Hindi kahani online
Hindi kahani online, यह कहानी राजा के उत्सव की है, क्योकि राजा का जन्मदिन है, मगर इसे खराब करने के लिए एक आदमी आता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी, राजा अपने महल में आये थे, मगर उन्हें आज कुछ बदला हुआ नज़र आ रहा था,
राजा और उत्सव की कहानी :- Hindi kahani online
महल भी बहुत अच्छा नज़र आ रहा था, राजा ने कहा की आज ऐसा क्या है, जिसके कारण महल बहुत सजा हुआ है, दरबारी भी आ चुके थे, मगर राजा को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था, तभी एक दरबारी उठा और उसने कहा की महाराज आज आपका जन्म दिन है, आप भूल गए थे, राजा को अब समझ आ गया था की उनका आज जन्मदिन है, तभी राजा ने कहा की आज और भी कुछ इंतज़ाम किया है,
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
सभी ने कहा की महाराज आज और भी इंतज़ाम किये गए है, आपके जन्मदिन पर सभी लोगो को दावत भी दी गयी है, उसके बाद राजा ने जन्मदिन के अपने उत्सव को देखने के लिए नगर में गए थे, जिससे अभी को राजा देख सके, उनके सभी उत्सव अच्छे से मनाये जा रहे है या नहीं, राजा नगर में पहुंच गए थे, नगर में सभी इंतज़ाम पुरे हो चुके थे, राजा ने सभी से कहा की आज हमारा जन्मदिन है आपको पता है, इसलिए यह उत्सव मनाया जा रहा है आपको बहुत से उपहार भी दिए जाएंगे, सभी लोग बहुत खुश हो गए थे,
कुछ पल में सब बदल गया कहानी
मगर इसी बीच में कोई दूसरे राज्य से भी आ गया था जो इस उत्सव को खराब करना चाहता था, मगर राजा को इस बात का पता नहीं था, वह भी इस उत्सव में आ चूका था वह यही योजना बना रहा था जिससे यह उत्सव खराब हो जाये, वह सभी जगह घूम रहा था मगर उसे कुछ पता नहीं चल रहा था की क्या किया जाए, तभी उसने सोचा की मुझे यहां पर किसी की मदद लेनी चाहिए, तभी कुछ हो सकता है वह एक आदमी से मिला और कहा की अगर तुम मेरी मदद करते हो तो तुम्हे बहुत सारा इनाम दिया जाएगा, वह खुश हो गया था,
उसने कहा की हमे यहां पर जो भी खाना बन रहा है उसे खराब करना होगा
जिससे तुम्हे बहुत सारा इनाम दिया जाएगा, यह इनाम राजा ही देंगे,
वह आदमी सोचने लगा की, ऐसा क्यों किया जा रहा है
जिससे मुझे इनाम दिया जाये इससे तो राजा का उत्सव भी खराब हो सकता है
वह आदमी कहने लगा की ऐसा करने से तो राजा को अच्छा है लगेगा,
मगर फिर भी राजा इनाम देना चाहते है,
वह आदमी कहने लगा कि अगर तुमने ऐसा किया तो इनाम मिलेगा,
नहीं तो किसी और देखा जाएगा
पता नहीं कौन था कहानी
वह आदमी कहने लगा की ठीक है जैसा आप चाहते है, वैसा ही होगा, उसके बाद वह उसे समझकर चला गया था मगर वह आदमी कुछ समझ गया था की राजा ऐसा कभी भी नहीं कर सकते है वह समझ चुका था की राजा का उत्सव जखऱाब हो जायेगा इसलिए ऐसा करने से पहले यह सब कुछ सेनापति को बता दिया गया था और उस आदमी को पकड़ लिया गया था, वह आदमी बहुत खुश था की राजा का उत्सव खराब नहीं हुआ था और वह भी पकड़ा गया था जिसने ऐसा करने की सोची थी,
राजा ने उस आदमी को इनाम भी दिया था और उत्सव भी बहुत अच्छा मन चूका था, सभी लोग बहुत खुश थे, राजा भी खुश नज़र आ रहे थे, क्योकि उनकी जनता भी राजा की चिंता करती है जिससे वह आदमी पकड़ा गया था जो यहां पर गलत करने आया था, इसलिए हमे ईमानदार होना चाहिए, राजा और उत्सव की कहानी, hindi kahani online अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे,
राजा की शिक्षा हिंदी कहानी :- Hindi kahani online
अभी राजा के पास एक मामला आता है. वह बूढ़ा आदमी कहता है की मुझे घर से निकाल दिया गया है. मेरा बेटा अब मुझे रखें नहीं चाहता है अभी राजा ने बूढ़े आदमी की बात सुन ली थी. वह समझ गए थे. समस्या क्या है. इसलिए राजा ने अगले दिन उसके लड़के को बुलाने का आदेश दिया था. जब बूढ़े का लड़का आता है. वह कहता है की अब में अपने पिता को नहीं रख सकता हु.
विश्वास से सब कुछ होता है
राजा उसकी वजह पूछते है क्योकि वह अपने पिता को रखने से मना कर रहा है. वह लड़का कहता है की पिता अब कुछ नहीं कर पाते है. वह बूढ़े हो गए है. इसलिए में उन्हें साथ में नहीं रखना चाहता था. राजा कहते है की यह कोई समस्या नहीं है. क्योकि तुम्हारा भी एक बेटा है. कल जब वह बड़ा होगा. तो वह भी तुम्हारे बूढ़े होने पर तुम्हे घर से निकाल देगा. उसके बाद तुम किसके पास जाते जो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योकि वह समय निकल सकता है. वह तुम्हे भी देखता होगा. जो तुम आज करते हो.
जीवन की बदलती बातें कहानी
hindi kahani online, उसका असर आगे भी पड़ सकता है. इसलिए ऐसा काम न करो. जिसकी परेशानी आगे तुम्हे भी हो सकती है. वह लड़का अब समझ गया था. वह अपने पिता को साथ में रखने के लिए तैयार हो गया था. इसलिए जीवन में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे आपके जीवन में समस्या आ सकती है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-