऐसा नहीं था जब वह घर से निकले थे तो उस वक़्त दस बजे थे जबकि घड़ी दस ही बजा रही थी मगर जब रात आधी हो रही है तब भी घड़ी में दस बजे है यह ऐसा नहीं है की अभी दस बजे है और बाद में भी दस ही बजे है, जबकि सभी घड़ी में दस ही बजे है यह बात अजीब तो लग रही थी, सभी बैठे हुए यही सोच रहे थे की हम पहुंच क्यों नहीं रहे है जबकि हमे अभी तक आधे रस्ते तक चले जाना चाहिए था,
एक तो रात को कहि भी जाना नहीं चाहिए मगर जब सभी जाने का मन बना चुके थे
तो अब डरने की क्या बात है हम सभी सुबह तक घर पहुंच जायँगे
ऐसा उन्हें लगता था मगर ऐसा नहीं था, वह बहुत बार कोषसिंह कर चुके थे
मगर वह सभी वही पर थे अब उन्हें यह यकीन हो गया था
क्योकि उनका समय भी लग रहा था और वह कही भी नहीं जा पा रहा है,
यह कैसे हो सकता है कुछ पता नहीं चल रहा था सभी कार में बैठे थे,
सभी का ध्यान उसी समय पर था ऐसा नहीं हो सकता था,
अब क्या करे भूत कहानी
हमे नहीं पता चल रहा है की हमारे साथ क्या हो रहा है यह जगह कौन सी है यहां कुछ तो है जो समझ नहीं आ रहा है सबसे बड़ी अजीब बात यह है की यहां पर कोई भी साधन नहीं दिखाई दे रहा है या पर कोई वहां भी नहीं आता है यह कैसे हो सकता है जबकि यह तो आम रास्ता है यह पर कुछ तो वहां होने चाहिए थे, मगर ऐसा नहीं था यहां पर कोई भी वहां नहीं है और हमारा समय तो ऐसा लग रहा है की यहां पर रुक गया है
हमे कुछ भी नहीं सोचना है अब हमे वापिस चलना चाहिए, हमे पता नहीं है की यहां पर क्या हो रहा है हमे तो यहां से जाना ही होगा नहीं तो कुछ भी गलत हो सकता है ऐसा सोचकर सभी लोग वापिस जाने लगे थे वह नहीं जानते थे की क्या हुआ है मगर अब उन्हें वापिस चलने में ही भलाई थी वह घर की और चल रहे थे फिर अचनाक ही क्या होता है की वह घर पहुंच जाते है मगर अब समय सुबह का हो चूका है यह क्या हो रहा था समझ से बाहर था मगर वह घर पहुंच चुके थे यह बात आज भी उन्हें डराती है
पता नहीं कौन था कहानी
क्योकि वह समय कुछ और था और उन्हें डर भी लग रहा था, वह उस रस्ते से बहुत बार गए थे मगर ऐसा नहीं हुआ था जब उनके साथ ऐसा हुआ तो उन्हें ऐसा भी लग रहा था की कुछ इस दुनिया में अजीब है जिसका पता श्यादा ही कोई लगा सकता है मगर जो उनके साथ हुआ था वह कोई आसान नहीं था वह डर आज भी उन्हें है, जबकि ऐसा उनके साथ फिर कभी भी नहीं हुआ था. समय बदल नहीं रहा है, hindi kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
भूत की घड़ी हिंदी कहानी :- hindi kahani
जब उस आदमी को एक घड़ी मिलती है. वह उसे अपने जेब में रख लेता है. उसके बाद सोचता है की यह घड़ी मुझे मिल गयी है. अभी तो रात का समय हो रहा है. कल सुबह होते ही बाजार जाकर इसे बेच सकता हु. इसलिए वह घड़ी को अपने जेब में ही रहने देता है. मगर रात के समय में उसे लगता है की कोई घर में चल रहा है. उसे बहुत डर लगता है.
भूत प्रेत की कहानी
क्योकि उसे समझ नहीं आ रहा था. मेरे घर में कौन आ गया है. क्योकि में यहां पर अकेला ही रहता हु. वह देखता है की कोई परछाई चल रही है. अब उसे लगता है. यह घड़ी ही मेरे लिए समस्या बन गयी है. क्योकि आज में इस घड़ी को लेकर आया हु. तभी से यह मुझे नज़र आ रही है. अब में इस घड़ी को घर में नहीं रखने वाला हु. वह उस समय उठ जाता है. जब उसे वह परछाई नज़र नहीं आती है. वह घर से बाहर जाता है. उस घड़ी को दूर फेंकने के लिए चला जाता है. मगर उसे नहीं पता था.
रात की आवाज का डर कहानी
hindi kahani, वह परछाई उसका पीछा कर रही है. जब वह अचानक ही गिर जाता है. तब उसे समझ आता है. कोई उसका पीछा कर रहा है. वह घड़ी को वही पर गिरा देता है. उसके बाद घर आता है. क्योकि आज वह बहुत बड़ी समस्या में आ गया था. यह कहानी हमे सिर्फ यह कहती है. जीवन में हमे घर पर किसी और की वस्तु नहीं लाने चाहिए. क्योकि कोई नहीं जानता है. वह हमारे लिए कब समस्या बन जाये.
Read More Ghost Story Hindi :-