जीवन के अच्छे कर्म की कहानी, hindi khania

Author:

hindi khania

जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करते रहिए, जीवन के अच्छे कर्म की कहानी, (hindi khania)  आपको सफलता जरूर मिलेगी, अगर आप लालच को अपनाते है तो कभी सफल नहीं होंगे यह कहानी आपको पसंद आएगी,

जीवन के अच्छे कर्म की कहानी : hindi khania

hindi story.jpg
hindi khania

एक गांव में एक किसान अपनी खेती पर बहुत ज्यादा ध्यान लगाता था उसका मानना था कि अगर मैं अपनी खेती में बहुत मेहनत करता हूं तो इससे मुझे बहुत सारा धन प्राप्त होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा था उसी गांव में एक सेठ रहता था वह सेठ उस किसान से बहुत ही परेशान था क्योंकि वह उसकी बात बिल्कुल भी नहीं मान रहा था

 

इसलिए जब भी किसान की फसल होती थी वह सेठ अपने कुछ जानवरों को उसके खेत में छोड़ देता था जिससे उसकी सारी फसल नष्ट हो जाया करती थी इस तरह किसान बहुत ही परेशान था किसान हमेशा यही सोचा करता था कि मेरी जब भी फसल तैयार होती है जानवर खराब कर देते हैं मेरी किस्मत बहुत खराब है मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं 1 दिन भगवान से यही कह रहा था कि आप मेरी कौन सी परीक्षा ले रहे हैं जिससे मेरा जीवन बहुत ही परेशानी से गुजर रहा है

hindi khania –अच्छी सोच की कहानी

मेरी खेती अच्छी तो होती है लेकिन जब भी मैं उसे काटने जाता हूं मेरी फसल नष्ट हो जाती है इस तरह वह भगवान से कह रहा था तभी शिव भगवान उसी तरफ आ रहे थे उन्होंने किसान को उसी और बहुत ही परेशान लग रहा था इसलिए शिव भगवान अपना रूप बदला और किसान के पास गए जब उस किसान के पास पहुंचे तो पूरी बात पूछी  तो किसान ने कहा कि मैं हर साल फसल तैयार करता हूं

Hindi Khania –सच्चे प्रेम की कहानी

लेकिन जब भी मैं उस फसल को लेने जाता हूं मेरी फसल हमेशा बर्बाद हो चुकी होती है ऐसा क्यों हो रहा है कुछ भी समझ नहीं पा रहा हूं इस तरह भगवान शिव ने उसे एक थैली थी और उसने बहुत सारे सोने के सिक्के रखे हुए थे और कहा कि यह तुम्हारी फसल का जितना नुकसान हुआ है मैं तुम्हें दे रहा हूं और आज के बाद से तुम्हारा कोई भी नुकसान नहीं होगा किसान उसकी ओर देख रहा था भगवान ने कहा कि अब तुम घर जाओ अब से तुम्हारी कोई भी फसल नष्ट हो नहीं होगी जब घर चला गया तो रात के समय सेठ वहां पर आया और अपने जानवर छोड़ने के लिए खेत में जा ही रहा था कि

Hindi Khania-जीवन की सही राह

शिव भगवान वहां पर बाबा बन कर आया और कहने लगे कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर तुम ऐसा करते हो तो जीवन में बहुत सारे कष्ट भोगने पड़ेंगे यह बात सुनकर बहुत ही डर लगने लगा था इसलिए सेठ अपने जानवरों को लेकर वापस चला गया उसके बाद से वहां पर कभी नहीं आया और किसान की फसल कभी भी नष्ट नहीं हुई

Hindi Khania-धन का लालच

किसान को भी कुछ समय बाद समझ में आ गया था कि वह बाबा कोई चमत्कारी बाबा होंगे जिन्होंने मुझे इतना सारा धन दिया है जिससे मेरी परेशानियां दूर हो गई यह बात भी सत्य है कि अगर हमारा मन सच्चा है तो भगवान हमें जरूर प्राप्त होते हैं और अगर हमारे मन में कहीं भी लालच आता है तो वह हमें कभी नहीं मिलेंगे इसलिए जीवन में सच्चे काम करने चाहिए और हमेशा अच्छे काम करने चाहिए.

अगर आपको यह जीवन के अच्छे कर्म की कहानी (hindi khania) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-अपने मन की बात की कहानी

Read More-अकबर बीरबल की कहानी

Read More-अकबर का नया सवाल

Read More-एक अभिमानी की कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-बीरबल की समझदारी

Read More-बहादुरी की कहानी

Read More-मन की कहानी

Read More-सूरज की कहानी

Read More-सच्ची मदद की कहानी

error: Content is protected !!